return to news
  1. ₹1 करोड़ तक की प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री पर स्टैंप ड्यूटी में 1% की छूट, UP सरकार ने महिलाओं को दिया खास तोहफा

पर्सनल फाइनेंस

₹1 करोड़ तक की प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री पर स्टैंप ड्यूटी में 1% की छूट, UP सरकार ने महिलाओं को दिया खास तोहफा

Upstox

2 min read | अपडेटेड July 23, 2025, 08:39 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओं के लिए एक खास तोहफा लेकर आई है। उत्तर प्रदेश में महिलाओं को 1 करोड़ रुपये तक की प्रॉपर्टी खरीदने पर स्टैंप ड्यूटी में 1% तक की छूट मिलेगी। इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है।

घर खरीदना

उत्तर प्रदेश में महिलाओं के लिए घर खरीदना होगा और आसान

उत्तर प्रदेश में एक करोड़ रुपये तक की संपत्ति की रजिस्ट्री (बैनामा) पर महिलाओं को स्टैंप ड्यूटी में 1% की छूट मिलेगी। राज्य मंत्रिमंडल ने मंगलवार को इस प्रस्ताव को मंजूरी दी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लोक भवन में हुई मंत्रिमंडल बैठक में इस प्रस्ताव समेत कुल 37 मसौदों को मंजूरी दी गई। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि अब राज्य में एक करोड़ रुपये तक मूल्य की संपत्ति (जैसे मकान, जमीन आदि) अगर किसी महिला के नाम खरीदी जाती है, तो उस पर स्टैंप ड्यूटी में 1% की छूट मिलेगी। अब तक राज्य में यह छूट केवल 10 लाख रुपये तक की संपत्ति पर ही लागू थी, जिसमें अधिकतम 10 हजार रुपये तक की छूट मिलती थी। अब सरकार ने इस छूट को बढ़ाकर एक करोड़ रुपये तक की संपत्ति पर लागू कर दिया है, जिससे महिलाओं को अधिक लाभ मिलेगा।

कौन-कौन सी हुईं घोषणाएं?

बयान के मुताबिक स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत अब राज्य के युवाओं को स्मार्टफोन की जगह टैबलेट दिए जाएंगे। मंत्रिमंडल ने निर्णय लिया है कि युवाओं को तकनीकी रूप से और अधिक सक्षम बनाने के लिए अब सभी लाभार्थियों को टैबलेट दिए जाएंगे। यह योजना पांच सालों के लिए लागू रहेगी। वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 2,000 करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान किया गया है। मंत्रिमंडल ने चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण को भी मंजूरी दे दी है। यह परियोजना 939.67 करोड़ रुपये की लागत से इंजीनियरिंग, खरीद, निर्माण (ईपीसी) पद्धति से पूरी की जाएगी। कुल 15.172 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेसवे चित्रकूट के भरतकूप से शुरू होकर अहमदगंज गांव तक जाएगा। शुरुआत में इस एक्सप्रेसवे को चार लेन का बनाया जाएगा और भविष्य में इसे छह लेन तक बढ़ाया जा सकेगा। यह वाराणसी-बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ेगा।

तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड (टीटीएल) के सहयोग से राज्य के 121 सरकारी पॉलिटेक्निक संस्थानों में टाटा टेक्नोलॉजी एक्सिलेंस सेंटर की स्थापना कर उनका कायाकल्प करने का फैसला लिया है। इस प्रोजेक्ट की कुल अनुमानित लागत 6,935.86 करोड़ रुपये है, जिसमें 6,034.20 करोड़ रुपये टीटीएल द्वारा वहन किए जाएंगे। इसके अलावा राज्य सरकार बुनियादी ढांचे के विकास और बुनियादी सुविधाओं की स्थापना के लिए 858.11 करोड़ रुपये का एक्स्ट्रा खर्च करेगी। बयान में कहा गया है कि पहले चरण में 45 पॉलिटेक्निक संस्थानों का उन्नयन किया जाएगा।

भाषा इनपुट के साथ
ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।