return to news
  1. ICICI Bank ने वापस लिया मिनिमम बैलेंस से जुड़ा फैसला, 50000 रुपये नहीं, अब सिर्फ इतनी रकम रखना जरूरी

पर्सनल फाइनेंस

ICICI Bank ने वापस लिया मिनिमम बैलेंस से जुड़ा फैसला, 50000 रुपये नहीं, अब सिर्फ इतनी रकम रखना जरूरी

Upstox

2 min read | अपडेटेड August 14, 2025, 08:22 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

ICICI Bank की नई शर्तें सैलरी अकाउंट्स, सीनियर सिटीजन/ पेंशनर्स, बुनियादी बचत बैंक जमा खाता/ प्रधानमंत्री जनधन योजना और विशेष जरूरत वाले लोगों के खातों पर लागू नहीं होंगी। इसके साथ ही 31 जुलाई, 2025 से पहले बैंक में खोले गए बचत खातों पर भी इन बदलावों का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

ICICI Bank

ICICI Bank: मिनिमम अकाउंट बैलेंस (MAB) वह राशि है, जिसे ग्राहक को अपने खाते में रखनी जरूरी होती है।

प्राइवेट सेक्टर लेंडर ICICI Bank ने भारी विरोध के बाद मिनिमम एवरेज बैलेंस (MAB) से जुड़ा अपना फैसला वापस ले लिया है। लेंडर ने सेविंग अकाउंट्स में मिनिमम एवरेज बैलेंस (MAB) की सीमा को 50000 रुपये से घटाकर 15000 रुपये कर दिया है। इससे पहले बैंक ने एक अगस्त से महानगरों में खुलने वाले नए सेविंग अकाउंट्स के लिए यह सीमा 10,000 रुपये से पांच गुना बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दिया था।

क्या कहता है मिनिमम बैलेंस का नया नियम?

ICICI Bank ने अपनी वेबसाइट पर जारी एक सूचना में कहा, ‘‘ग्राहकों की बहुमूल्य प्रतिक्रिया के आधार पर हमने इन प्रावधानों में उनकी अपेक्षाओं एवं प्राथमिकताओं के अनुसार बदलाव किया है।’’ नए फैसले के तहत कस्बों के लिए मिनिमम एवरेज बैलेंस (MAB) 7500 रुपये और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 2500 रुपये कर दिया गया है।

हालांकि यह नई शर्तें सैलरी अकाउंट्स, सीनियर सिटीजन/ पेंशनर्स, बुनियादी बचत बैंक जमा खाता/ प्रधानमंत्री जनधन योजना और विशेष जरूरत वाले लोगों के खातों पर लागू नहीं होंगी। इसके साथ ही 31 जुलाई, 2025 से पहले बैंक में खोले गए बचत खातों पर भी इन बदलावों का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

क्या है मिनिमम एवरेज बैलेंस?

MAB वह राशि है, जिसे ग्राहक को अपने खाते में रखनी जरूरी होती है। इससे कम बैलेंस होने पर बैंक 6 फीसदी या अधिकतम 500 रुपये (जो भी कम हो) का जुर्माना वसूल सकता है। ICICI Bank का यह कदम उस समय आया है जब भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक और इंडियन बैंक समेत पब्लिक सेक्टर के अधिकांश बैंक मिनिमम बैलेंस पर जुर्माना या तो हटा चुके हैं या उसमें कटौती कर चुके हैं।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।