return to news
  1. Online Payment Fraud: UPI पर कैसे होता है ऑनलाइन पेमेंट फ्रॉड? क्या हैं बचने के तरीके

पर्सनल फाइनेंस

Online Payment Fraud: UPI पर कैसे होता है ऑनलाइन पेमेंट फ्रॉड? क्या हैं बचने के तरीके

Shubham Singh Thakur

3 min read | अपडेटेड June 14, 2025, 10:15 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Online Payment Fraud: ठग आपके बैंक अकाउंट से पैसे चुराने के लिए नकली कॉल, मैसेज या वेबसाइट का सहारा लेते हैं। ये लोग आपको डराते हैं जैसे- "KYC पूरी नहीं है, अकाउंट बंद हो जाएगा", और फिर आपकी जानकारी लेकर आपके पैसे निकाल लेते हैं।

Online Payment Fraud

Online Payment Fraud: आपका OTP और UPI PIN बिल्कुल गोपनीय होता है, इसे किसी के साथ शेयर ना करें।

Online Payment Fraud: आज के समय में पेमेंट के लिए UPI और ई-वॉलेट का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है। हालांकि, इसके साथ ही ऑनलाइन फ्रॉड के मामलों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। ठग आपके बैंक अकाउंट से पैसे चुराने के लिए नकली कॉल, मैसेज या वेबसाइट का सहारा लेते हैं। ये लोग आपको डराते हैं जैसे – "KYC पूरी नहीं है, अकाउंट बंद हो जाएगा", और फिर आपकी जानकारी लेकर आपके पैसे निकाल लेते हैं।

ऑनलाइन फ्रॉड कैसे होता है?

फर्जी लिंक भेजना (Phishing)

ठग आपको SMS या ईमेल में नकली लिंक भेजते हैं जो असली वेबसाइट जैसी दिखती है। उस पर क्लिक करते ही आपके बैंक या वॉलेट से पैसे कट सकते हैं।

बैंक कर्मचारी बनकर धोखा देना

कुछ लोग खुद को बैंक का अधिकारी बताकर कॉल करते हैं। कहते हैं कि आपका कार्ड ब्लॉक हो गया है या KYC जरूरी है। फिर वो एक ऐप डाउनलोड करवाते हैं जिससे वो आपके फोन की स्क्रीन देख सकते हैं और आपकी जानकारी चुरा लेते हैं।

नकली UPI ID बनाना

कुछ फ्रॉडस्टर ऐसे UPI ID बनाते हैं जिनमें "BHIM", "NPCI", "PAY" जैसे शब्द होते हैं जिससे लोग उन्हें असली समझ लेते हैं। फिर ये ID इस्तेमाल करके लोगों को धोखा देते हैं।

OTP या UPI PIN पूछना

कई बार ये लोग कॉल या मैसेज करके आपसे OTP या UPI PIN मांगते हैं। जैसे ही आप ये जानकारी देते हैं, वो आपके खाते से पैसे निकाल लेते हैं। ध्यान रखें, कोई भी बैंक या कंपनी आपसे OTP या PIN नहीं पूछेगी।

इन फ्रॉड से कैसे बचें?

अजनबियों से बातचीत न करें

अगर कोई अनजान व्यक्ति कॉल या मैसेज करे और बैंक या कंपनी का कर्मचारी बताकर आपसे जानकारी मांगे, तो कभी न दें। पहले उनकी जानकारी को ऑफिसियल वेबसाइट से चेक करें।

OTP या PIN किसी से भी शेयर न करें

आपका OTP और UPI PIN बिल्कुल गोपनीय होता है। इसे किसी के साथ भी शेयर करना खतरे में डाल सकता है। कोई भी असली कंपनी ये जानकारी नहीं मांगेगी।

फर्जी लिंक और पेमेंट रिक्वेस्ट से बचें

अगर कोई आपको लिंक भेजे या पेमेंट रिक्वेस्ट करे, खासकर जब आप पैसे लेने वाले हों, तो PIN या OTP डालने की जरूरत नहीं होती। ठग इसी का फायदा उठाते हैं।

नकली ऐप्स से सावधान रहें

कोई भी ऐप डाउनलोड करने से पहले जांच लें कि वो ऐप असली है या नहीं। केवल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से ही भरोसेमंद ऐप डाउनलोड करें और ऐप के नाम, डेवलपर और रिव्यू जरूर देखें।

ऑफिशियल हेल्पलाइन से ही संपर्क करें

कभी भी गूगल से नंबर निकालकर कॉल न करें, क्योंकि बहुत से फ्रॉडस्टर फर्जी हेल्पलाइन नंबर भी इंटरनेट पर डाल देते हैं। हमेशा कंपनी की वेबसाइट से ही ग्राहक सेवा का नंबर लें।

अगर फ्रॉड हो जाए तो क्या करें?

अगर आपके साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी हो जाए, तो घबराएं नहीं। तुरंत राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें। इसके अलावा अपने बैंक और संबंधित UPI ऐप को भी तुरंत सूचित करें। जितनी जल्दी आप रिपोर्ट करेंगे, आपके पैसे वापस मिलने की संभावना उतनी ही ज्यादा होगी।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Shubham Singh Thakur
Shubham Singh Thakur is a business journalist with a focus on stock market and personal finance. An alumnus of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), he is passionate about making financial topics accessible and relevant for everyday readers.

अगला लेख