return to news
  1. Ayushman Vay Vandana Card Online: वरिष्ठ नागरिकों को ₹5 लाख की मदद, किसे-कैसे मिलेगा कार्ड? हर जानकारी यहां

पर्सनल फाइनेंस

Ayushman Vay Vandana Card Online: वरिष्ठ नागरिकों को ₹5 लाख की मदद, किसे-कैसे मिलेगा कार्ड? हर जानकारी यहां

Upstox

3 min read | अपडेटेड May 28, 2025, 12:27 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Ayushman Bharat Vay Vandana Card for Senior Citizens: आयुष्यमान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत ₹5 लाख तक की मदद के दायरे को 70 साल से ज्यादा की उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी उपलब्ध कराया गया है। अब इसके लिए जरूरी आयुष्यमान भारत वय वंदना कार्ड को मोबाइल ऐप से भी डाउनलोड किया जा सकता है।

अक्टूबर 2024 में आयुष्यमान भारत योजना को 70 साल से ज्यादा उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए विस्तृत किया गया था।

अक्टूबर 2024 में आयुष्यमान भारत योजना को 70 साल से ज्यादा उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए विस्तृत किया गया था।

Ayushman Bharat Vay Vandana Card: पिछले साल अक्टूबर 2024 में केंद्र सरकार ने आयुष्यमान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के तहत 70 साल से ऊपर की उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्यमान वय वंदना कार्ड (Ayushman Vay Vandana Card) लॉन्च करने का ऐलान किया था। अब इसे आयुष्यमान ऐप के जरिए भी हासिल किया जा सकता है।

क्या है आयुष्मान वय वंदना कार्ड?

PM JAY के तहत दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना एक साल में एक परिवार को 5 लाख रुपये तक की मदद देती है। इसके अंदर पिछले साल 70 साल से ज्यादा की उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को भी शामिल किया गया है। उनके लिए किसी तरह की आमदनी की सीमा को नहीं रखा गया है। इससे उन्हें देशभर में 2000 से ज्यादा अस्पतालों में मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकती हैं।

वरिष्ठ नागरिकों को इस योजना से जुड़ने के लिए आधार से जुड़ा KYC कराना होगा। आधार को उम्र का प्रमाणपत्र माना जाएगा और इसके अलावा किसी और दस्तावेज की जरूरत नहीं होगी।

यहां चेक करें, कैसे आयुष्मान ऐप से वय वंदना कार्ड हासिल किया जा सकता है-
  • गूगल प्लेस्टोर में जाकर आयुष्यमान ऐप डाउनलोड करें।

  • बेनिफिशरी (या ऑपरेटर) के तौर पर लॉग-इन करें।

  • कैप्चा, मोबाइल नंबर एंटर करके ओटीपी से ऑथेंटिकेट करें।

  • ‘70 साल या उससे ज्यादा के एनरोलमेंट के लिए यहां क्लिक करें’ के ऑप्शन को सिलेक्ट करें।

  • पहले आपना आधार एंटर करके चेक करें कि वह पहले से मौजूद है या नहीं।

  • दी गई बेनिफिशरी लिस्ट में से जिसका e-KYC करना हो उसे सिलेक्ट करें।

  • आधार, फिंगरप्रिंट, आइरिस स्कैन और फेस स्कैन में से किसी एक को सिलेक्ट करें।

  • पहले आपसे इजाजत मांगी जाएगी, उसको टिक करें।

  • आधार ऑथेंटिकेशन के लिए मोबाइल नंबर और आधार ओटीपी एंटर करके वेरिफाई करें।

  • पात्रता वेरिफाई होने पर ‘ओके’ पर क्लिक करके आगे बढ़ें।

  • फोटो क्लिक कर आगे की अतिरिक्त जानकारी एंटर करें।

  • e-KYC पूरा होने के कुछ देर बाद आप अपना आयुष्मान वय वंदना कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

PMJAY में क्या- क्या हैं लाभ?

ऐसे परिवार जिन्हें 2011 की सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना (Socio-Economic Caste Census 2011) में ग्रामीण और शहरी इलाकों के लिए चिन्हित किया गया था, वे इसके अंदर शामिल हैं।

ऐसे परिवार जो राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत आते थे लेकिन SECC 2011 डेटाबेस में शामिल नहीं थे, वे भी PMJAY में आते हैं।

अस्पताल में भर्ती होने के 3 दिन पहले और फिर 15 दिन भर्ती होने के बाद तक के खर्च जैसे डायग्नोस्टिक्स, दवाइयों से लेकर रहने- खाने का खर्च भी इसमें कवर होता है।

इसमें परिवार के सदस्यों की संख्या, उम्र या लिंग की सीमा नहीं लगाई गई है।

इसमें क्षेत्रीय सीमा भी नहीं लगाई गई है। लाभार्थी देश के किसी भी कोने में सरकारी या निजी संस्थान में कैशलेस इलाज करा सकते हैं।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।