return to news
  1. ITR भरने से पहले PAN-Aadhaar में नाम और जन्म तारीख का मिलान जरूरी, वरना हो सकती है दिक्कत, चेक करें प्रोसेस

पर्सनल फाइनेंस

ITR भरने से पहले PAN-Aadhaar में नाम और जन्म तारीख का मिलान जरूरी, वरना हो सकती है दिक्कत, चेक करें प्रोसेस

Upstox

3 min read | अपडेटेड August 13, 2025, 14:31 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

सरकार के मुताबिक आपके PAN कार्ड को आधार से लिंक करना अनिवार्य है। अगर PAN और आधार में आपके नाम या जन्म तारीख जैसी अहम जानकारियों में कोई भी अंतर है, तो आपकी ITR फाइलिंग की प्रक्रिया अटक सकती है या ऑथेंटिकेशन में समस्या आ सकती है।

ITR

ITR: सरकार के मुताबिक आपके PAN कार्ड को आधार से लिंक करना अनिवार्य है।

Income Tax Return: वित्त वर्ष 2024-25 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की प्रक्रिया जारी है। रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन 15 सितंबर है, यानी अब टैक्सपेयर्स के पास इस काम के लिए करीब एक महीने का समय बचा है। बता दें कि ITR फाइलिंग से पहले यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि आपके परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN कार्ड) और Aadhaar कार्ड में नाम और जन्म तारीख में कोई अंतर नहीं होना चाहिए।

सरकार के मुताबिक आपके PAN कार्ड को आधार से लिंक करना अनिवार्य है। अगर PAN और आधार में आपके नाम या जन्म तारीख जैसी अहम जानकारियों में कोई भी अंतर है, तो आपकी ITR फाइलिंग की प्रक्रिया अटक सकती है या ऑथेंटिकेशन में समस्या आ सकती है।

किस तरह की गलतियां हो सकती है?

PAN कार्ड को आधार का डिटेल Mismatch होने के कई कारण हो सकते हैं, जैसे स्पेलिंग में गलती, नाम का क्रम अलग होना, शादी से पहले और बाद का नाम बदलना, जन्म वर्ष या तारीख गलत होना, या नाम छोटा या लंबा होना।

इसकी वजह से ITR फाइल करने, लॉगिन करने और इलेक्ट्रॉनिक वेरिफिकेशन में परेशानी हो सकती है। इससे आपका PAN अमान्य हो सकता है और टैक्स रिफंड में देरी भी हो सकती है।

PAN में गलती हो तो कैसे सुधारें?

अगर PAN में नाम या जन्म तारीख गलत है, तो इसे ऑनलाइन सुधार सकते हैं। इसका तरीका यहां बताया गया है।

  • पहले NSDL e-Gov या UTIITSL वेबसाइट पर जाएं और "Change/Correction in PAN Data" का विकल्प चुनें।
  • सही जानकारी भरें, पहचान, जन्म तारीख और पते के प्रमाण के दस्तावेज अपलोड करें।
  • जरूरी फीस भरें और आवेदन सबमिट करें।
  • Acknowledgement नंबर से स्टेटस ट्रैक करें। करेक्शन के बाद PAN कार्ड आमतौर पर 15–20 दिनों में मिल जाता है।

Aadhaar कार्ड में ऐसे कर सकते हैं बदलाव

  • Aadhaar में बदलाव के लिए नाम की सुधार प्रक्रिया ऑनलाइन UIDAI Self Service Update Portal (SSUP) से हो सकती है।
  • जन्मतिथि बदलने के लिए आपको Aadhaar Seva Kendra जाना पड़ेगा।
  • Aadhaar नंबर और OTP से लॉगिन करें, सही जानकारी भरें।
  • जन्म प्रमाणपत्र, पासपोर्ट या स्कूल सर्टिफिकेट जैसे दस्तावेज अपलोड करें। कुछ दिनों में बदलाव अपडेट हो जाता है।

PAN और Aadhaar लिंक करें

जब दोनों दस्तावेजों में जानकारी एक जैसी हो जाए, तो इनकम टैक्स e-filing पोर्टल पर PAN और Aadhaar लिंक कर सकते हैं। इसके लिए पहले "Link Aadhaar" पर क्लिक करें। अब PAN, Aadhaar नंबर और Aadhaar में लिखा नाम डालें और OTP से वेरिफाई करें। इसे समय पर करना जरूरी है, वरना ₹1000 का जुर्माना लग सकता है और ITR फाइलिंग में समस्या हो सकती है।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।