पर्सनल फाइनेंस
3 min read | अपडेटेड March 01, 2025, 12:02 IST
सारांश
Sukanya Samriddhi Yojana के जरिए आप अपनी बेटी के भविष्य के लिए कुछ पैसे जोड़ सकते हैं। इस पर कितना ब्याज मिलता है और इसको कैसे कैलकुलेट किया जाता है, हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे। यह कब शुरू हुई और इसके क्या नियम हैं, सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगी।
कैसे कैलकुलेट करें सुकन्या समृद्धि योजना पर मिलने वाला रिटर्न
Sukanya Smriddhi Yojana या सुकन्या समृद्धि स्कीम (SSS) में मां-बाप अपनी बेटी के फ्यूचर के लिए पैसे बचा सकते हैं। इसमें बेटी का अकाउंट खोलने के कुछ नियम और इसमें मौजूदा रेट ऑफ इंटरेस्ट 8.2% का है। एक फाइनेंशियल ईयर में इसमें मां-बाप बेटी के नाम पर कम से कम 1000 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपये जमा कर सकते हैं। बेटी की उम्र 21 साल होने पर इसमें से पैसा निकाला जा सकता है। मौजूदा ब्याज दर 8.2% है, लेकिन यह समय-समय पर बदलती रहती है। इस अकाउंट में जो भी पैसा जमा होता है, उसकी कैलकुलेशन मंथली बेसिस पर होती है और सालाना चक्रवृद्धि होती है। इसके अलावा इस अकाउंट में आप जो भी रकम जमा करते हैं, उस पर इनकम टैक्स में 80C के तहत छूट भी मिलती है। इस अकाउंट को किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में खोला जा सकता है। यह अकाउंट ऑनलाइन भी खोला जा सकता है और मां-बाप ज्यादा से ज्यादा दो बेटियों के लिए इस स्कीम में पैसे डाल सकते हैं।
इस स्कीम में अकाउंट खोलने के लिए जरूरी है कि आपकी बेटी की उम्र 10 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। अकाउंट खोलने की डेट पर किसी भी हाल में आपकी बेटी की उम्र 10 साल से ज्यादा ना हो। मां-बाप एक बेटी के नाम पर एक ही खाता खोल सकते हैं और ऐसा ज्यादा से ज्यादा दो बेटियों के लिए कर सकते हैं। बेटी की उम्र 21 साल की होने पर यह स्कीम मैच्योर होती है और अगर उस समय पैसा ना निकाला जाए तो बची हुई रकम पर समय-समय पर स्कीम के लिए तय ब्याज मिलता रहेगा।
2 दिसंबर 2014 को बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ योजना के तहत सुकन्या समृद्धि स्कीम शुरू की गई थी। इसमें आप अपनी बेटी की पढ़ाई और उसके विवाह के लिए पैसे बचा सकते हैं। फाइनेंशियल रूप से बहुत ज्यादा मजबूत नहीं होने वाले परिवारों की बेटियों के भविष्य के लिए यह स्कीम शुरू की गई थी।
उदाहरण से समझते हैं, अगर आप अपनी बेटी के लिए सालाना 1.5 लाख रुपये जमा करते हैं, तो ऐसे में आपने कुल 22,50,000 रुपये जमा किए जिस पर कुल ब्याज आपको 49,32,119 रुपये मिलेगा, इस तरह से आपकी बेटी को मैच्योरिटी डेट पर कुल 71,82,119 रुपये मिलेंगे। यहां यह ध्यान रखने वाली बात है कि रेट ऑफ रिटर्न समय-समय पर बदलता है और मौजूदा रेट ऑफ इंटरेस्ट के आधार पर ही कैलकुलेशन होती है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख