return to news
  1. GST Reforms: क्या सस्ता होगा और क्या महंगा? किन सेक्टर्स और कंपनियों को होगा फायदा? यहां समझें

पर्सनल फाइनेंस

GST Reforms: क्या सस्ता होगा और क्या महंगा? किन सेक्टर्स और कंपनियों को होगा फायदा? यहां समझें

Shubham Singh Thakur

4 min read | अपडेटेड August 20, 2025, 14:05 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

GST में बदलाव का सबसे बड़ा लाभ AC, TV, फ्रिज, वाशिंग मशीन और सीमेंट जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामान को हो सकता है। इन वस्तुओं को 28% के स्लैब से हटाकर 18% के स्लैब में रखा जा सकता है। इसका फायदा टेक्सटाइल, फर्टिलाइजर, रिन्यूएबल एनर्जी सहित लगभग 8 सेक्टर्स को होने की संभावना है।

GST Reforms

GST Reforms: इन बदलावों का मकसद टैक्स व्यवस्था को सरल बनाना और देश में ग्रोथ को बढ़ावा देना है।

GST Reforms: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवल के मौके पर GST स्लैब में बदलाव के प्रस्ताव का ऐलान किया। इसे दिवाली से पहले लागू करने की योजना बनाई गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके तहत 12% और 28% वाले स्लैब को खत्म किया जाएगा। 12% वाले ज्यादातर सामान और सेवाओं को 5% और 18% वाले स्लैब में शिफ्ट करने की योजना है। वहीं, 28% वाले सामान को एक नए 40% स्लैब में डाला जाएगा।

केंद्रीय बजट 2025 में नई कर व्यवस्था के तहत ₹12 लाख तक की आय को टैक्स-फ्री करने के फैसले के बाद अब जीएसटी में सुधार की घोषणा मध्यम वर्ग के टैक्सपेयर्स सहित आम आदमी के लिए एक और बड़ी राहत लेकर आई है।

GST में बदलाव से क्या सस्ता होगा और क्या महंगा?

GST में बदलाव का सबसे बड़ा लाभ AC, TV, फ्रिज, वाशिंग मशीन और सीमेंट जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामान को हो सकता है। इन वस्तुओं को 28% के स्लैब से हटाकर 18% के स्लैब में रखा जा सकता है। इसका फायदा टेक्सटाइल, फर्टिलाइजर, रिन्यूएबल एनर्जी, ऑटोमोटिव, हैंडीक्राफ्ट्स, एग्रीकल्चर, हेल्थ और इंश्योरेंस सहित लगभग 8 सेक्टर्स को होने की संभावना है।

पीटीआई के अनुसार विलासिता और अहितकर वस्तुओं पर 40% की विशेष जीएसटी दर भी लागू हो सकती है। हालांकि, 40% टैक्स केवल 7 वस्तुओं पर ही लगाया जा सकता है, जिनमें तंबाकू और गुटखा व पान मसाला जैसे प्रोडक्ट्स शामिल हैं। ऑनलाइन गेमिंग को भी इसमें शामिल किया जा सकता है और इस पर सबसे अधिक टैक्स लगाया जा सकता है।

टैक्स कनेक्ट एडवाइजरी सर्विसेज LLP के पार्टनर विवेक जालान ने कहा, "उम्मीद है कि इस दिवाली आम आदमी द्वारा उपभोग की जाने वाली वस्तुओं को 5 फीसदी जीएसटी के निचले स्लैब में लाया जाएगा। उदाहरण के लिए, FMCG कंपनियों द्वारा सप्लाई किए जाने वाले ₹10 या उससे कम के छोटे पैकेट को 5 फीसदी के निचले टैक्स स्लैब में लाने पर विचार किया जा सकता है।"

ऑटोमोबाइल सेक्टर पर जीएसटी दर कितनी होगी, यह अभी स्पष्ट नहीं है। वर्तमान में, इन पर 28% की दर से टैक्स लगता है। पेट्रोल, डीजल, प्राकृतिक गैस, एटीएफ और कच्चा तेल जीएसटी के दायरे से बाहर रह सकते हैं।

इन बदलावों का मकसद टैक्स व्यवस्था को सरल बनाना और देश में ग्रोथ को बढ़ावा देना है। अब सवाल यह है कि इन बदलावों से कौन सी चीजें सस्ती या महंगी होंगी और इसका किन-किन सेक्टर्स और कंपनियों को फायदा होगा।

GST में बदलाव से इन सेक्टर्स और कंपनियों को फायदा होने की उम्मीद

सेक्टरप्रमुख कंपनियांफायदा क्यों होगा
ऑटो (Autos)Maruti, Tata Motors, Ashok Leyland28% से 18% GST होने पर गाड़ियां सस्ती होंगी
बैंक (Banks)ICICI Bank, HDFC Bank, IDFC First Bankखपत बढ़ेगी, लोन और क्रेडिट कार्ड बिजनेस बढ़ेगा
NBFCsBajaj FinanceEMI सस्ती होगी, लोन की मांग बढ़ेगी
सीमेंट (Cement)Ultratech, JK Cement28% से 18% GST, सीमेंट सस्ता और मांग बढ़ेगी
कंज्यूमर स्टेपल्सHUL, Britanniaकच्चे माल पर कम GST, लागत घटेगी
कंज्यूमर ड्यूरेबल्सVoltas, HavellsAC और इलेक्ट्रॉनिक्स पर GST 28% से 18% होगा
EMSAmberAC बनाने वाली कंपनियों को टैक्स कम होने से फायदा
होटल्स (Hotels)Lemon Tree, Indian Hotels₹7500 से कम वाले कमरों पर GST 12% से 5% हो सकता है
इंश्योरेंसNiva Bupa, Max Life, HDFC Life, Star Healthसीनियर सिटिजन पॉलिसियों पर GST 18% से घट सकता है
लॉजिस्टिक्सDelhiveryइलेक्ट्रॉनिक्स/ड्यूरेबल्स की मांग बढ़ने से डिलीवरी बढ़ेगी
क्विक कॉमर्सEternal, Swiggyछोटे-छोटे सामान की मांग Q-कॉमर्स से पूरी होगी
रिटेल (Retail)Relaxo, Bata, Campusजूते-चप्पल पर टैक्स घटने से ऑर्गनाइज्ड कंपनियों को फायदा
(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Shubham Singh Thakur
Shubham Singh Thakur is a business journalist with a focus on stock market and personal finance. An alumnus of the Indian Institute of Mass Communication (IIMC), he is passionate about making financial topics accessible and relevant for everyday readers.