return to news
  1. क्या फायदा? जब GST के इतने बड़े रिफॉर्म्स से भी बेअसर रहा सोना-चांदी, यहां समझिए पूरा कैलकुलेशन

पर्सनल फाइनेंस

क्या फायदा? जब GST के इतने बड़े रिफॉर्म्स से भी बेअसर रहा सोना-चांदी, यहां समझिए पूरा कैलकुलेशन

Upstox

3 min read | अपडेटेड September 05, 2025, 10:17 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

GST काउंसिल ने 56वीं बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए चार टैक्स स्लैब को घटाकर दो कर दिया। अब ज्यादातर सामान पर 5% और 18% टैक्स लगेगा, जबकि लग्जरी प्रोडक्ट्स पर 40% टैक्स जारी रहेगा। सोना-चांदी पर पुरानी दरें ही लागू रहेंगी। शेयर और गोल्ड मार्केट पर असर देखा गया।

Gold-Silver

Gold-Silver: नई व्यवस्था के तहत ज्यादातर सामान पर 5% और 18% टैक्स लगेगा।

Gold-Silver: भारत में टैक्स सिस्टम को और सरल बनाने के लिए जीएसटी काउंसिल ने बुधवार को अपनी 56वीं बैठक में बड़ा ऐलान किया। अब तक लागू चार टैक्स स्लैब (5%, 12%, 18% और 28%) को घटाकर केवल दो दरों में समेट दिया गया है। नई व्यवस्था के तहत ज्यादातर सामान पर 5% और 18% टैक्स लगेगा। वहीं, लग्जरी कार, तंबाकू और सिगरेट जैसे चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर 40% का विशेष टैक्स लगेगा। यह नई व्यवस्था 22 सितंबर 2025 से लागू होगी।

2017 में जीएसटी लागू होने के बाद से यह सबसे बड़ा सुधार माना जा रहा है। कुछ एक्सपर्ट का मानना है कि इससे आम लोगों को सीधी राहत मिलेगी, क्योंकि रोजमर्रा के इस्तेमाल वाले सामान अब कम टैक्स दर में आएंगे। इसका असर घर के बजट पर दिखेगा और खपत बढ़ने से बाजार में भी नई रौनक लौटेगी। हालांकि सोना और चांदी की टैक्स दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

सोना-चांदी पर पुरानी दरें जारी

सोने और चांदी के आभूषणों पर पहले की तरह ही 3% जीएसटी लगेगा और मेकिंग चार्ज पर 5% टैक्स देना होगा। सोने के सिक्कों और बार पर भी 3% की पुरानी दर ही जारी रहेगी। इसका मतलब यह है कि जीएसटी सुधार का सीधा असर बुलियन की डिमांड पर नहीं पड़ेगा।

यहां समझिए पूरा कैलकुलेशन

  • Gold price: ₹10,650 per gram, यानी 1 ग्राम सोने की बेसिक कीमत ₹10,650 है।
  • Total gold value (10 grams): ₹10,650 × 10 = ₹1,06,500. 10 ग्राम खरीद रहे हैं, तो कुल सोने का रेट ₹1,06,500 होगा।
  • Making charges (10% of gold value): ₹1,06,500 का 10% = ₹10,650.
  • ज्वेलरी बनाने की मेहनत का चार्ज आमतौर पर सोने के मूल्य का प्रतिशत होता है। यहां 10% माना गया, इसलिए ₹10,650.
  • GST on gold (3% of ₹1,06,500): 3% × ₹1,06,500 = ₹3,195. शुद्ध सोने के रेट पर 3% जीएसटी लगता है।
  • GST on making charges (5% of ₹10,650): 5% × ₹10,650 = ₹532.5. मेकिंग चार्ज पर अलग से 5% जीएसटी लगता है।
  • Total GST: ₹3,195 + ₹532.5 = ₹3,727.5. दोनों जीएसटी जोड़ दिए गए।
  • Total payable amount: ₹1,06,500 + ₹10,650 + ₹3,727.5 = ₹1,20,877.5. कुल देय रकम = सोने का प्राइस + मेकिंग चार्ज + कुल जीएसटी।

गोल्ड-सिल्वर मार्केट पर असर

नई जीएसटी दरों की घोषणा का असर कमोडिटी मार्केट पर भी तुरंत दिखा। बुधवार दोपहर करीब 2:30 बजे एमसीएक्स गोल्ड अक्टूबर फ्यूचर 0.9% गिरकर ₹1,06,207 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था। दिन का ऊपरी लेवल ₹1,06,774 और निचला लेवल ₹1,05,800 रहा। उसी समय एमसीएक्स सिल्वर दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 1.04% टूटकर ₹1,24,563 प्रति किलो पर पहुंच गया।

घरेलू शेयर बाजार ने भी उतार-चढ़ाव वाला रुख दिखाया। निफ्टी50 लगभग 24,722 के लेवल पर सपाट रहा, जबकि सेंसेक्स 80,681 पर 0.14% की मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज और FMCG में तेजी रही, जबकि आईटी और ऑयल-गैस सेक्टर दबाव में रहे।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।