पर्सनल फाइनेंस
.png)
3 min read | अपडेटेड January 09, 2026, 13:09 IST
सारांश
केंद्र सरकार आम आदमी को आर्थिक सुरक्षा देने के लिए कई बेहतरीन बीमा योजनाएं चला रही है। इनमें एक में तो महज 20 रुपये के सालाना प्रीमियम पर 2 लाख रुपये तक का एक्सीडेंटल कवर मिलता है। इसके अलावा गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए 5 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा भी उपलब्ध है।

कमाल की हैं सरकार की ये योजनाएं
जीवन में परेशानियां कभी भी बताकर नहीं आती हैं। अचानक आई कोई बीमारी या कोई बड़ी दुर्घटना न केवल शारीरिक कष्ट देती है, बल्कि पूरे परिवार की आर्थिक कमर भी तोड़ देती है। भारत में एक बड़ी आबादी ऐसी है जो निजी कंपनियों के महंगे बीमा प्रीमियम का बोझ नहीं उठा सकती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने कई ऐसी बीमा योजनाएं शुरू की हैं, जो बहुत ही कम निवेश में लाखों रुपये का सुरक्षा कवच प्रदान करती हैं। इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य गरीब, मध्यम और असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को एक मजबूत सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है ताकि मुश्किल समय में उन्हें किसी के आगे हाथ न फैलाना पड़े।
सरकार की सबसे लोकप्रिय योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना है। यह योजना खास तौर पर उन लोगों के लिए है जो बहुत ही कम खर्च में अपना बीमा कराना चाहते हैं। इस योजना की सबसे बड़ी खूबी इसका प्रीमियम है, जो मात्र 20 रुपये सालाना है। यह राशि सीधे आपके बैंक खाते से कट जाती है। इस योजना के तहत अगर किसी व्यक्ति की सड़क हादसे या किसी अन्य दुर्घटना में मौत हो जाती है या वह पूरी तरह से दिव्यांग हो जाता है, तो उसके परिवार को 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। वहीं आंशिक रूप से दिव्यांग होने पर 1 लाख रुपये का कवर मिलता है। 18 से 70 साल तक की उम्र का कोई भी भारतीय नागरिक इस योजना का लाभ उठा सकता है।
सुरक्षा बीमा योजना के साथ-साथ सरकार प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना भी चलाती है। यह एक शुद्ध जीवन बीमा योजना है जो किसी भी कारण से होने वाली मृत्यु की स्थिति में परिवार को सहारा देती है। इसके लिए व्यक्ति को साल में एक बार 436 रुपये का प्रीमियम देना होता है। यदि बीमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है, तो उसके नॉमिनी को 2 लाख रुपये का भुगतान किया जाता है। 18 से 50 साल तक के लोग इस योजना से जुड़ सकते हैं और इसका कवर 55 साल की उम्र तक जारी रहता है। कम आय वाले परिवारों के लिए यह योजना किसी वरदान से कम नहीं है क्योंकि यह परिवार के मुखिया की अनुपस्थिति में वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित करती है।
स्वास्थ्य के मोर्चे पर सरकार की सबसे बड़ी पहल आयुष्मान भारत योजना है। इसके अंतर्गत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के माध्यम से पात्र परिवारों को हर साल 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जाता है। इस योजना की सबसे अच्छी बात यह है कि इसके लिए किसी भी तरह का प्रीमियम नहीं देना होता है। पात्र लोग सरकारी और पैनल में शामिल निजी अस्पतालों में अपना कैशलेस इलाज करा सकते हैं। इसमें अस्पताल में भर्ती होने से लेकर ऑपरेशन, दवाइयों और जांच तक का सारा खर्च शामिल होता है। यह योजना उन परिवारों के लिए बहुत बड़ी राहत है जो अक्सर गंभीर बीमारियों के इलाज के कारण कर्ज के जाल में फंस जाते थे।
ग्रामीण इलाकों और असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए सरकार आम आदमी बीमा योजना चलाती है। इसमें 200 रुपये के प्रीमियम पर प्राकृतिक मृत्यु होने पर 30 हजार रुपये और दुर्घटना में मौत या पूर्ण दिव्यांगता पर 75 हजार रुपये का लाभ मिलता है। अच्छी बात ये है कि इसमें 100 रुपये का प्रीमियम सरकार भरती है। यह योजना समाज के सबसे निचले पायदान पर खड़े लोगों के लिए सुरक्षा का एक जरिया है।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
.png)
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।