return to news
  1. Fixed Deposits: रेपो रेट पर फैसले के बाद अब कितनी है FD की ब्याज दरें, यहां मिलेगा 8.50% तक रिटर्न

पर्सनल फाइनेंस

Fixed Deposits: रेपो रेट पर फैसले के बाद अब कितनी है FD की ब्याज दरें, यहां मिलेगा 8.50% तक रिटर्न

Upstox

3 min read | अपडेटेड August 07, 2025, 13:48 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Fixed Deposits Interest Rate: अभी भी कई ऐसे बैंक हैं जो FD पर निवेशकों को मजबूत रिटर्न ऑफर कर रहे हैं। स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) और NBFC एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज देते हैं। इनके बाद सरकारी और बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंक आते हैं।

Fixed Deposit

Fixed Deposit: प्राइवेट बैंक FD पर 6.25 फीसदी से 7.40 फीसदी के बीच रिटर्न दे रहे हैं।

Fixed Deposits: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इस बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया। इसे 5.50 फीसदी पर बरकरार रखा गया है। RBI के इस फैसले के बाद फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में कोई बड़ा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। अभी भी कई ऐसे बैंक हैं जो FD पर निवेशकों को मजबूत रिटर्न ऑफर कर रहे हैं। स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) और NBFC एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज देते हैं। इनके बाद सरकारी और बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंक आते हैं।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

SFB में कितनी है FD की ब्याज दरें

बैंकअवधिब्याज दरसीनियर सिटीजन के लिए अतिरिक्त ब्याज
Slice Small Finance Bank18 महीने8.50%0.50%
Jana Small Finance Bank5 साल8.00%0.50%
Jana Small Finance Bank3 साल7.50%0.50%
Suryoday Small Finance Bank5 साल8.20%0.40%
Suryoday Small Finance Bank3 साल7.75%0.40%
Equitas Small Finance Bank888 दिन7.60%0.50-0.60%
ESAF Small Finance Bank444 दिन7.60%0.50%

(रिटर्न तो आकर्षक हैं, लेकिन पैसे जमा करने से पहले जमाकर्ताओं को इन बैंकों की क्रेडिट रेटिंग (भरोसेमंद हैं या नहीं) और डिपॉजिट इंश्योरेंस कवर (हर बैंक अकाउंट पर ₹5 लाख तक) जरूर जांच लेना चाहिए।)

प्राइवेट और सरकारी बैंक में कितनी है FD की ब्याज दरें

प्राइवेट बैंक FD पर 6.25 फीसदी से 7.40 फीसदी के बीच रिटर्न दे रहे हैं। DCB Bank और Bandhan Bank में दो और तीन साल की अवधि के लिए FD की ब्याज दर 7.40 फीसदी तक है। वहीं, RBL Bank में दो और तीन साल की अवधि के लिए ब्याज दर 7.20 फीसदी रखा गया है। IndusInd Bank और YES Bank एक और तीन साल की अवधि के लिए 7 फीसदी रिटर्न देते हैं।

सरकारी बैंक आमतौर पर फिक्स्ड डिपॉजिट पर कम ब्याज देते हैं। ज्यादातर बैंक 6.50% से 7.00% के बीच ही ब्याज दे रहे हैं। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बहुत लंबी अवधि (2222 या 3333 दिन) पर 7% ब्याज दे रहा है। इंडियन ओवरसीज बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक कुछ खास समय अवधि के लिए 6.75% और 6.80% ब्याज दे रहे हैं।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख