return to news
  1. Festive Season Offers: लोन से कैशबैक तक, ये रहे बैंक और डिजिटल प्लेटफॉर्म के धमाकेदार ऑफर्स

पर्सनल फाइनेंस

Festive Season Offers: लोन से कैशबैक तक, ये रहे बैंक और डिजिटल प्लेटफॉर्म के धमाकेदार ऑफर्स

Upstox

3 min read | अपडेटेड September 26, 2025, 18:11 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

SBI कार्ड ने अपने ‘खुशियां अनलिमिटेड’ कैंपेन की शुरुआत की है, जो भारत के 2900 से अधिक शहरों में लागू है। इस कैंपेन में 1250 से अधिक मर्चेंट्स के साथ पार्टनरशिप की गई है। ग्राहक इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल, लैपटॉप, ज्वेलरी, कपड़े, फर्नीचर, ई-कॉमर्स और ग्रॉसरी जैसी चीजों पर इंस्टेंट डिस्काउंट, कैशबैक और EMI ऑफर्स का लाभ ले सकते हैं।

Festive Season Offers

Festive Season Offers: इन ऑफर्स में क्रेडिट कार्ड, लोन, शॉपिंग और डिजिटल इनवेस्टमेंट शामिल हैं।

Festive Season Offers: त्योहारों का सीजन नजदीक आने के साथ ही बैंक और फिनटेक कंपनियों ने ग्राहकों के लिए कई तरह के ऑफर पेश किए हैं। इन ऑफर्स में क्रेडिट कार्ड, लोन, शॉपिंग और डिजिटल इनवेस्टमेंट शामिल हैं। ग्राहक कैशबैक, इंस्टेंट डिस्काउंट, EMI सुविधाएं और गोल्ड-लिंक्ड रिवॉर्ड्स का लाभ उठा सकते हैं। यहां हमने ऐसे ही कई ऑफर्स के बारे में बताया है, जिनका आप फायदा उठा सकते हैं।

SBI कार्ड

SBI कार्ड ने अपने ‘खुशियां अनलिमिटेड’ कैंपेन की शुरुआत की है, जो भारत के 2900 से अधिक शहरों में लागू है। इस कैंपेन में 1250 से अधिक मर्चेंट्स के साथ पार्टनरशिप की गई है। ग्राहक इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल, लैपटॉप, ज्वेलरी, कपड़े, फर्नीचर, ई-कॉमर्स और ग्रॉसरी जैसी चीजों पर इंस्टेंट डिस्काउंट, कैशबैक और EMI ऑफर्स का लाभ ले सकते हैं। Samsung, Haier, LG, Sony, OPPO, Vivo, Whirlpool, Bosch और HP जैसे ब्रांड्स पर EMI पर 27.5% तक का इंस्टेंट डिस्काउंट उपलब्ध है।

Axis Bank

Axis Bank ने ‘दिल से ओपन सेलिब्रेशन्स 2025’ अभियान लॉन्च किया है, जो पूरे त्योहारों के सीज़न में फायदे देता है। ऑफर्स ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स जैसे Amazon और Flipkart, इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल, क्विक कॉमर्स जैसे Blinkit और BigBasket, फैशन और ट्रैवल कंपनियों पर उपलब्ध हैं। बैंक ने होम लोन 7.40%, पर्सनल लोन 9.99% और कार लोन पर 100% ऑन-रोड फंडिंग के साथ 50% प्रोसेसिंग फीस छूट जैसी सुविधाएँ भी दी हैं।

BharatPe

BharatPe ने Navratri के मौके पर ‘त्योहार BharatPe’ अभियान शुरू किया है। 22 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक डिजिटल गोल्ड में ₹1,000 या उससे अधिक निवेश करने वाले रिटेल यूजर और मर्चेंट्स को 2% अतिरिक्त गोल्ड तुरंत मिलेगा। यह पहल पारंपरिक त्योहारों में सोना खरीदने और डिजिटल निवेश को जोड़ने के लिए की गई है।

IndusInd Bank

IndusInd Bank अपने #GiveMoreGetMore फेस्टिव कैंपेन के तहत लंबे समय तक के होम लोन पर खास ऑफर दे रहा है। ग्राहक ₹10 करोड़ तक के लोन पर सिर्फ ₹10,000 की फ्लैट प्रोसेसिंग फीस, लंबी लोन अवधि और आकर्षक बैलेंस ट्रांसफर विकल्प का लाभ ले सकते हैं।

Bank of Baroda

Bank of Baroda ने अपना वार्षिक फेस्टिवल अभियान ‘BOB के संग त्योहार की उमंग – शुभ भी, लाभ भी’ शुरू किया है। इसमें होम लोन 7.45% से, कार लोन के लिए लंबी ईएमआई अवधि, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर विशेष रियायतें और कई बैंकिंग सुविधाएं शामिल हैं। बैंक ने bob Masterstroke Lite Savings Account और bob Smart Current Account जैसे नए प्रोडक्ट्स भी पेश किए हैं। ऑफर्स ऑनलाइन और ब्रांचेज दोनों में उपलब्ध होंगे।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख