return to news
  1. UMANG ऐप पर UAN जनरेट करने के लिए आधार-बेस्ड फेस ऑथेंटिकेशन जरूरी, समझिए EPFO का नया नियम

पर्सनल फाइनेंस

UMANG ऐप पर UAN जनरेट करने के लिए आधार-बेस्ड फेस ऑथेंटिकेशन जरूरी, समझिए EPFO का नया नियम

Upstox

2 min read | अपडेटेड August 04, 2025, 17:17 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

UAN एक यूनिक नंबर होता है जो किसी भी कर्मचारी को तब दिया जाता है जब वह EPFO से जुड़े किसी भी संस्थान में काम शुरू करता है। इससे आपकी नौकरी के दौरान मिले अलग-अलग PF अकाउंट जुड़े होते हैं। यह नंबर पूरी नौकरी के दौरान एक ही रहता है।

EPFO

EPFO ने यह सुनिश्चित किया है कि भविष्य में सभी नए UAN सिर्फ आधार बेस्ड फेस ऑथेंटिकेशन से ही जनरेट होंगे।

UMANG App: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने 1 अगस्त 2025 से UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) जनरेट करने के लिए Aadhaar बेस्ड फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी को अनिवार्य कर दिया है। अब UMANG ऐप के जरिए UAN बनवाने के लिए फेस ऑथेंटिकेशन जरूरी होगा।

EPFO ने यह सुनिश्चित किया है कि भविष्य में सभी नए UAN सिर्फ आधार बेस्ड फेस ऑथेंटिकेशन से ही जनरेट होंगे। यह काम आप खुद अपने स्मार्टफोन से आसानी से कर सकते हैं।

UAN क्या है?

UAN एक यूनिक नंबर होता है जो किसी भी कर्मचारी को तब दिया जाता है जब वह EPFO से जुड़े किसी भी संस्थान में काम शुरू करता है। इससे आपकी नौकरी के दौरान मिले अलग-अलग PF अकाउंट जुड़े होते हैं। यह नंबर पूरी नौकरी के दौरान एक ही रहता है।

EPFO के नए नियम की क्यों पड़ी जरूरत

EPFO का कहना है कि UAN जनरेशन में गलतियां न हों, इसके लिए फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी का उपयोग करना जरूरी हो गया है। इससे पूरी प्रक्रिया बिना किसी गलती के, आधार डेटा के आधार पर अपने आप पूरी हो जाएगी। यह नियम 1 अगस्त 2025 से लागू होगा। इसके तहत UMANG ऐप से नया UAN पाने के लिए फेस ऑथेंटिकेशन अनिवार्य होगा।

हालांकि, EPFO ने कहा है कि नेपाल और भूटान के नागरिकों और अंतरराष्ट्रीय कर्मचारियों के लिए अभी भी नियोक्ता (employer) के ज़रिए UAN जनरेट किया जा सकेगा।

UMANG ऐप में तीन नई सुविधाएं

EPFO ने 8 अप्रैल 2025 को एक सर्कुलर में बताया था कि UMANG ऐप में तीन नई सुविधाएं शुरू की गई हैं:

  1. डायरेक्ट UAN अलॉटमेंट एंड एक्टिवेशन

  2. मौजूदा UANs के लिए UAN एक्टिवेशन

  3. मौजूदा एक्टिवेटेड UANs के लिए फेस ऑथेंटिकेशन सर्विस

इन सुविधाओं के लिए बस दो ऐप डाउनलोड करना जरूरी है, जिसमें पहला है UMANG App और दूसरा है Aadhaar Face RD App, जिन्हें आप Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं। इनसे कोई भी कर्मचारी बिना नियोक्ता या EPFO ऑफिस की मदद के खुद ही UAN जनरेट कर सकता है।

इसके क्या फायदे हैं?

आधार डेटा से सीधा लिंक होने की वजह से गलतियों की संभावना नहीं रहती। पूरा UAN जनरेशन और एक्टिवेशन एक ही बार में पूरा हो जाता है। इसके बाद कर्मचारी तुरंत EPFO की सभी सेवाओं का लाभ ले सकता है जैसे- पासबुक देखना, KYC अपडेट करना, क्लेम सबमिट करना आदि। e-UAN कार्ड को डाउनलोड करके नियोक्ता को दिया जा सकता है।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।