return to news
  1. EPFO की तरफ से आया बड़ा अपडेट, ECR का अपग्रेडेड वर्जन जल्द होगा लॉन्च, क्या कुछ बदलेगा?

पर्सनल फाइनेंस

EPFO की तरफ से आया बड़ा अपडेट, ECR का अपग्रेडेड वर्जन जल्द होगा लॉन्च, क्या कुछ बदलेगा?

Upstox

2 min read | अपडेटेड September 25, 2025, 13:51 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन सितंबर 2025 के वेतन माह (Wage month) से इलेक्ट्रॉनिक चालान-सह-रिटर्न (Electronic Challan-cum-Return, ECR) का अपग्रेडेड वर्जन लॉन्च करने के लिए तैयार है।

EPFO

ईपीएफओ की तरफ से आया बड़ा अपडेट

Employees’ Provident Fund Organisation (EPFO) यानी कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन सितंबर 2025 के वेतन माह (Wage month) से इलेक्ट्रॉनिक चालान-सह-रिटर्न (Electronic Challan-cum-Return, ECR) का अपग्रेडेड वर्जन लॉन्च करने के लिए तैयार है। ईपीएफओ ने अपने सोशल मीडिया X के आधिकारिक हैंडल से इसकी जानकारी दी है। ईपीएफओ ने पोस्ट में लिखा, ‘ईपीएफओ से बड़ा अपडेट! सबमिशन, रिटर्न और पेमेंट सेग्रिगेशन आदि पर सिस्टम चेक जैसी सुविधाओं के साथ संशोधित ईसीआर जल्द ही वेतन माह सितंबर 2025 से शुरू होने वाला है। और अपडेट्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।’

अपग्रेडेड वर्जन में क्या कुछ बदलने वाला है?

1- आसान रिटर्न और पेमेंट सेग्रिगेशन

2- गलत ईसीआर जमा करने से रोकने के लिए सिस्टम-बेस्ड वेरिफिकेशन

3- ईसीआर के साथ-साथ हर्जाने और इंटरेस्ट की कैलकुलेशन

4- कुछ शर्तों के साथ ईसीआर में संशोधन की सुविधा

5- ईसीआर के मौजूदा फॉर्मेट में कोई बदलाव नहीं।

ईपीएफओ ने घोषणा की है कि नए ईसीआर सिस्टम के लॉन्च की डेट जल्द ही घोषित की जाएगी।

क्या है ईसीआर?

ईसीआर, नियोक्ताओं द्वारा ईपीएफओ को पेश किया जाने वाला एक अनिवार्य मासिक इलेक्ट्रॉनिक रिटर्न है। इसमें सदस्यों के वेतन, कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ), कर्मचारी पेंशन योजना (ईपीएस) और कर्मचारी जमा लिंक्ड बीमा (ईडीएलआई) योजनाओं में योगदान की जानकारी होती है। ईसीआर भुगतान के लिए रिटर्न और चालान दोनों का काम करता है। इस बीच, ईपीएफओ ने देश भर के लाखों ग्राहकों के लिए अपनी सेवाओं को अधिक पारदर्शी, सुलभ और उपयोगकर्ता-अनुकूल बनाने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण सुधारों की शुरुआत की है।

पासबुक लाइट उनमें से एक है, इसके अलावा ईपीएफओ 3.0 को लेकर भी लगातार चर्चा हो रही है। ईपीएफओ 3.0 में यूजर्स एटीएम और यूपीआई के लिए भी अपने पीएफ फंड का इस्तेमाल कर सकेंगे। हालांकि यह किस तरह काम करेगा, इसकी क्या लिमिट होगी, इसको लेकर अभी तक कई चीजें पूरी तरह से क्लियर नहीं हैं।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख