return to news
  1. Dhanteras 2025: घर बैठे 10 मिनट में मिल तो जाएगा सोने-चांदी का सिक्का, लेकिन कितना ज्यादा देना होगा दाम?

पर्सनल फाइनेंस

Dhanteras 2025: घर बैठे 10 मिनट में मिल तो जाएगा सोने-चांदी का सिक्का, लेकिन कितना ज्यादा देना होगा दाम?

Upstox

3 min read | अपडेटेड October 17, 2025, 15:45 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Dhanteras 2025: धनतेरस से पहले कई क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने चुनिंदा शहरों में सोने और चांदी के सिक्कों की डिलीवरी शुरू कर दी है। इसके जरिए आप घर बैठे सोना-चांदी की खरीदारी कर सकते हैं और यह महज 10 मिनट में डिलीवर हो जाएगा। इसके लिए Blinkit ने MMTC-PAMP के साथ साझेदारी की है।

Dhanteras 2025

Dhanteras 2025: Zepto और BigBasket जैसे प्लेटफॉर्म भी अब धनतेरस से पहले ब्रांडेड गोल्ड और सिल्वर कॉइन्स बेच रहे हैं।

Dhanteras 2025: भारत में धनतेरस के दिन सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है। इस बार यह त्यौहार 18 अक्टूबर को है। इसके साथ ही दिवाली के 5 दिनों का त्यौहार शुरू हो जाएगा। अक्सर व्यस्तता या भीड़-भाड़ के चलते कई लोग खरीदारी के लिए बाजार नहीं जा पाते। अगर आप भी धनतेरस के मौके पर सोना-चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं लेकिन इसके लिए बाजार नहीं जाना चाहते तो आपके लिए जरूरी खबर है।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

दरअसल, धनतेरस से पहले कई क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने चुनिंदा शहरों में सोने और चांदी के सिक्कों की डिलीवरी शुरू कर दी है। इसके जरिए आप घर बैठे सोना-चांदी की खरीदारी कर सकते हैं और यह महज 10 मिनट में डिलीवर हो जाएगा। गोल्ड कॉइन डिलीवरी की सुविधा Blinkit, Zepto और BigBasket जैसे प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

ऑनलाइन गोल्ड-सिल्वर कॉइन खरीदने में फायदा है या घाटा?

ब्लिंकिट पर 10 ग्राम लक्ष्मी सिल्वर कॉइन (99.9 फीसदी शुद्धता) की कीमत 2099 रुपये है। आज 17 अक्टूबर को भारत में चांदी की कीमत में 4000 रुपये की गिरावट आई है और इसका भाव ₹1,85,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया है। यानी 10 ग्राम चांदी का भाव 1850 रुपये पड़ेगा। इसका मतलब है कि ब्लिंकिट पर 10 ग्राम चांदी के लिए आपको 249 रुपये अधिक देने पड़ेंगे।

इसी तरह ब्लिंकिट पर 24 कैरेट वाले 1 ग्राम लक्ष्मी गोल्ड कॉइन 14249 रुपये के भाव पर उपलब्ध है। जबकि आज 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 13277 रुपये प्रति ग्राम है। इस तरह आपको 1 ग्राम ऑनलाइन गोल्ड कॉइन ऑर्डर करने पर 972 रुपये अधिक देने पड़ सकते हैं।

Blinkit ने MMTC-PAMP के साथ की साझेदारी

Blinkit ने MMTC-PAMP के साथ साझेदारी की है, जो भारत की एकमात्र LBMA-अक्रेडिटेड गोल्ड और सिल्वर रिफाइनर है। इसके जरिए ग्राहक अब 999.9+ शुद्धता वाले सोने और चांदी के सिक्के व बार सिर्फ 10 मिनट में घर पर मंगवा सकते हैं।

Blinkit की लिस्टिंग में 1 ग्राम का Lotus Gold Bar और 10 ग्राम का लक्ष्मी-गणेश सिल्वर कॉइन जैसे प्रोडक्ट शामिल हैं। ये सिक्के छेड़छाड़-रोधी पैकेजिंग, ओपन-बॉक्स डिलीवरी और Assayer सर्टिफिकेट के साथ मिलेंगे, जिससे उनकी असली होने की गारंटी रहती है।

MMTC-PAMP के CEO समित गुहा ने बताया कि यह साझेदारी उन खरीदारों के लिए है जो त्योहारों में तेज और प्रमाणित डिलीवरी चाहते हैं। कंपनी Swiggy Instamart के साथ भी इसी तरह का इंटीग्रेशन लाने पर काम कर रही है।

Zepto और BigBasket पर भी है ऑप्शन

इसके अलावा, Zepto और BigBasket जैसे प्लेटफॉर्म भी अब धनतेरस से पहले ब्रांडेड गोल्ड और सिल्वर कॉइन्स बेच रहे हैं। डिलीवरी टाइम हर शहर में अलग-अलग है। बड़े शहरों में यह 10 से 30 मिनट के अंदर मिल सकती है।

हर साल धनतेरस पर सोना-चांदी की खरीद बढ़ जाती है, इसे समृद्धि और शुभता का प्रतीक माना जाता है। इस बार, क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स ने भी इसे अपनी डिलीवरी लिस्ट में शामिल कर लिया है। यानी अब त्योहार की शुभ खरीदारी घर बैठे कुछ ही मिनटों में पूरी हो जाएगी।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख