पर्सनल फाइनेंस
4 min read | अपडेटेड May 15, 2025, 14:02 IST
सारांश
क्रेडिट कार्ड ओवर-लिमिट के क्या हैं फायदे और क्या नुकसान, कैसे इसका इस्तेमाल किया जाना चाहिए और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। चलिए समझते हैं।
क्रेडिट कार्ड ओवर लिमिट का इस्तेमाल करना सही या गलत?
क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आज के जमाने में काफी ज्यादा हो चुका है। क्रेडिट कार्ड के कई फायदे हैं, लेकिन कुछ नुकसान भी हैं। इसे अगर सही तरह से इस्तेमाल किया जाए तो यह आपके फाइनेंस मैनेजमेंट के लिए किसी वरदान से कम नहीं होता है। क्रेडिट कार्ड की अलग-अलग सुविधाएं होती हैं, उनमें से एक है क्रेडिट कार्ड ओवर-लिमिट सुविधा। चलिए समझते हैं कि आखिर क्रेडिट कार्ड ओवर लिमिट सुविधा क्या है, इसके क्या फायदे हैं और इसका इस्तेमाल करने का सही तरीका क्या है।
क्रेडिट कार्ड ओवर-लिमिट सुविधा कार्डहोल्डर्स को उनकी निर्धारित क्रेडिट लिमिट से अधिक खर्च करने की अनुमति देती है। अगर आप पर अचानक से कोई इमरजेंसी आ जाती है या ऐसा खर्चा आ जाता है, जिसके लिए आप तैयार ना हों, तो इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। जब आप इस सुविधा का इस्तेमाल करते हैं, तो आप अपनी निर्धारित क्रेडिट लिमिट से अधिक पैसे उधार लेते हैं, ऐसे में यह सुविधा आपके तब काम आ सकती है, जब आपको तत्काल फंड की जरूरत हो। ओवर-लिमिट क्रेडिट कार्ड सुविधा कार्डहोल्डर्स को लचीलापन और फाइनेंशियल हेल्प देने के लिए डिजाइन की गई है।
किसी के जीवन में कब क्या हो जाए? इसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल होता है। कई बार आपके ऊपर कुछ ऐसे जरूरी खर्च आ जाते हैं, जिसके लिए आप तैयार नहीं होते हैं। क्रेडिट कार्ड ओवर-लिमिट सुविधा सुनिश्चित करती है कि जब आपको सबसे ज्यादा जरूरत हो, तो आपके पास एक्स्ट्रा फंड उपलब्ध हो।
अगर आप अपनी क्रेडिट लिमिट के करीब हैं और आपको कोई जरूरी खरीदारी करनी है, तो ओवर-लिमिट सुविधा ट्रांजैक्शन में डिक्लाइन और उसके साथ आने वाली असुविधा को रोक सकती है।
बैंक और क्रेडिट कार्ड देने वाली कंपनियां अपने कस्टमर्स के साथ मजबूत रिलेशन बनाने का लक्ष्य रखते हैं। ओवर-लिमिट सुविधा देकर, वे विश्वास और लचीलापन दर्शाते हैं, जो कस्टमर लॉयलटी को बढ़ा सकता है।
ओवर-लिमिट क्रेडिट कार्ड सुविधा का जिम्मेदारी से इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है। इस सुविधा का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने के तरीके के बारे में चलिए समझते हैं।
ओवर-लिमिट सुविधा का इस्तेमाल करने से पहले, अपनी मौजूदा क्रेडिट लिमिट और उस अमाउंट को समझें जिसे आप पार कर सकते हैं। यह जानकारी आमतौर पर आपके बैंक के ऑनलाइन पोर्टल या कस्टमर सर्विस के जरिए उपलब्ध होती है।
ओवर-लिमिट सुविधा का उपयोग करने पर अक्सर एक्स्ट्रा चार्ज लगते हैं। सुनिश्चित करें कि आपको ओवर लिमिट चार्जेस के बारे में पूरी जानकारी हो ताकि आप अपना फैसला लेते समय उसके बारे में भी सोच सकें।
क्रेडिट कार्ड ओवर-लिमिट का सबसे बड़ा उद्देश्य यही है कि इमरजेंसी में आपके पास फंड रहें। ऐसे में आप किस जरूरत के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं, यह भी पता होना चाहिए। यह समझना बेहद जरूरी है कि आप किस वजह से क्रेडिट कार्ड ओवर-लिमिट का इस्तेमाल कर रहे हैं। इससे आप गैरजरूरी कर्जे से बच सकते हैं।
अगर आपको ऐसा कोई खर्च करना भी पड़ जाता है, तो रिपेमेंट के लिए पूरा प्लान बनाएं। ओवर-लिमिट अमाउंट आपके कुल ड्यू अमाउंट में जोड़ा जाता है और हाइ इंटरेस्ट रेट से आपका क्रेडिट स्कोर बिगड़ सकता है। इसीलिए जरूरी है कि आप रिपेमेंट की प्लानिंग अच्छी तरह से कर लें।
क्रेडिट कार्ड की ओवर-लिमिट सुविधा को समझना और जिम्मेदारी से उसका इस्तेमाल करना आपके फाइनेंशियल फ्लेग्जिबिलिटी को काफी हद तक बढ़ा सकता है। यहां क्रेडिट कार्ड ओवर लिमिट के फायदे और नुकसान दोनों समझाने की कोशिश की गई है। यह आर्टिकल आपको क्रेडिट कार्ड ओवर-लिमिट लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए नहीं लिखा गया है, बल्कि इसका उद्देश्य सिर्फ आपको क्रेडिट कार्ड ओवर लिमिट से जुड़े फायदे और नुकसान समझाना है।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।