return to news
  1. Credit Card: कर्ज के जाल में फंस गए हैं? इन खास उपायों से निकलने में मिलेगी मदद

पर्सनल फाइनेंस

Credit Card: कर्ज के जाल में फंस गए हैं? इन खास उपायों से निकलने में मिलेगी मदद

Upstox

3 min read | अपडेटेड July 28, 2025, 15:16 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Credit Card यूजर्स को बिलों का भुगतान नियत तारीख तक करना अनिवार्य है। समय पर भुगतान नहीं करने पर ज्यादा ब्याज, लेट फीस और खराब क्रेडिट स्कोर जैसी परेशानियां सामने आ सकती हैं। यहां हमने ऐसे खास टिप्स दिए हैं, जो क्रेडिट कार्ड का ब्याज कम करने के लिए बेहद अहम हैं।

Credit Card

Credit Card: ध्यान रहे कि अगर इसे इस्तेमाल करने में लापरवाही बरती गई तो आप कर्ज के जाल में फंस सकते हैं।

Credit Card: क्रेडिट कार्ड न सिर्फ इमरजेंसी में पैसों की जरूरत पूरी करने के लिए अहम है बल्कि इसमें यूजर्स को कई तरह के डिस्काउंट और रिवॉर्ड प्वॉइंट्स मिलते हैं। ऐसे में यह आज के समय में एक बेहद जरूरी फाइनेंशियल टूल बन गया है। हालांकि, यह ध्यान रहे कि अगर इसे इस्तेमाल करने में लापरवाही बरती गई और आप अपने नियमित खर्च के लिए भी इसपर निर्भर रहने लगे तो आप कर्ज के जाल में फंस सकते हैं।

क्रेडिट कार्ड यूजर्स को बिलों का भुगतान नियत तारीख तक करना अनिवार्य है। समय पर भुगतान नहीं करने पर ज्यादा ब्याज, लेट फीस और खराब क्रेडिट स्कोर जैसी परेशानियां सामने आ सकती हैं। यहां हमने ऐसे खास टिप्स दिए हैं, जो क्रेडिट कार्ड का ब्याज कम करने के लिए बेहद अहम हैं। इनकी मदद से आप कर्ज के जाल में फंसने से खुद को बचा सकते हैं।

हर महीने पूरा भुगतान करें

पहला उपाय है कि आप हर महीने जितना संभव हो, पूरा बिल चुका दें। अगर आप हर महीने की पूरी रकम समय पर चुका देते हैं, तो आपको किसी भी तरह का ब्याज नहीं देना पड़ेगा। इससे आपका क्रेडिट स्कोर भी अच्छा बना रहता है और बैंक को लगता है कि आप एक भरोसेमंद ग्राहक हैं। आप चाहें तो ऑटोमैटिक पेमेंट सेट कर सकते हैं या रिमाइंडर लगा सकते हैं ताकि ड्यू डेट मिस न हो।

मिनिमम अमाउंट से ज्यादा भुगतान करें

अगर पूरी रकम चुकाना संभव नहीं है, तो सिर्फ ‘मिनिमम अमाउंट’ चुकाकर न रुकें। मिनिमम पेमेंट आमतौर पर कुल बकाया का सिर्फ 2-5% होता है, जो कि ब्याज को रोकने के लिए काफी नहीं होता। जितना ज्यादा आप हर महीने चुकाएंगे, उतना ही ब्याज कम लगेगा और कर्ज जल्दी खत्म होगा।

बैलेंस ट्रांसफर का विकल्प

एक और विकल्प है बैलेंस ट्रांसफर का। यानी अपने क्रेडिट कार्ड का बकाया किसी दूसरे बैंक के क्रेडिट कार्ड में ट्रांसफर कर देना, जिसमें ब्याज दर कम हो। कई बैंक प्रमोशनल ऑफर में कुछ महीनों तक बिना ब्याज के बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा देते हैं। लेकिन ध्यान रहे, इस सुविधा का लाभ तभी है जब आप समय पर EMI चुकाएं।

बैंक से बात करें

आप चाहें तो सीधे बैंक से बात करके कम ब्याज दर या आसान किश्तों में भुगतान का अनुरोध भी कर सकते हैं। अगर आप उन्हें अपनी आर्थिक स्थिति ईमानदारी से समझाएं, तो कई बार बैंक फ्लेक्सिबिलिटी दिखाते हैं और ब्याज दर घटा देते हैं।

बकाया को EMI में कनवर्ट कराने का विकल्प

अंत में अगर बाकी उपाय काम न आएं, तो आप अपने क्रेडिट कार्ड का पूरा बकाया EMI में बदलवा सकते हैं। इससे आपको एकमुश्त बड़ी रकम नहीं चुकानी पड़ेगी और आप हर महीने एक निश्चित रकम देकर धीरे-धीरे कर्ज चुका सकते हैं। यह तरीका आपके बजट को संतुलित रखने में मदद करता है।

इस तरह, अगर आप पूरा बिल नहीं चुका पा रहे हैं, तो भी घबराने की जरूरत नहीं है। ऊपर बताए गए उपायों को अपनाकर आप ब्याज का बोझ कम कर सकते हैं और धीरे-धीरे कर्ज से बाहर निकल सकते हैं।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। किसी भी तरह का फैसला लेने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख