return to news
  1. CMPFO 2.0: कोयला सेक्टर के 3.3 लाख PF यूजर्स और 6.3 लाख पेंशनर्स का काम हो जाएगा आसान

पर्सनल फाइनेंस

CMPFO 2.0: कोयला सेक्टर के 3.3 लाख PF यूजर्स और 6.3 लाख पेंशनर्स का काम हो जाएगा आसान

Upstox

2 min read | अपडेटेड June 04, 2025, 09:57 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

सीएमपीएफओ की स्थापना साल 1948 में कोयला सेक्टर के श्रमिकों के लिए प्रोविडेंट फंड और पेंशन योजनाओं को मैनेज करने के लिए की गई थी। संगठन वर्तमान में कोयला सेक्टर के लगभग 3.3 लाख पीएफ कस्टमर्स और 6.3 लाख पेंशनभोगियों को सेवाएं दे रहा है।

कोयला खान

सीएमपीएफओ का नया वर्जन हुआ लॉन्च

केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने मंगलवार, 3 जून, 2025 को प्रोविडेंट फंड (PF) और पेंशन डिस्ट्रीब्यूशन को पहले से बेहतर करने के लिए वेब पोर्टल का नया वर्जन शुरू करने की घोषिणा की। मंत्रालय की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया कि सी केयर्स वर्जन 2.0 पोर्टल कोयला श्रमिकों, कोयला मैनेजमेंट और Coal Mines Provident Fund Organization (CMPFO) को एक ही डिजिटल प्लैटफॉर्म पर लाएगा। यह क्लेम की रियल-टाइम ट्रैकिंग में मदद करेगा। इस तरह से यह श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा देने के उद्देश्य को पूरा करने के लिए निपटान समय को कम करता है।

कोयला और खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग (सी-डैक) द्वारा डेवलप और डिजाइन किए गए सीएमपीएफओ के वेब पोर्टल को लॉन्च किया। सीएमपीएफओ की स्थापना साल 1948 में कोयला सेक्टर के श्रमिकों के लिए प्रोविडेंट फंड और पेंशन योजनाओं को मैनेज करने के लिए की गई थी। संगठन वर्तमान में कोयला सेक्टर के लगभग 3.3 लाख पीएफ कस्टमर्स और 6.3 लाख पेंशनभोगियों को सेवाएं दे रहा है।

रेड्डी ने कहा, ‘यह पोर्टल डिजिटल इंडिया के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'न्यूनतम सरकार, अधिकतम शासन' के दृष्टिकोण की दिशा में एक कदम है।’ कोयला मंत्रालय के सचिव, श्री विक्रम देव दत्त ने अपने संबोधन में कहा कि यह पहल कोयला क्षेत्र के श्रमिकों के कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। सी केयर्स वर्जन 2.0 का शुभारंभ सीएमपीएफओ की डिजिटलीकरण यात्रा में एक महत्वपूर्ण छलांग है, जहां नया लॉन्च किया गया मॉड्यूल सीएमपीएफओ के सदस्यों के खाते में सीधे भविष्य निधि धन और पेंशन वितरित करने में मदद करेगा।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।