return to news
  1. Cheapest Home Loan: होम लोन लेने का है इरादा? इन बैंकों में सबसे कम है ब्याज दर

पर्सनल फाइनेंस

Cheapest Home Loan: होम लोन लेने का है इरादा? इन बैंकों में सबसे कम है ब्याज दर

Upstox

4 min read | अपडेटेड February 25, 2025, 07:13 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Home Loan: यहां उन बैंकों की पूरी लिस्ट दी गई है, जो होम लोन पर सबसे कम इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहे हैं। हालांकि, होम लोन की ब्याज दरें कई फैक्टर्स पर निर्भर करती हैं। इनमें कुछ फैक्टर्स हैं- क्रेडिट स्कोर, इनकम, लोन की राशि और अवधि और आवेदक की प्रोफाइल।

Home Loan: RBI के फैसले के बाद कई बैंकों ने अपने होम लोन की ब्याज दरें घटाई है।

Home Loan: RBI के फैसले के बाद कई बैंकों ने अपने होम लोन की ब्याज दरें घटाई है।

Home Loan: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 7 फरवरी को रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की थी। इससे यह घटकर 6.25 फीसदी पर आ गया। RBI के इस फैसले से लोन लेने वालों पर EMI का बोझ कम होने की उम्मीद है। इसके बाद कई बैंकों ने अपने होम लोन की ब्याज दरें घटाई है।

यहां उन बैंकों की पूरी लिस्ट दी गई है, जो होम लोन पर सबसे कम इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहे हैं। हालांकि, होम लोन की ब्याज दरें कई फैक्टर्स पर निर्भर करती हैं। इनमें कुछ फैक्टर्स हैं- क्रेडिट स्कोर, इनकम, लोन की राशि और अवधि और आवेदक की प्रोफाइल।

बैंकबाजार डॉट कॉम के डेटा से पता चलता है कि 20 साल की अवधि के लिए 1 लाख रुपये के होम लोन पर टॉप बैंकों में ब्याज दर 8.10 फीसदी और 9 फीसदी के बीच है। इसमें बैंकों की वेबसाइट्स से 17 फरवरी 2025 तक के आंकड़े लिए गए हैं।

Union Bank of India और Central Bank of India

ये बैंक सबसे कम ब्याज दर (8.10%) पर होम लोन दे रहे हैं। 1 लाख रुपये के लोन पर 20 साल की अवधि के लिए मासिक EMI लगभग 843 रुपये होगी।

Bank of Baroda, Canara Bank, Indian Bank और Punjab National Bank

इन बैंकों की होम लोन ब्याज दर 8.15% से शुरू होती है। 1 लाख रुपये के लोन पर 20 साल के लिए EMI 846 रुपये होगी।

State Bank of India

SBI की होम लोन पर ब्याज दर 8.25% से शुरू होती है। 1 लाख रुपये के लोन पर 20 साल के लिए EMI 852 रुपये होगी।

Bank of India

होम लोन की ब्याज दर 8.30% से शुरू होती है। 1 लाख रुपये के लोन पर 20 साल के लिए EMI 855 रुपये होगी।

IDBI Bank

होम लोन की ब्याज दर 8.50% से शुरू होती है। 1 लाख रुपये के लोन पर 20 साल के लिए EMI 868 रुपये होगी।

Axis Bank, HDFC Bank, ICICI Bank और Kotak Mahindra Bank

इन बैंकों की ब्याज दर 8.75% से शुरू होती है। 1 लाख रुपये के लोन पर 20 साल के लिए EMI 884 रुपये होगी।

Yes Bank

इस बैंक में होम लोन की ब्याज दर 9 % से शुरू होती है। 1 लाख रुपये के लोन पर 20 साल के लिए EMI 900 रुपये होगी।

Cheapest Home Loan: बैंकों की पूरी लिस्ट

यहां बैंकों द्वारा दी जाने वाली होम लोन की ब्याज दरों की जानकारी एक टेबल में दी गई है:

बैंक का नामन्यूनतम ब्याज दर (%)20 साल के लिए 1 लाख रुपये के लोन पर ईएमआई (रुपये में)
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया8.10843
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया8.10843
बैंक ऑफ बड़ौदा8.15846
पंजाब नेशनल बैंक8.15846
केनरा बैंक8.15846
इंडियन बैंक8.15846
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया8.25852
बैंक ऑफ इंडिया8.30855
आईडीबीआई बैंक8.50868
एचडीएफसी बैंक8.75884
एक्सिस बैंक8.75884
कोटक महिंद्रा बैंक8.75884
आईसीआईसीआई बैंक8.75884
यस बैंक9.00900
(नोट: यहां बताई गई सबसे कम दरें केवल फ्लोटिंग रेट लोन पर पात्र बॉरोअर्स को ही दी जाएंगी। 20 वर्षों के लिए 1 लाख रुपये के लोन पर EMI के आंकड़े दिए गए हैं। ये आंकड़े बैंकबाजार डॉट कॉम से लिए गए हैं, जो 17 फरवरी 2025 तक के हैं।)

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख