return to news
  1. HDFC Credit Card: 1 जुलाई से HDFC Bank के क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन में होने वाले हैं बड़े बदलाव, डीटेल में समझिए

पर्सनल फाइनेंस

HDFC Credit Card: 1 जुलाई से HDFC Bank के क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन में होने वाले हैं बड़े बदलाव, डीटेल में समझिए

Upstox

2 min read | अपडेटेड June 13, 2025, 15:07 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

HDFC Bank Credit Card Changes: ऑनलाइन स्किल-बेस्ड गेमिंग ट्रांजैक्शन्स (जैसे ड्रीम11) पर 1 जुलाई से कार्डधारकों को कोई रिवॉर्ड पॉइंट नहीं मिलेंगे। वहीं, यूटिलिटी बिल्स का टोटल अमाउंट अगर हर महीने ₹50,000 से ज्यादा होता है तो 1% चार्ज लगाया जाएगा। इसमें बीमा प्रीमियम का पेमेंट शामिल नहीं है।

HDFC Bank क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन पर एक सीमा के बाद लगेगा 1% चार्ज।

HDFC Bank क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन पर एक सीमा के बाद लगेगा 1% चार्ज।

HDFC Bank Credit Card Changes: HDFC Bank के क्रेडिट कार्ड चार्जेस में जल्द ही बदलाव होने वाला है। अगले महीने, 1 जुलाई से बैंक के क्रेडिट कार्ड चार्जेस में बदलाव की जानकारी दी गई है। बैंक ने कुछ कैटिगिरीज में मासिक इस्तेमाल की सीमा का ऐलान किया है। इनमें वॉलेट लोडिंग और यूटिलिटी ट्रांजैक्शन शामिल हैं।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

ऑनलाइन स्किल-बेस्ड गेमिंग ट्रांजैक्शन्स (जैसे ड्रीम11) पर 1 जुलाई से कार्डधारकों को कोई रिवॉर्ड पॉइंट नहीं मिलेंगे। अगर कोई यूजर इन प्लेटफॉर्म्स पर महीने में ₹10,000 से ज्यादा खर्च करता है तो 1% चार्ज लगेगा। हर महीने अधिकतम ₹4,999 चार्ज लगाया जा सकता है।

इसी तरह, हर महीने ₹10,000 से ज्यादा अमाउंट से थर्ड पार्टी वॉलेट (जैसे, पेटीएम, मोबीक्विक ऐमजॉन वॉलेट) को लोड करते हैं तो 1% चार्ज लगेगा। यहां भी मासिक चार्ज ₹4,999 तक लगाया जाएगा।

वहीं, यूटिलिटी बिल्स का टोटल अमाउंट अगर हर महीने ₹50,000 से ज्यादा होता है तो 1% चार्ज लगाया जाएगा। इसमें प्रीपेड और पोस्टपेट ट्रांजैकशन्स जैसे बिजली, मोबाइल का बिल, डीटीएच शामिल हैं। मासिक चार्ज की अधिकतम सीमा ₹4,999 है। इन यूटिलिटीज में बीमा प्रीमियम शामिल नहीं है।

तीनों ही मामलों में एक महीने के अधिकतम अमाउंट के क्रॉस होने पर पूरे अमाउंट पर चार्जेस लागू होंगे। HDFC Bank ने बीमा ट्रांजैक्शन्स पर अधिकतम रिवॉर्ड पॉइंट्स की सीमा को भी बदला है। अभी इन्फिनिया और इन्फिनिया मेटल क्रेडिट कार्ड पर हर दिन ₹5,000 रिवॉर्ड पॉइंट हासिल किए जा सकते हैं। इसे 10,000 रिवॉर्ड पॉइंट प्रति माह कर दिया गया है।

इसके अलावा डाइनर्स ब्लैक, डाइनर्स ब्लैट मेटल, H.O.G डाइनर्स क्लब, बिज ब्लैक मेटल क्रेडिट कार्ड की मौजूदा सीमा- 5000 रिवॉर्ड पॉइंट्स प्रतिदिन को बदलकर 5,000 पॉइंट् प्रतिमाह कर दिया गया है।

HDFC बैंक के दूसरे क्रेडिट कार्ड्स के लिए भी लिमिट को बदल दिया गया है। बैंक अभी हर दिन 2000 पॉइंट्स दे रहा है और अब 1 जुलाई से हर महीने 2000 पॉइंट्स मिलेंगे। अधिकतम चार्जेस

किराये, ईंधन और शिक्षा जैसी कैटिगिरीज के ट्रांजैक्शन पर अभी 1% चार्जेस लगते हैं जो 1 जुलाई से अधिकतम ₹4,999 हो जाएंगे। किराये के सभी ट्रांजैक्शन्स पर 1% चार्ज लगेगा जबकि ईंधन का अमाउंट ₹15,000 से ज्यादा होने पर 1% चार्ज लगेगा। सीमा से ज्यादा ट्रांजैक्शन होने पर पूरे अमाउंट पर चार्ज लगेगा।

शिक्षा से जुड़े ट्रांजैक्शन्स खर्ड पार्टी ऐप्स से करने 1% चार्ज लगेगा। हालांकि, अगर ये ट्रांजैक्शन स्कूल/कॉलेज वेबसाइट/POS मशीन पर होगा, तो कोई चार्ज नहीं लगेगा। इंटरनेशनल एजुकेशन ट्रांजैक्शन पर भी चार्ज नहीं लगेगा।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख