return to news
  1. PM Ujjawala Yojana के तहत नवरात्रि पर केंद्र सरकार देगी 2.5 लाख फ्री LPG कनेक्शन, किनको मिलेगा फायदा?

पर्सनल फाइनेंस

PM Ujjawala Yojana के तहत नवरात्रि पर केंद्र सरकार देगी 2.5 लाख फ्री LPG कनेक्शन, किनको मिलेगा फायदा?

Upstox

3 min read | अपडेटेड September 22, 2025, 16:07 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

PM Ujjawala Yojana: केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को इसकी घोषणा की। इसके साथ ही, देश भर में उज्ज्वला लाभार्थियों की कुल संख्या बढ़कर 10.6 करोड़ हो जाएगी। मंत्री ने कहा कि सरकार प्रत्येक कनेक्शन पर 2,050 रुपये खर्च करेगी।

पीएम उज्जवला योजना

पीएम उज्जवला योजना के तहत 2.5 मिलियन फ्री एलपीजी कनेक्शन देगी सरकार

केंद्र सरकार ने नवरात्रि के मौके पर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (PM Ujjwala Yojana) के तहत 25 लाख मुफ्त एलपीजी कनेक्शन देने का ऐलान किया है। केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को इसकी घोषणा की। इसके साथ ही, देश भर में उज्ज्वला लाभार्थियों की कुल संख्या बढ़कर 10.6 करोड़ हो जाएगी। मंत्री ने कहा कि सरकार प्रत्येक कनेक्शन पर 2,050 रुपये खर्च करेगी, जिसमें एक मुफ्त एलपीजी सिलेंडर, गैस चूल्हा, रेगुलेटर और अन्य संबंधित उपकरण शामिल होंगे। इसे महिलाओं के लिए नवरात्रि का तोहफा बताते हुए, पुरी ने कहा कि उज्ज्वला का विस्तार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नारी शक्ति के सम्मान की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

हरदीप सिंह ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘उज्ज्वला परिवार का विस्तार नारी शक्ति को बड़ा उपहार! नवरात्रि के शुभारम्भ के साथ ही मुफ्त 25 लाख नए #PMUjjwala कनेक्शन की सौगात एक और प्रमाण है कि PM नरेंद्र मोदी महिलाओं को देवी दुर्गा जी के सामान सम्मान देते हैं। यह निर्णय माताओं-बहनों के सम्मान और सशक्तिकरण के हमारे संकल्प को और मजबूत करता है। अब उज्ज्वला परिवार के सदस्यों की संख्या बढ़कर 10.60 करोड़ हो जाएगी। भारत सरकार प्रत्येक कनेक्शन पर 2,050 रुपये खर्च करेगी, जिससे लाभार्थियों को मुफ्त एलपीजी सिलेंडर के साथ गैस चूल्हा व रेगुलेटर आदि भी मुफ्त मिल सके।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘धरती पर नारी रूप में देवी मां की शक्ति विचरती है। भारतीय संस्कृति में भी नारी को 'शक्ति' का स्वरूप माना गया है। नवरात्रि में हम मां दुर्गा के नौ रूपों की आराधना करते हैं, जो नारी शक्ति का प्रतीक हैं। यही भाव मोदी जी की नीयत व योजनाओं में भी साफ झलकता है। भारत में सबसे प्रभावशाली सामाजिक कल्याण योजनाओं में से एक बनकर उभरी उज्ज्वला योजना नारी सम्मान और सशक्तिकरण का जीवंत उदाहरण है। उज्ज्वला योजना ने सिर्फ रसोई ही नहीं उज्जवल की, उस पूरे परिवार का, माताओं बहनों का भविष्य भी उज्जवल किया है। यह सिर्फ योजना मात्र नहीं देश में बहुत बड़ी क्रांति की मशाल बनी है, जिसकी लौ देश के कोने-कोने में, सुदूर क्षेत्रों में भी पहुंची है। वर्तमान में मोदी सरकार की 300 रुपये की सब्सिडी के साथ 10.33 करोड़+ उज्ज्वला परिवारों का सिलेंडर केवल 553 रुपये में रिफिल हो जाता है। यह कीमत दुनियाभर के एलपीजी उत्पादक देशों से भी कम है।’

मई 2016 में शुरू की गई, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना गरीब परिवारों की महिलाओं को बिना जमा राशि के एलपीजी कनेक्शन प्रदान करती है। उज्ज्वला 2.0 के तहत लाभार्थियों को पहला रिफिल और चूल्हा भी मुफ्त दिया जा रहा है।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख