return to news
  1. Gold Buying Mistakes: सोना खरीदते समय भूलकर भी न करें ये 7 गलतियां, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान

पर्सनल फाइनेंस

Gold Buying Mistakes: सोना खरीदते समय भूलकर भी न करें ये 7 गलतियां, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान

Upstox

3 min read | अपडेटेड October 18, 2025, 11:38 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Gold Buying Mistakes: कई लोग सोना खरीदते समय BIS हॉलमार्क देखना भूल जाते हैं। आप सोचते हैं कि आप 22 कैरेट या 24 कैरेट सोना ले रहे हैं, लेकिन असल में उसकी शुद्धता कम भी हो सकती है। इससे बाद में बेचते या बदलते समय नुकसान होता है।

Gold-Silver

Gold-Silver खरीदते समय एक छोटी गलती की वजह से आपको बड़ा नुकसान हो सकता है।

Gold Buying Mistakes: पिछले एक साल में सोने ने करीब 60 फीसदी का रिटर्न दिया है। धनतेरस और दिवाली पर लोग इसे खरीदना शुभ मानते हैं। लेकिन अक्सर त्योहारी उत्साह और चमक-दमक के बीच हम कुछ जरूरी बातों को नजरअंदाज कर देते हैं। सोना-चांदी खरीदते समय एक छोटी गलती की वजह से आपको बड़ा नुकसान हो सकता है। आइए जानते हैं इस बार सोना खरीदते समय किन 7 गलतियों से बचना चाहिए।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

बिना हॉलमार्क वाला सोना खरीदना

कई लोग सोना खरीदते समय BIS हॉलमार्क देखना भूल जाते हैं। आप सोचते हैं कि आप 22 कैरेट या 24 कैरेट सोना ले रहे हैं, लेकिन असल में उसकी शुद्धता कम भी हो सकती है। इससे बाद में बेचते या बदलते समय नुकसान होता है। इसलिए सोना खरीदते समय हमेशन BIS हॉलमार्क चेक करें। सोना पर BIS लोगो, शुद्धता (जैसे 22K916), टेस्टिंग सेंटर कोड और ज्वैलर की पहचान संख्या होती है। आप BIS Care ऐप से इसकी जांच खुद भी कर सकते हैं।

मेकिंग चार्ज को नजरअंदाज करना

ज्यादातर खरीदार केवल सोने के रेट पर ध्यान देते हैं, लेकिन मेकिंग चार्ज (ज्वेलरी बनाने का शुल्क) 8% से 25% या उससे ज्यादा हो सकता है। इससे सोने की असली कीमत काफी बढ़ जाती है। खरीदने से पहले कुल कीमत समझें।

डिस्काउंट के झांसे में आना

त्योहारों के समय कई दुकानें “जीरो मेकिंग चार्ज” या “बड़ी छूट” जैसी ऑफर देती हैं। लेकिन इन ऑफरों में अक्सर छिपे हुए चार्ज होते हैं या सोने की शुद्धता कम होती है। इसलिए हमेशा सतर्क रहें और सस्ते ऑफर के लालच में न आएं।

दाम की तुलना न करना

हर ज्वैलर के यहां सोने की कीमत, मेकिंग चार्ज और ब्रांड प्रीमियम अलग होते हैं। अगर आप बिना तुलना किए खरीदते हैं, तो एक ही डिजाइन के लिए ज्यादा कीमत चुका सकते हैं। खरीदने से पहले 2-3 जगह रेट ज़रूर देखें।

रीसेल वैल्यू पर ध्यान न देना

कई लोग केवल डिजाइन देखकर सोना खरीद लेते हैं, लेकिन यह नहीं सोचते कि बाद में बेचने पर क्या मिलेगा। हर ज्वैलर सोना वापस नहीं खरीदता और कुछ मेकिंग चार्ज काट लेते हैं। खरीदने से पहले रीसेल पॉलिसी जरूर पूछें।

अनजान डिजिटल प्लेटफॉर्म से सोना खरीदना

डिजिटल गोल्ड खरीदना आजकल आसान हो गया है, लेकिन अगर आप किसी अनरेगुलेटेड ऐप या वेबसाइट से खरीदते हैं तो खतरा बढ़ जाता है। ऐसे प्लेटफॉर्म से बचें और केवल सरकारी मान्यता प्राप्त ऐप या बैंकों से ही डिजिटल सोना लें।

बिना योजना के सोना खरीदना

सिर्फ इसलिए सोना न खरीदें क्योंकि त्योहार है या दूसरे लोग खरीद रहे हैं। अगर निवेश के रूप में ले रहे हैं, तो उसकी शुद्धता, रीसेल वैल्यू और लॉन्ग टर्म रिटर्न पर ध्यान दें। सोच-समझकर किया गया निवेश ही असली संपत्ति बनाता है।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख