return to news
  1. बैंक ऑफ इंडिया ने सेविंग्स अकाउंट रेट्स 25 bps घटाया, यहां जानें हर एक डीटेल

पर्सनल फाइनेंस

बैंक ऑफ इंडिया ने सेविंग्स अकाउंट रेट्स 25 bps घटाया, यहां जानें हर एक डीटेल

Upstox

2 min read | अपडेटेड July 08, 2025, 11:27 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Bank of India (BOI) ने 7 जुलाई को अपने Savings deposits rates यानी कि बचत जमा दरों में 25 बेसिस पॉइंट्स (bps) की कटौती का ऐलान किया। सेविंग्स बैंक डिपॉजिट्स या सेविंग्स बैंक अकाउंट्स, यूजर्स को पैसा जमा करने और अपने बचे हुए फंड पर ब्याज कमाने की अनुमति देते हैं।

बैंक ऑफ इंडिया

बैंक ऑफ इंडिया ने सेविंग्स अकाउंट रेट्स 25 bps घटाया

Bank of India (BOI) ने 7 जुलाई को अपने Savings deposits rates यानी कि बचत जमा दरों में 25 बेसिस पॉइंट्स (bps) की कटौती का ऐलान किया। सेविंग्स बैंक डिपॉजिट्स या सेविंग्स बैंक अकाउंट्स, यूजर्स को पैसा जमा करने और अपने बचे हुए फंड पर ब्याज कमाने की अनुमति देते हैं। पैसे जमा करने और बचत पर अच्छा ब्याज कमाने का यह एक सुरक्षित और सुविधाजनक तरीका है। हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा घोषित 50 बीपीएस रेपो दर में कटौती के साथ, कुल रेपो दर में कटौती 100 बीपीएस (1%) हो गई है, बैंक अपनी उधार दरों के साथ-साथ जमा दरों को भी कम कर रहे हैं।

कम रेपो दर के साथ, बैंक RBI से सस्ते रेट पर पैसा उधार ले सकते हैं, जिससे बैंकों और वित्तीय संस्थानों को ग्राहकों को उनकी जमा राशि पर हाइ इंटरेस्ट रेट देने की आवश्यकता खत्म हो जाती है। कम रेपो दर आम तौर पर कम सावधि जमा (FD) दरों में भी तब्दील होती है। रेपो रेट में कटौती की घोषणा के बाद अन्य बैंकों ने भी बचत जमा पर अपनी ब्याज दरें कम कर दी हैं।

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक सहित प्रमुख बैंकों ने पिछले कुछ महीनों में कई बार अपनी जमा दरों में संशोधन किया है। ये तीनों बैंक अब सभी खाता शेषों पर अपनी बचत बैंक जमा पर 2.5% की दर से ब्याज दे रहे हैं।

बैंक ऑफ बड़ौदा ने हटाना मिनिमम बैलेंस फाइन

बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी एक अहम ऐलान किया। आपको बैंक के सभी स्टैंडर्ड सेविंग अकाउंट्स में मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी नहीं है। बैंक ने मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर लगने वाले चार्ज को हटाने का ऐलान किया है। यह नया नियम 1 जुलाई 2025 से लागू हो चुका है। इसके पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), केनरा बैंक और इंडियन बैंक ने भी मिनिमम बैलेंस की जरूरत को खत्म कर दिया था। बैंक ऑफ बड़ौदा की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बीना वहीद ने एक बयान में कहा, ‘मिनिमम बैलेंस के चार्ज को हटाना बैंक ऑफ बड़ौदा की हमारे ग्राहकों के प्रति लगातार कमिटमेंट को दिखाता है, जिससे बैंकिंग सभी के लिए अधिक सुलभ हो गई है। यह हमारे ग्राहकों को इनक्लुसिव, मूल्य-संचालित बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के हमारे प्रयासों को और मजबूत करता है।’

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख