return to news
  1. Axis Bank के ग्राहकों के लिए झटका, ATM ट्रांजेक्शन फीस में जल्द की जाएगी बढ़ोतरी

पर्सनल फाइनेंस

Axis Bank के ग्राहकों के लिए झटका, ATM ट्रांजेक्शन फीस में जल्द की जाएगी बढ़ोतरी

Upstox

2 min read | अपडेटेड June 03, 2025, 18:06 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Axis Bank: हर बैंक ग्राहकों को हर महीने कुछ मुफ्त ATM ट्रांजेक्शन की सुविधा देता है। इसके बाद की ट्रांजेक्शन पर बैंक फीस लेता है ताकि ATM का संचालन और मेंटेनेंस खर्च पूरा किया जा सके। अगर आप किसी दूसरे बैंक के ATM से पैसे निकालते हैं, तो उस बैंक को आपके बैंक से एक इंटरचेंज फीस मिलती है।

Axis Bank

नया नियम Axis Bank और अन्य बैंकों (non-Axis) के ATMs दोनों पर लागू होगा।

Axis Bank ATM transaction fees: अगर आप एक्सिस बैंक के कस्टमर हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक ने ATM ट्रांजेक्शन फीस में बढ़ोतरी का फैसला किया है। यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2025 से सेविंग और ट्रस्ट अकाउंट के लिए की जाएगी। अगर आप फ्री लिमिट से ज्यादा बार ATM से पैसे निकालते हैं, तो हर बार के लिए फीस ₹21 से बढ़ाकर ₹23 कर दी जाएगी।

किन अकाउंट्स पर लागू होंगे नियम?

नया नियम Axis Bank और अन्य बैंकों (non-Axis) के ATMs दोनों पर लागू होगा। ATM ट्रांजेक्शन से जुड़े ये नए नियम सभी सेविंग अकाउंट्स, NRI अकाउंट्स और ट्रस्ट अकाउंट्स पर लागू होंगे। यह Priority और Burgundy ग्राहकों पर भी लागू होगा, अगर वे बैंक की टोटल रिलेशनशिप वैल्यू (TRV) शर्तें पूरी नहीं करते।

क्यों ली जाती है ये फीस?

हर बैंक ग्राहकों को हर महीने कुछ मुफ्त ATM ट्रांजेक्शन की सुविधा देता है। इसके बाद की ट्रांजेक्शन पर बैंक फीस लेता है ताकि ATM का संचालन और मेंटेनेंस खर्च पूरा किया जा सके।

अगर आप किसी दूसरे बैंक के ATM से पैसे निकालते हैं, तो उस बैंक को आपके बैंक से एक इंटरचेंज फीस मिलती है। इससे ATM नेटवर्क का खर्च बैंकों के बीच संतुलित तरीके से बंटता है।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।