return to news
  1. UPI Payments: अब फेस और फिंगरप्रिंट से हो जाएगा पेमेंट, कैसे काम करेगा नया फीचर? समझिए 7 जरूरी बातें

पर्सनल फाइनेंस

UPI Payments: अब फेस और फिंगरप्रिंट से हो जाएगा पेमेंट, कैसे काम करेगा नया फीचर? समझिए 7 जरूरी बातें

Upstox

4 min read | अपडेटेड October 08, 2025, 14:51 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने 7 अक्टूबर को एक सर्कुलर जारी करते हुए बताया कि अब ग्राहकों के पास UPI PIN के अलावा भी नई ऑथेंटिकेशन विधियों का विकल्प होगा। यह पूरी तरह ऑप्शनल रहेगा, यानी अगर कोई यूजर चाहे तो पुराने तरीके से PIN डालकर ही पेमेंट कर सकता है।

UPI Payments

UPI Payments: अब यूजर्स को हर बार लेनदेन करते समय UPI PIN डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

UPI Payments: अगर आप यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के जरिए अक्सर पेमेंट करते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। UPI में अब एक बड़ा बदलाव होने वाला है। अब यूजर्स को हर बार लेनदेन करते समय UPI PIN डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वे चाहें तो अपने फिंगरप्रिंट (उंगलियों के निशान) या चेहरे की पहचान (फेस रिकग्निशन) के जरिए भी पेमेंट को मंजूरी दे सकेंगे। इसका मकसद डिजिटल पेमेंट्स को पहले से ज्यादा तेज, आसान और सुरक्षित बनाना है।
Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

1. अब ऑथेंटिकेशन के और भी विकल्प

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने 7 अक्टूबर को एक सर्कुलर जारी करते हुए बताया कि अब ग्राहकों के पास UPI PIN के अलावा भी नई ऑथेंटिकेशन विधियों का विकल्प होगा। यह पूरी तरह ऑप्शनल रहेगा, यानी अगर कोई यूजर चाहे तो पुराने तरीके से PIN डालकर ही पेमेंट कर सकता है।

2. कैसे काम करेगा नया फीचर

नए फीचर के तहत ग्राहक अपने मोबाइल फोन में मौजूद फिंगरप्रिंट सेंसर या फेस अनलॉक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे हर बार PIN डालने की जरूरत खत्म हो जाएगी और पेमेंट कुछ ही सेकंड में हो जाएगा। साथ ही, NPCI ने आधार-बेस्ड फेस ऑथेंटिकेशन भी शुरू किया है, जिससे आधार से जुड़े खातों में ग्राहक चेहरा पहचान के जरिए UPI PIN सेट या रीसेट कर सकेंगे।

3. ₹5,000 तक के लेनदेन की सीमा तय

शुरुआत में इस सुविधा के तहत ₹5,000 तक के लेनदेन की सीमा तय की गई है। आगे चलकर इस लिमिट की समीक्षा की जाएगी। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर इसे सुरक्षित ढंग से लागू किया गया, तो यह फीचर डिजिटल पेमेंट्स को और भी यूजर-फ्रेंडली बना देगा।

4. क्या हैं इस नए फीचर के फायदे?

इस नए सिस्टम के कई फायदे हैं। अब यूजर्स को PIN याद रखने या बार-बार डालने की जरूरत नहीं होगी। यह सुविधा उन लोगों के लिए बेहद उपयोगी होगी, जिन्हें PIN याद रखने में दिक्कत होती है, जैसे बुजुर्ग या ग्रामीण इलाकों के लोग। साथ ही, PIN चोरी हो सकता है, लेकिन किसी का फिंगरप्रिंट या चेहरा कॉपी करना लगभग असंभव है, जिससे सुरक्षा का स्तर और बढ़ जाएगा।

5. एक्सपर्ट्स ने प्राइवेसी को लेकर जताई चिंता

एक्सपर्ट्स का कहना है कि बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन से UPI फ्रॉड के मामलों में कमी आएगी, क्योंकि PIN की तुलना में बायोमेट्रिक डेटा को चोरी करना बेहद मुश्किल है। हालांकि, कुछ एक्सपर्ट्स ने प्राइवेसी और डेटा सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। वकील धीरज गुप्ता ने कहा कि “यह सुविधा भले ही सुविधाजनक और समावेशी हो, लेकिन सरकार और रेगुलेटर्स को इसके लिए मजबूत सुरक्षा और पारदर्शिता के उपाय सुनिश्चित करने होंगे।”

6. ऐप्स और बैंकों के लिए सख्त गाइडलाइन

NPCI ने ऐप्स और बैंकों के लिए भी कुछ सख्त गाइडलाइन जारी किए हैं। ऐप्स को यूजर से स्पष्ट सहमति लेनी होगी और यूजर चाहे तो किसी भी समय यह फीचर बंद कर सकता है। रूटेड या जेलब्रेक किए गए फोन पर यह फीचर काम नहीं करेगा। अगर कोई यूजर 90 दिनों तक बायोमेट्रिक पेमेंट नहीं करता है, तो यह फीचर अपने आप निष्क्रिय हो जाएगा और दोबारा चालू करने के लिए यूजर की अनुमति जरूरी होगी। इसके अलावा, अगर कोई ग्राहक अपना PIN बदलता है, तो बायोमेट्रिक सुविधा अपने आप बंद हो जाएगी और दोबारा चालू करने के लिए नई सहमति लेनी होगी।

7. RBI की पहल के बाद बड़ा कदम

यह कदम भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की उस घोषणा के बाद आया है जिसमें कहा गया था कि अब डिजिटल पेमेंट्स के लिए PIN के अलावा भी वैकल्पिक ऑथेंटिकेशन तरीके इस्तेमाल किए जा सकेंगे। इससे भारत में डिजिटल पेमेंट सिस्टम और भी सुरक्षित, आधुनिक और उपयोग में आसान बनने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख