return to news
  1. AMFI May Data: मई में म्यूचुअल फंड्स निवेश 22% गिरा, क्या कहता है निवेशकों का रुझान?

पर्सनल फाइनेंस

AMFI May Data: मई में म्यूचुअल फंड्स निवेश 22% गिरा, क्या कहता है निवेशकों का रुझान?

Upstox

2 min read | अपडेटेड June 10, 2025, 12:43 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

AMFI May Data: म्यूचुअल फंड में निवेश लगातार पांचवें महीने नीचे जाता नजर आया है। बाजार के हालात में सुधार के बावजूद इक्विटी म्यूचुअल फंड में आवक मई के महीने में गिरी है। AMFI डेटा के मुताबिक इस महीने 19,013 करोड़ का निवेश आया जबकि अप्रैल में यह 24,269 करोड़ था।

AMFI के ताजा डेटा के मुताबिक एक साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा म्यूचुअल फंड में निवेश।

AMFI के ताजा डेटा के मुताबिक एक साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा म्यूचुअल फंड में निवेश।

लगातार कई महीने से जारी म्यूचुअल फंड में निवेश का ट्रेंड मई में भी कायम रहा। पिछले काफी वक्त से देखा जा रहा है कि इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश घटता जा रहा है। मई के महीने में भी यह अप्रैल की तुलना में करीब 22% रहा। लगातार 5 महीने से गिरावट का यह सिलसिला जारी है।पार हो गए।

असोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (Association of Mutual Funds in India, AMFI) ने मंगलवार को मई में म्यूचुअल फंड निवेश का डेटा जारी किया है जिसके मुताबिक इस महीने 19,013 करोड़ का निवेश आया जबकि अप्रैल में यह 24,269 करोड़ था।

वहीं, प्रबंधन के तहत ऐसेट (Assets under management, AUM) करीब 5% बढ़त के साथ पहली बार 72.20 लाख करोड़ पार हो गया जबकि एसआईपी (Systematic Investment Plan, SIP) में भी बढ़त दर्ज की गई है। वहीं, म्यूचअल फंड बाजार में नेट निवेश की बात करें तो यह अप्रैल में 2.76 लाख करोड़ की तुलना में मई में 29,108 करोड़ पर पहुंच गया।

मिड-कैप फंड्स में नेट इनफ्लो 2,809 करोड़ का दर्ज किया गया जबकि स्मॉल-कैप फंड में 3,214 करोड़ और लार्ज कैप फंड्स में 1,250 करोड़ रहा। मिड कैप और स्मॉल कैप फंड ऐसे स्टॉक में निवेश करते हैं जहां रिटर्न और जोखिम, दोनों ज्यादा होता है। वहीं, लार्ज कैप फंड्स में जोखिम कम होता है और रिटर्न भी स्मॉल-मिड कैप से कम होता है।

इसके पहले अप्रैल के महीने में भारत में ₹24,269.26 करोड़ का नेट इन्फ्लो दर्ज किया गया जबकि मार्च में यह ₹25,082.01 करोड़ था। यानी अप्रैल में इसमें 3.24% की कमी आई थी। गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत से ही म्यूचुअल फंड्स में इन्फ्लो में गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले साल दिसंबर 2024 से तुलना करें तो अप्रैल 2025 में ये 41% कम रह गए। दिसंबर 2024 में ये ₹41,155.91 करोड़ पर पहुंच गए थे।

ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।