return to news
  1. Aadhaar Card: क्या है बायोमेट्रिक लॉक-अनलॉक फीचर? कैसे करें इसका इस्तेमाल ताकि डेटा रहे सेफ

पर्सनल फाइनेंस

Aadhaar Card: क्या है बायोमेट्रिक लॉक-अनलॉक फीचर? कैसे करें इसका इस्तेमाल ताकि डेटा रहे सेफ

Upstox

2 min read | अपडेटेड July 11, 2025, 11:54 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Aadhaar Card: जब आप अपना बायोमेट्रिक लॉक कर देते हैं, तब कोई भी आपकी अनुमति के बिना आपके फिंगरप्रिंट या आईरिस का उपयोग करके आधार ऑथेंटिकेशन नहीं कर सकता। इसके अलावा, जब आपको खुद अपने बायोमेट्रिक का उपयोग करना हो, तो आप इसे अनलॉक भी कर सकते हैं।

Aadhaar Card

Aadhaar Card में कई ऐसी निजी जानकारियां होती है, जिनका गलत इस्तेमाल हो सकता है और आप फ्रॉड के शिकार हो सकते हैं।

Aadhaar biometric lock and unlock feature: आधार कार्ड के गलत इस्तेमाल की आजकल कई घटनाएं सामने आ रही हैं। इसमें कई ऐसी निजी जानकारियां होती है, जिनका गलत इस्तेमाल हो सकता है और आप फ्रॉड के शिकार हो सकते हैं। इसे रोकने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। इसी कड़ी में UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) ने बायोमेट्रिक लॉक/अनलॉक फीचर पेश किया है।

क्या है इस नए फीचर में खास?

इस फीचर की मदद से आप अपनी बायोमेट्रिक डेटा जैस- फिंगरप्रिंट, आईरिस स्कैन को सुरक्षित कर सकते हैं। जब आप अपना बायोमेट्रिक लॉक कर देते हैं, तब कोई भी आपकी अनुमति के बिना आपके फिंगरप्रिंट या आईरिस का उपयोग करके आधार ऑथेंटिकेशन नहीं कर सकता।

इसके अलावा, जब आपको खुद अपने बायोमेट्रिक का उपयोग करना हो (जैसे बैंक, सिम कार्ड लेना, सरकारी योजना के लिए), तो आप इसे अनलॉक भी कर सकते हैं। इस तरह इसे कभी भी लॉक या अनलकॉक किया जा सकता है।

इस प्रक्रिया को शुरू करने से पहले मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करना जरूरी है, क्योंकि OTP (वन-टाइम पासवर्ड) रजिस्टर्ड फोन नंबर पर भेजे जाएंगे।

कैसे करें बायोमेट्रिक लॉक या अनलॉक

  • myAadhaar पोर्टल (https://myaadhaar.uidai.gov.in) पर जाएं। आधार नंबर, कैप्चा और OTP से लॉगिन करें।
  • Lock/Unlock Biometrics का विकल्प चुनें।
  • लॉक/अनलॉक बायोमेट्रिक्स के फायदे और जानकारी पढ़ें। फिर Next पर क्लिक करें।
  • यह सेलेक्ट करें कि आप बायोमेट्रिक्स को Temporary या Permanent रूप से अनलॉक करना चाहते हैं। लॉक करना हो तो लॉक को सेलेक्ट करें।
  • Consent Box पर क्लिक करें। फिर Next करें।
  • आपका बायोमेट्रिक्स सफलतापूर्वक लॉक या अनलॉक हो जाएगा।
  • जब भी जरूरी हो, आप फिर से इसे लॉक या अनलॉक कर सकते हैं।
ELSS
2025 के लिए पाएं बेस्ट टैक्स बचाने वाले फंड्स एक्सप्लोर करें ELSS
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।