मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड March 06, 2025, 11:08 IST
सारांश
Zydus Lifesciences को Dasatinib Tablets, 20 mg, 50 mg, 70 mg, 80 mg, 100 mg और 140 mg के लिए USFDA से अंतिम मंजूरी मिल गई है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में खरीदारी हो रही है।
शेयर सूची
आज की तेजी के साथ Zydus Lifesciences का मार्केट कैप बढ़कर 91,989.91 करोड़ रुपये हो गया है।
Zydus Lifesciences के शेयरों में आज 6 मार्च को 3 फीसदी से अधिक की तेजी आई है। इस समय यह स्टॉक BSE पर 3.05 फीसदी की बढ़त के साथ 914 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 91,989.91 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 1,323.90 रुपये और 52-वीक लो 859.15 रुपये है।
दरअसल, Zydus Lifesciences को Dasatinib Tablets, 20 mg, 50 mg, 70 mg, 80 mg, 100 mg और 140 mg के लिए USFDA से अंतिम मंजूरी मिल गई है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में खरीदारी हो रही है।
इस टैबलेट की मैन्युफैक्चरिंग अहमदाबाद में कंपनी की फैसिलिटी में किया जाएगा। इसका इस्तेमाल फिलाडेल्फिया क्रोमोसोम-पॉजिटिव (Ph+) क्रोनिक माइलॉयड ल्यूकेमिया (CML) के शुरुआती चरण में पाए गए वयस्क मरीजों के इलाज के लिए किया जाएगा।
इसके अलावा, यह उन वयस्क मरीजों के इलाज के लिए भी उपयोगी है जो क्रॉनिक, तेज़ बढ़ने वाले (accelerated), या मायलॉयड/लिंफॉइड ब्लास्ट स्टेज वाले Ph+ CML से पीड़ित हैं और जिनका पहले का इलाज (जैसे इमैटिनिब) असरदार नहीं रहा या जिन्हें दवा से एलर्जी है।
साथ ही, यह Philadelphia chromosome-positive acute lymphoblastic leukemia (Ph+ ALL) वाले उन मरीजों के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है, जो पहले के इलाज से ठीक नहीं हो पाए या जिन्हें दवा सहन नहीं हो रही है। टैबलेट का उत्पादन अहमदाबाद स्थित ज़ाइडस लाइफ़साइंसेज लिमिटेड (SEZ) में किया जाएगा।
इसके अलावा, कंपनी ने ANVIMO (Letermovir) नाम की दवा लॉन्च की है, जो Cytomegalovirus (CMV) संक्रमण को रोकने में एक बड़ी सफलता है। यह दवा रक्त बनाने वाली स्टेम सेल ट्रांसप्लांट (HSCT) और किडनी ट्रांसप्लांट कराने वाले मरीजों के लिए है। ANVIMO 240 mg और 480 mg की खुराक में उपलब्ध होगी।
4 मार्च को, कंपनी ने शिगेलोसिस और टाइफॉयड के खिलाफ संयुक्त वैक्सीन विकसित करने पर फोकस करने की घोषणा की। कंपनी इस वैक्सीन के शुरुआती चरण का विकास करेगी, जिसमें पशु-परीक्षण, इम्यून प्रतिक्रिया से जुड़ी स्टडी और सुरक्षा परीक्षण शामिल होंगे।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख