return to news
  1. Zomato Q1 Results Preview: रिजल्ट से पहले शेयरों में खरीदारी, कैसे रहेंगे फूड डिलीवरी फर्म के नतीजे?

मार्केट न्यूज़

Zomato Q1 Results Preview: रिजल्ट से पहले शेयरों में खरीदारी, कैसे रहेंगे फूड डिलीवरी फर्म के नतीजे?

Upstox

3 min read | अपडेटेड July 21, 2025, 11:52 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Zomato Q1 Results Preview: ब्रोकरेज कंपनियों को उम्मीद है कि Eternal का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) सालाना आधार पर काफी कम हो जाएगा। इसका मुख्य कारण Blinkit में लगातार घाटा और गोइंग आउट बिजनेस में बढ़ी हुई लागत है।

शेयर सूची

Zomato Q1

Zomato Q1 Results: अनुमानों के अनुसार क्विक कॉमर्स बिजनेस में घाटे का कंपनी की आय पर असर पड़ सकता है।

Zomato Q1 Results: फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato चलाने वाली कंपनी Eternal तिमाही नतीजों के ऐलान के लिए तैयार है। कंपनी आज 21 जुलाई को FY26 की पहली तिमाही के आय की घोषणा करेगी। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर भारी गिरावट की संभावना है। अनुमानों के अनुसार क्विक कॉमर्स बिजनेस में घाटे का कंपनी की आय पर असर पड़ सकता है। रिजल्ट से पहले कंपनी के शेयरों में खरीदारी हो रही है।

कैसे रहेंगे Zomato के नतीजे?

इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रोकरेज कंपनियों को उम्मीद है कि Eternal का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) सालाना आधार पर काफी कम हो जाएगा। इसका मुख्य कारण Blinkit में लगातार घाटा और गोइंग आउट बिजनेस में बढ़ी हुई लागत है। अनुमान के मुताबिक Eternal का PAT सालाना आधार पर करीब 70 फीसदी तक कम होकर 74 करोड़ रुपये के आसपास रह सकता है। हालांकि, तिमाही आधार पर यह करीब 90 फीसदी की बढ़ोतरी होगी।

दूसरी ओर, जून तिमाही में Eternal के रेवेन्यू में मजबूत ग्रोथ की उम्मीद है। Blinkit और Hyperpure में मजबूत बिजनेस और फूड डिलीवरी में स्थिर डिमांड के कारण इटरनल की रेवेन्यू ग्रोथ मजबूत रहने की उम्मीद है। अनुमान के मुताबिक रेवेन्यू में करीब 59 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी संभव है। सेगमेंट वाइज बात करें तो फूड डिलीवरी रेवेन्यू में सालाना 18% ग्रोथ, हाइपरप्योर रेवेन्यू में सालाना 75% ग्रोथ और ब्लिंकिट के रेवेन्यू में सालाना 113% की बढ़ोतरी की उम्मीद है।

EBITDA में भी सालाना 1.1 फीसदी की मामूली वृद्धि देखी जा सकती है, जो 179 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है। EBITDA मार्जिन FY25 की पहली तिमाही के 4.2 फीसदी से अप्रैल-जून 2025 तिमाही में 150 आधार अंक घटकर 2.7 फीसदी रहने की उम्मीद है।

इन फैक्टर्स पर रहेगी नजर

Eternal के जून तिमाही के नतीजों में कई ऐसे फैक्टर्स हैं, जिनपर बाजार की नजर बनी रहेगी। इनमें फूड डिलीवरी बिजनेस के ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू (GOV) और ऑर्डर वॉल्यूम शामिल है। अलग-अलग वर्टिकल में मुनाफे के रुझान, ब्लिंकिट स्टोर्स की संख्या में बढ़ोतरी और मुनाफे की संभावना भी अहम होंगे। इसके अलावा, क्यू-कॉमर्स में कंपटीशन और इसके एग्जीक्यूशन की स्थिति पर भी निवेशकों की नजर रहेगी।

Eternal के शेयरों का प्रदर्शन

तिमाही नतीजों से पहले Eternal के शेयरों में खरीदारी हो रही है। आज 21 जुलाई को यह स्टॉक BSE पर 2.37 फीसदी की बढ़त के साथ 263.45 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इसका मार्केट कैप 2.54 लाख करोड़ रुपये है।

पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 4 फीसदी की तेजी देखी गई। वहीं, पिछले 6 महीने में इसने 23 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को करीब 20 फीसदी का मुनाफा हुआ।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।