मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड November 09, 2024, 10:57 IST
सारांश
जिंका लॉजिस्टिक्स सल्यूशन्स आईपीओ 13 नवंबर को खुलने जा रहा है, इसके प्राइस बैंड का ऐलान कर दिया गया है। 13 से 18 नवंबर के बीच यह आईपीओ खुलेगा। मेनबोर्ड के इस आईपीओ पर एंकर इन्वेस्टर्स 12 नवंबर को अपना पैसा लगा पाएंगे।
ट्रक इंडस्ट्रीज के लिए डिजिटल सलूशन प्लेटफॉर्म है जिंका
जिंका लॉजिस्टिक्स सल्यूशन्स लिमिटेड आईपीओ (Blackbuck IPO) 13 नवंबर को खुलने जा रहा है। इसके प्राइस बैंड का भी ऐलान कर दिया गया है। जिंका लॉजिस्टिक्स आईपीओ 1,114.72 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है। इसमें 2.01 करोड़ फ्रेश शेयर हैं, जिनकी वैल्यू 550 करोड़ रुपये है, वहीं 2.07 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल हैं, जिनकी वैल्यू 564.72 करोड़ रुपये है। जिंका लॉजिस्टिक्स या ब्लैकबक आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 13 नवंबर को खुल रहा है और 18 नवंबर, 2024 को बंद हो जाएगा। ब्लैकबक आईपीओ के लिए अलॉटमेंट 19 नवंबर को मिलने की उम्मीद है। ब्लैकबक आईपीओ की बीएसई और एनएसई पर जो टेंटटिव लिस्टिंग डेट फिक्स की गई है, वह 21 नवंबर है।
ब्लैकबक आईपीओ का प्राइस बैंड 259 से 273 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। किसी एप्लिकेशन के लिए मिनिमम लॉट साइज 54 शेयर है। ट्रेडिंग इन्वेस्टर्स के लिए जरूरी मिनिमम इन्वेस्टमेंट प्राइस 14,742 रुपये है। एसएनआईआई के लिए न्यूनतम लॉट साइज इन्वेस्टमेंट 14 लॉट (756 शेयर) है, जिसकी कीमत 206,388 रुपये है, और बीएनआईआई के लिए, यह 68 लॉट (3,672 शेयर) है, जिसकी कीमत 1,002,456 रुपये है। इस इश्यू में एम्प्लॉइज के लिए इश्यू प्राइस पर 25 रुपये की छूट पर 26,000 शेयरों तक का रिजर्वेशन भी शामिल है।
एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड और आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड ब्लैकबक आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है।
जिंका लॉजिस्टिक्स आईपीओः फाइनेंशियल्स और प्रतिस्पर्धी फाइनेंशियल ईयर 2025 की जून क्वार्टर में जिंका लॉजिस्टिक्स सल्यूशन्स का रेवेन्यू 98.33 करोड़ रुपये रहा और कंपनी का प्रॉफिट-आफ्टर टैक्स 32.38 करोड़ रुपये रहा। जिंका लॉजिस्टिक्स सल्यूशन्स का रेवेन्यू फाइनेंशियल ईयर 2023 में 195.09 करोड़ के मुकाबले फाइनेंशियल ईयर 2024 में 62% से अधिक बढ़कर 316.51 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने FY23 में 290.5 करोड़ रुपये के घाटे की तुलना में FY24 में 193.95 करोड़ रुपये का नेट लॉस दर्ज किया।
कंपनी ने अपने आरएचपी में कहा कि उसके पास डायरेक्ट आइडेंटीफाइ किए जाने वाले प्रतिस्पर्धी तो नहीं हैं, लेकिन, कंपनी अपने डिजिटल फ्रेट प्लैटफॉर्म बिजनेस में व्हील्सआई, वाहक और फ्लीटएक्स लोकोनाव जैसे नए जमाने के प्लेयर्स के साथ कॉम्पटीशन करती है। कंपनी श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और कोटक महिंद्रा बैंक जैसे फाइनेंशियल सर्विसेज देने वाले बैक्स के साथ भी प्रतिस्पर्धा करती है।
जिंका लॉजिस्टिक्स सल्यूशन्स एक डिजिटल प्लैटफॉर्म है, जो ट्रक इंडस्ट्री में काम करती है। यह कंपनी 2015 में बनी थी। कंपनी के फोकस की बात करें तो छोटे और मीडियम साइज के ट्रक ऑपरेटर्स हैं। भारत के 628 जिलों में यह कंपनी अपनी सर्विस देती है। इस सेक्टर में अगर मार्केट शेयर की बात करें तो कंपनी का इस सेक्टर में मार्केट शेयर 32.92 फीसदी है। जिंका लॉजिस्टिक्स सल्यूशन्स ट्रक ऑपरेटरों के लिए भारत के सबसे बड़े डिजिटल प्लैटफॉर्म में से एक है। फाइनेंशियल ईयर 2024 में कंपनी के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 9,63,345 यूजर्स थे।
लेखकों के बारे में
अगला लेख