मार्केट न्यूज़

4 min read | अपडेटेड January 07, 2026, 12:08 IST
सारांश
Yajur Fibres का IPO ₹120.41 करोड़ का बुक बिल्ड इश्यू है। यह इश्यू पूरी तरह से 0.69 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू है, जिसकी कीमत ₹120.41 करोड़ है। इस IPO का प्राइस बैंड ₹168 से ₹174 प्रति शेयर तय किया गया है। एक एप्लीकेशन के लिए लॉट साइज 800 शेयर है।

Yajur Fibres आईपीओ के जरिए 120 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।
आज 07 जनवरी को दो IPOs सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गए हैं। इनमें पहली कंपनी Yajur Fibres और दूसरी कंपनी Victory Electric Vehicles International है। इन दोनों ही आईपीओ में 9 जनवरी तक निवेश का मौका रहेगा। Yajur Fibres आईपीओ के जरिए 120 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। दूसरी तरफ Victory Electric Vehicles का इरादा 35 करोड़ रुपये जुटाने का है। यहां हमने इन दोनों आईपीओ की पूरी जानकारी दी है।
यजुर फाइबर्स का IPO ₹120.41 करोड़ का बुक बिल्ड इश्यू है। यह इश्यू पूरी तरह से 0.69 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू है, जिसकी कीमत ₹120.41 करोड़ है। इस IPO का प्राइस बैंड ₹168 से ₹174 प्रति शेयर तय किया गया है। एक एप्लीकेशन के लिए लॉट साइज 800 शेयर है। इसमें रिटेल निवेशक को कम से कम ₹2,78,400 का निवेश करना होगा। सब्सक्रिप्शन के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 12 जनवरी को किया जाएगा। वहीं BSE SME पर लिस्टिंग की संभावित तारीख 14 जनवरी तय की गई है।
यजुर फाइबर्स लिमिटेड की स्थापना साल 1980 में हुई थी। यह कंपनी फ्लैक्स, जूट और हेम्प जैसे बैस्ट फाइबर्स के प्रोसेसिंग और मैन्युफैक्चरिंग के काम में लगी हुई है। कंपनी लंबे और कठोर बैस्ट फाइबर्स को खास तकनीक के जरिए छोटे, कॉटन जैसे फाइबर में बदलती है। इन फाइबर्स को कॉटन और मैन-मेड फाइबर्स के साथ आसानी से मिलाया जा सकता है। रिसर्च और डेवलपमेंट के जरिए कंपनी ने टिकाऊ और इको फ्रेंडली बैस्ट फाइबर्स के व्यावसायिक उत्पादन को एक नया रूप दिया है।
विक्ट्री इलेक्ट्रिकल व्हीकल्स का आईपीओ भी पूरी तरह फ्रेश इश्यू पर बेस्ड है। इसमें 34.56 करोड़ रुपये के 0.84 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी किए गए हैं। आईपीओ के लिए 41 रुपये प्रति शेयर का इश्यू प्राइस तय किया गया है। सब्सक्रिप्शन के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 12 जनवरी को होने की उम्मीद है। वहीं इसकी लिस्टिंग NSE SME पर 14 जनवरी को होगी।
इसके एक लॉट में 3000 शेयर हैं। एक इंडिविजुअल इन्वेस्टर के लिए मिनिमम इन्वेस्टमेंट 6,000 शेयर है और उसके बाद मल्टीपल्स में निवेश किया जा सकता है। आईपीओ से मिलने वाले पैसों में से ₹5 करोड़ का फंड कैपिटल खर्च की जरूरतों के लिए, ₹18 करोड़ वर्किंग कैपिटल की जरूरतों के लिए और ₹6.77 करोड़ सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए आवंटित किया जाएगा।
विक्ट्री इलेक्ट्रिक व्हीकल्स इंटरनेशनल इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण के कारोबार में लगी हुई कंपनी है। यह कंपनी ई-रिक्शा, ई-कार्गो या लोडर ई-रिक्शा और इलेक्ट्रिक स्कूटर जैसे वाहन बनाती है। सामान्य इलेक्ट्रिक वाहनों के अलावा कंपनी ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से कस्टमाइज्ड ई-थ्री व्हीलर भी तैयार करती है। इनमें खाने-पीने के सामान के लिए इस्तेमाल होने वाले फूड थ्री-व्हीलर और आइसक्रीम बेचने के लिए खास तौर पर बनाए गए थ्री-व्हीलर शामिल हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स और इनवेस्टरगेन डॉट कॉम के मुताबिक Yajur Fibres के आईपीओ को ग्रे मार्केट से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। आज यह आईपीओ 60 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है, जिसका मतलब है कि निवेशकों को लिस्टिंग पर 34.48 फीसदी का मुनाफा होने की संभावना है। दूसरी तरफ Victory Electric Vehicles के आईपीओ का GMP आज जीरो नजर आ रहा है।
ध्यान रहे कि ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) किसी आईपीओ को लेकर बाजार की भावना (sentiment) का एक अनौपचारिक संकेत है। इसे स्टॉक एक्सचेंज या SEBI द्वारा नियंत्रित नहीं किया जाता। Upstox न तो ग्रे मार्केट ट्रेडिंग को समर्थन देता है और न ही उसे प्रोत्साहित करता है। निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे खुद अच्छी तरह से रिसर्च करें या किसी एक्सपर्ट से सलाह लें, और तभी कोई निवेश निर्णय लें।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में

अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।