मार्केट न्यूज़
4 min read | अपडेटेड August 26, 2025, 11:34 IST
सारांश
Stock Market: अमेरिकी प्रशासन ने 27 अगस्त से भारतीय आयातों पर अतिरिक्त 25% टैरिफ लगाने की अधिसूचना जारी की है। भारत पर 25 फीसदी टैरिफ पहले से ही लागू है, ऐसे में यह बढ़कर 50 फीसदी हो जाएगा। दूसरी ओर, एशियाई बाजारों में भी मंगलवार को गिरावट देखी गई।
Stock Market: अमेरिका ने भारत पर 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
अमेरिकी प्रशासन ने 27 अगस्त से भारतीय आयातों पर अतिरिक्त 25% टैरिफ लगाने की अधिसूचना जारी की है। भारत पर 25 फीसदी टैरिफ पहले से ही लागू है, ऐसे में यह बढ़कर 50 फीसदी हो जाएगा। डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी के अनुसार भारत से आयातित वस्तुओं के आयात पर एक स्पेशिफाइड रेट से टैरिफ लगाया जाएगा।
इस नोटिफिकेशन में कहा गया है कि भारत से आने वाले जिन प्रोडक्ट्स को अमेरिका में 27 अगस्त 2025 को सुबह 12:01 बजे (ईस्टर्न डे लाइट टाइम) या उसके बाद बेचना या गोदाम से निकालना शुरू होगा, उन पर नई ड्यूटी लागू होगी। एनालिस्ट्स को उम्मीद थी कि भारत और अमेरिका की सरकारें बातचीत करके इन टैरिफ को कम करने पर सहमत हो जाएंगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया, जिसकी वजह से बाजार में तेज गिरावट आई।
एशियाई बाजारों में मंगलवार को गिरावट देखी गई, क्योंकि वॉल स्ट्रीट में हुई बिकवाली का असर यहां भी दिखा। पिछले हफ्ते ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से आई तेजी का कुछ हिस्सा अब मिट गया। जापान का निक्केई 225 1.1% गिरकर 42,342.28 पर पहुंच गया, ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 0.3% गिरकर 8,949.40 पर बंद हुआ।
दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.8% टूटा और 3,184.70 पर आ गया, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग 0.2% गिरकर 25,766.68 पर और शंघाई कम्पोजिट 0.1% फिसलकर 3,878.24 पर बंद हुआ। वॉल स्ट्रीट पर भी दबाव देखने को मिला। सोमवार को S&P 500 0.4% गिरा, डॉव जोन्स 0.8% टूटा, जबकि नैस्डैक 0.2% गिरा।
विदेशी निवेशक (FII) भारतीय शेयर बाजार में लगातार बिकवाली कर रहे हैं। 25 अगस्त को उन्होंने 2,466.24 करोड़ रुपये के शेयर बेच दिए। इस महीने अब तक FII ने कुल 28,217.26 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं। दूसरी तरफ, 25 अगस्त को घरेलू निवेशकों (DII) ने 3,176.69 करोड़ रुपये की खरीदारी की, जिसने बाजार को संभाल लिया। हालांकि, FII सेलिंग ने मार्केट सेंटीमेंट पर असर डाला है।
भारतीय बाजारों में भी बिकवाली हावी रही। सेंसेक्स की 30 में से 28 और निफ्टी50 की 50 में से 45 कंपनियों के शेयर लाल निशान में रहे। HDFC Bank, ICICI Bank, Bharti Airtel, Reliance Industries, Sun Pharma और L&T ने मिलकर सेंसेक्स से 350 से ज्यादा अंक गिरा दिए।
निफ्टी50 में Sun Pharma सबसे बड़ी गिरावट वाला शेयर रहा, जो 2.53% टूटकर ₹1,614 पर आ गया। इसके अलावा Adani Enterprises, Dr Reddy's Labs, Tata Steel, Power Grid, Shriram Finance, Adani Ports और Hindalco में भी 1.2% से 1.8% तक की गिरावट आई। वहीं, Nestle India, Hindustan Unilever, Eicher Motors, Eternal और ITC के शेयरों में हल्की बढ़त दर्ज हुई।
सेक्टर वाइज गिरावट भी तेज रही। सभी 15 सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में रहे। NIFTY Pharma 1.5% टूटा, जबकि Realty, Healthcare, Metal, Auto, Bank और Financial Services में भी 0.8% से 1.55% तक गिरावट हुई। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों पर भी दबाव रहा। NIFTY Midcap 100 1.09% गिरा, जबकि NIFTY Smallcap 100 1.29% टूटा।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।