return to news
  1. Stock Market crash: Sensex-Nifty क्यों हुए धड़ाम? ये रहे बाजार में गिरावट के 5 बड़े कारण

मार्केट न्यूज़

Stock Market crash: Sensex-Nifty क्यों हुए धड़ाम? ये रहे बाजार में गिरावट के 5 बड़े कारण

Upstox

3 min read | अपडेटेड May 22, 2025, 13:55 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Stock Market: ग्लोबल मार्केट्स में तेज बिकवाली के बीच अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी और अमेरिका की फिस्कल हेल्थ को लेकर नई चिंताओं ने निवेशकों को डरा दिया। यहां हमने बताया है कि किन वजहों से आज बाजार में बिकवाली हो रही है।

Stock Market

Stock Market: आज के कारोबार में BSE Sensex करीब 1000 प्वॉइंट्स टूट गया है।

Stock Market: ग्लोबल मार्केट में तेज गिरावट के बीच भारतीय शेयर बाजार में भी आज 22 मई को बिकवाली का दबाव है। आज के कारोबार में BSE Sensex करीब 1000 प्वॉइंट्स टूट गया है और 80,630 के आसपास ट्रेड कर रहा है। इसके अलावा, Nifty 50 में भी 280 अंकों की कमजोरी है और यह 24,540 के करीब है। सेक्टर वाइज परफॉर्मेंस की बात करें तो निफ्टी मीडिया को छोड़कर अन्य सभी सेक्टर लाल निशान पर हैं।

ग्लोबल मार्केट्स में तेज बिकवाली के बीच अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी और अमेरिका की फिस्कल हेल्थ को लेकर नई चिंताओं ने निवेशकों को डरा दिया। यहां हमने बताया है कि किन वजहों से आज बाजार में बिकवाली हो रही है।

1. अमेरिका की आर्थिक स्थिति

अमेरिका की वित्तीय स्थिति को लेकर बढ़ती चिंता के कारण शेयर बाजारों में गिरावट देखने को मिली। अमेरिकी सरकार नया बजट बनाने पर काम कर रही है जिसमें टैक्स में कटौती की बात हो रही है। लेकिन निवेशकों को डर है कि इससे पहले से बड़ा हो चुका फेडरल घाटा और बढ़ सकता है। पिछले हफ्ते मूडीज द्वारा अमेरिका की कर्ज साख (debt outlook) को डाउनग्रेड करने से चिंता और बढ़ गई।

2. अमेरिका के बॉन्ड मार्केट में तनाव

अमेरिका के बॉन्ड मार्केट में यील्ड में तेज बढ़ोतरी देखी गई है, खासकर 5 साल, 10 साल और 30 साल की बॉन्ड्स पर। इसका मतलब है कि निवेशक अमेरिका की आर्थिक स्थिति को लेकर चिंतित हैं और उन्हें वहां निवेश करना जोखिम भरा लग रहा है। जब बॉन्ड यील्ड बढ़ती है, तो यह संकेत होता है कि सरकार को निवेशकों से पैसा उधार लेने के लिए ज्यादा ब्याज देना पड़ रहा है। यह स्थिति उभरते बाजारों (जैसे भारत) के लिए ठीक नहीं मानी जाती।

3. ग्लोबल मार्केट में बिकवाली

बीती रात अमेरिकी बाजारों में गिरावट रही, जिसका असर एशियाई बाजारों पर भी पड़ा। जापान का Nikkei 225, दक्षिण कोरिया का Kospi और Kosdaq, और हांगकांग का Hang Seng Index सभी में सुबह के कारोबार में 1% से ज्यादा की गिरावट आई।

4. आईटी शेयरों में गिरावट

अमेरिका की आर्थिक स्थिति को लेकर चिंता के कारण भारतीय आईटी कंपनियों के भविष्य को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं, जिससे आईटी शेयरों में गिरावट आई। Tech Mahindra के शेयर 2% गिरकर ₹1,564.70 पर बंद हुए। Persistent Systems, HCL Tech और Mphasis के शेयर भी 2% से ज्यादा टूटे।

5. इंडिया VIX में बढ़ोतरी

निवेशकों की चिंता इस बात से भी जाहिर हुई कि भारत का वोलैटिलिटी इंडेक्स (India VIX) 2.8% बढ़कर 18.04 तक पहुंच गया, हालांकि बाद में यह घटकर 17.54 पर आ गया। यह इंडेक्स बताता है कि बाजार में कितनी अस्थिरता है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख