return to news
  1. Inox Wind Share Price: ₹24,783 करोड़ का ऑर्डर बुक, फिर भी निगेटिव रिटर्न, आज ऐसा क्या हुआ? भागने लगा शेयर

मार्केट न्यूज़

Inox Wind Share Price: ₹24,783 करोड़ का ऑर्डर बुक, फिर भी निगेटिव रिटर्न, आज ऐसा क्या हुआ? भागने लगा शेयर

Upstox

2 min read | अपडेटेड September 08, 2025, 13:28 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

आज के ट्रेडिंग सेशन में आइनॉक्स विंड का शेयर 2.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 148.99 रुपए पर कारोबार करता दिखा। कंपनी ने जुलाई 2025 तक 24,783 करोड़ रुपए का ऑर्डर बुक दर्ज किया। Q1FY26 में मुनाफा 97 करोड़ रुपए रहा। तब शेयर में कुछ खास हलचल नहीं थी, लेकिन आज तेजी देखी जा रही है।

शेयर सूची

आइनॉक्स विंड

आइनॉक्स विंड के शेयर क्यों भागे?

आज के ट्रेडिंग सेशन में आइनॉक्स विंड के शेयर में शानदार तेजी देखी जा रही है। शेयर 2.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 148.99 रुपए पर कारोबार कर रहा है। ध्यान देने वाली बात ये है कि इसका इस साल का अब तक का रिटर्न -19% है, जो इसके निगेटिव रिटर्न को दिखा रहा है। कंपनी के पास जुलाई 2025 तक कुल 24,783 करोड़ रुपए का ऑर्डर बुक है। मार्च 2025 में यह आंकड़ा 22,433 करोड़ रुपए था। सिर्फ चार महीने में 2350 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now
क्यों भाग रहा शेयर?

आइनॉक्स विंड की लॉन्ग टर्म बैंकिंग फैसिलिटी की रेटिंग A प्लस से बढ़ाकर AA माइनस कर दी गई है। शॉर्ट टर्म फैसिलिटी पहले से ही A1 प्लस रेटिंग पर है। यह कंपनी की वित्तीय स्थिति और समय पर कर्ज चुकाने की क्षमता को दिखाती है। रेटिंग अपग्रेड से निवेशकों का भरोसा भी मजबूत हुआ है।

कंपनी के कमाई की बात करें तो पहली तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 863 करोड़ रुपए रहा, जो उसके पिछले साल की तुलना में 32 प्रतिशत ज्यादा है। EBITDA 220 करोड़ रुपए और PAT 97 करोड़ रुपए रहा, यानी 134 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। कंपनी ने 145 मेगावाट प्रोजेक्ट पूरे किए और 3.1 GW का वेल-डाइवर्सिफाइड ऑर्डर बुक रखा। कंपनी के साथ अच्छी बात ये है कि नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स गुजरात और राजस्थान में चालू की गई हैं।

प्रमोटर फंडिंग और मर्जर का असर

कंपनी ने 1250 करोड़ रुपए जुटाए। यह फंड प्रमोटर की भागीदारी से आया और इसका इस्तेमाल कर्ज चुकाने में होगा। NCLT की मंजूरी से आइनॉक्स विंड एनर्जी का मर्जर भी लागू हुआ है, जिससे प्रमोटर डेब्ट कम हुआ और वित्तीय स्थिति मजबूत हुई है। शेयर में 2.17 प्रतिशत की तेजी निवेशकों के भरोसे और मजबूत ऑर्डर बुक, रेटिंग अपग्रेड और Q1FY26 के शानदार नतीजों के कारण रही। कंपनी ने प्रोजेक्ट इंप्लीमेंटेशन के लिए अपनी क्रेन और नई फैक्ट्रियों का इस्तेमाल कर कैपेसिटी बढ़ाई है।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख