return to news
  1. FPIs का भारतीय शेयर मार्केट से क्यों हो रहा मोह भंग? जुलाई में अबतक 5,524 करोड़ रुपये निकाले

मार्केट न्यूज़

FPIs का भारतीय शेयर मार्केट से क्यों हो रहा मोह भंग? जुलाई में अबतक 5,524 करोड़ रुपये निकाले

Upstox

2 min read | अपडेटेड July 20, 2025, 13:14 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

अमेरिका-भारत के बीच व्यापार को लेकर जारी तनाव और कंपनियों के मिले-जुले तिमाही नतीजों के बीच एफपीआई शुद्ध बिकवाल बने हुए हैं। इससे पिछले तीन माह के दौरान एफपीआई भारतीय मार्केट में शुद्ध लिवाल रहे थे।

शेयर मार्केट

फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स क्यों निकाल रहे हैं भारतीय शेयर मार्केट से पैसा?

Foreign Portfolio Investors (FPI) यानी कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने जुलाई में अबतक भारतीय शेयर मार्केट से 5,524 करोड़ रुपये निकाले हैं। अमेरिका-भारत के बीच व्यापार को लेकर जारी तनाव और कंपनियों के मिले-जुले तिमाही नतीजों के बीच एफपीआई शुद्ध बिकवाल बने हुए हैं। इससे पिछले तीन माह के दौरान एफपीआई भारतीय मार्केट में शुद्ध लिवाल रहे थे।डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, इसके साथ ही, 2025 में अबतक एफपीआई की कुल निकासी 83,245 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है।

मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट रिसर्च इंडिया के एसोसिएट निदेशक - प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि आगे चलकर, एफपीआई फ्लो का रुख अमेरिका-भारत ट्रेड टॉक और कंपनियों के तिमाही नतीजों पर निर्भर करेगा। उन्होंने कहा कि व्यापार विवादों के समाधान और कंपनियों की आमदनी में सुधार से निवेशकों का भरोसा बहाल हो सकता है और एफपीआई फिर भारतीय शेयर मार्केट की ओर आकर्षित हो सकते हैं।

डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने इस महीने (18 जुलाई तक) शेयरों से 5,524 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की है। इससे पहले जून में उन्होंने 14,590 करोड़ रुपये, मई में 19,860 करोड़ रुपये और अप्रैल में 4,223 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया था। इससे पहले, एफपीआई ने मार्च में 3,973 करोड़ रुपये, फरवरी में 34,574 करोड़ रुपये और जनवरी में 78,027 करोड़ रुपये की बड़ी निकासी की थी।

एफपीआई के इस महीने के रुझान में उल्लेखनीय बदलाव देखने को मिला है। इसके लिए कई कारक जिम्मेदार हैं। आंकड़ों के अनुसार, समीक्षाधीन अवधि में एफपीआई ने बॉन्ड में सामान्य सीमा के तहत 1,850 करोड़ रुपये और स्वैच्छिक प्रतिधारण मार्ग से 1,050 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।