return to news
  1. Stock Market Holidays in April: अप्रैल में किस दिन बंद रहेंगे स्टॉक एक्सचेंज? चेक करें यहां

मार्केट न्यूज़

Stock Market Holidays in April: अप्रैल में किस दिन बंद रहेंगे स्टॉक एक्सचेंज? चेक करें यहां

Upstox

2 min read | अपडेटेड April 09, 2025, 09:03 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Stock exchange Holiday: स्टॉक एक्सचेंज NSE-BSE पर अप्रैल के महीने में तीन दिन ट्रेडिंग और क्लियरिंग की छुट्टी रहने वाली है। वहीं, वित्त वर्ष के पहले दिन 1 अप्रैल को बैंकों की सालाना क्लोजिंग के चलते क्लियरिंग की छुट्टी रहेगी। यहां डीटेल में देखें स्टॉक एक्सचेंज पर इस महीने किस दिन कारोबार रहेगा बंद-

अप्रैल में शनिवार-रविवार के अलावा 3 दिन स्टॉक एक्सचेंज पर रहेगी ट्रेडिंग और क्लियरिंग की छुट्टी।

अप्रैल में शनिवार-रविवार के अलावा 3 दिन स्टॉक एक्सचेंज पर रहेगी ट्रेडिंग और क्लियरिंग की छुट्टी।

Stock Exchange Holidays in April: अगले 10 दिन के दौरान वित्त वर्ष के पहले महीने, अप्रैल में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange, NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange, BSE) शनिवार-रविवार के अलावा 3 दिन बंद रहेगा। इन दिन ट्रेडिंग की छुट्टी रहेगी।

अप्रैल में किस दिन NSE पर बंद रहेगा कारोबार?

NSE पर ट्रेडिंग अप्रैल के महीने में तीन दिन बंद रहेगी। गुरुवार 10 अप्रैल को श्री महावीर जयंती, सोमवार 14 अप्रैल को डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर जयंती और शुक्रवार 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे के दिन NSE पर ट्रे़डिंग नहीं होगी।

वहीं, 12 अप्रैल, 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को शनिवार, और 13 अप्रैल, 20 अप्रैल और 27 अप्रैल को रविवार के दिन ट्रेडिंग और क्लियरिंग की छुट्टी रहेगी।

अप्रैल में BSE किस दिन, किसलिए रहेगा बंद?

BSE भी महीने में चार शनिवार और चार रविवार बंद होगा। इसके अलावा गुरुवार 10 अप्रैल को श्री महावीर जयंती, सोमवार 14 अप्रैल को डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर जयंती और शुक्रवार 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे के दिन BSE पर इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट, SLB सेगमेंट, करंसी डेरिवेटिव सेगमेंट, NDS-RST और ट्राई पार्टी रेपो, कमॉडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट सेगमेंट के लिए ट्रेडिंग बंद रहेगी।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।