return to news
  1. NSDL IPO के लिए क्या है प्राइस बैंड, कितना है लॉट साइज और कब खुलेगा सब्सक्रिप्शन के लिए? हर सवाल का जवाब यहां

मार्केट न्यूज़

NSDL IPO के लिए क्या है प्राइस बैंड, कितना है लॉट साइज और कब खुलेगा सब्सक्रिप्शन के लिए? हर सवाल का जवाब यहां

Upstox

2 min read | अपडेटेड July 25, 2025, 08:43 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

NSDL IPO के लिए इंतजार खत्म हो गया है। 30 जुलाई से इस आईपीओ का सब्सक्रिप्शन विंडो खुल जाएगा। एनएसडीएल आईपीओ की लिस्टिंग डेट 6 अगस्त तय की गई है। चलिए इस आईपीओ से जुड़े हर एक सवाल का जवाब जानते हैं।

NSDL

नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के आईपीओ से जुड़ी हर एक बात यहां जानें

NSDL IPO: National Securities Depository Ltd (NSDL) अपना आईपीओ लेकर आ रही है, इसका प्राइस बैंड 760 रुपये से 800 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। NSDL IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 30 जुलाई को खुलेगा, जबकि बोली लगाने का आखिरी दिन 1 अगस्त होगा। इस इश्यू में 50,145,001 शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) होंगे, जिसकी वैल्यू 4,011 करोड़ रुपये होगी। ओएफएस के तहत अपनी हिस्सेदारी बेचने वालों में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (एनएसई), एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आईडीबीआई बैंक और Administrator of Specified Undertaking of the Unit Trust of India (SUUTI) शामिल होंगे। यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल है, इसलिए कंपनी को इस पब्लिक इश्यू से कोई इनकम नहीं मिलेगी।

एक लॉट में 18 इक्विटी शेयर शामिल हैं। एनएसडीएल ने कुल ऑफर का 50% हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए, 35% खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के लिए और 15% गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए रिजर्व रखा है। एंकर इन्वेस्टर्स के लिए बोली 29 जुलाई को होगी। यह ऑफर 30 जुलाई से 1 अगस्त तक उपलब्ध रहेगा। एलॉटमेंट का आधार 4 अगस्त को तय होने की संभावना है। असफल निवेशकों के लिए फंड वापसी को प्रोसेस 5 अगस्त को शुरू होगा, जबकि शेयर उसी दिन आवंटियों के डीमैट खाते में जमा कर दिए जाएंगे। बीएसई में लिस्टिंग 6 अगस्त को होगी।

NSDL IPO से जुड़ी मुख्य पॉइंट्स

सब्सक्रिप्शन डेट्सः 30 जुलाई से 1 अगस्त

प्राइस बैंडः 760 रुपये से 800 रुपये प्रति शेयर

इश्यू साइजः 4,011.60 करोड़ रुपये

लॉट साइजः 18 शेयर

लिस्टिंड डेटः 6 अगस्त

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एचएसबीसी सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया), एक्सिस कैपिटल, आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्योरिटीज, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स इस निर्गम के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं। एमयूएफजी इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड रजिस्ट्रार है।

NSDL के बारे में

एनएसडीएल एक सेबी-रजिस्टर्ड मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर इंस्टीट्यूशन है, जो भारत में वित्तीय और प्रतिभूति बाजारों से जुड़े प्रोडक्ट्स और सर्विसेज देता है। फाइनेंशियल ईयर 2024-25 (FY25) के लिए, डिपॉजिटरी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) साल-दर-साल 24.57% बढ़कर 343 करोड़ रुपये हो गया, और कुल आय साल-दर-साल 12.41% बढ़कर 1,535 करोड़ रुपये हो गई।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।