return to news
  1. PhonePe को SEBI से IPO लाने की मिली मंजूरी, कंपनी जल्द दाखिल करेगी दस्तावेज

मार्केट न्यूज़

PhonePe को SEBI से IPO लाने की मिली मंजूरी, कंपनी जल्द दाखिल करेगी दस्तावेज

Upstox

2 min read | अपडेटेड January 20, 2026, 17:39 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

PhonePe IPO: सूत्रों के अनुसार यह आईपीओ मौजूदा शेयरधारकों द्वारा बिक्री पेशकश (OFS) होगी। कंपनी आईपीओ के माध्यम से कोई अतिरिक्त प्राइमरी कैपिटल नहीं जुटा रही है। यूपीआई लेनदेन में 45 फीसदी से अधिक बाजार हिस्सेदारी के साथ फोनपे भारत के डिजिटल भुगतान बाजार में अग्रणी है।

phonepe ipo

NPCI के आंकड़ों के अनुसार दिसंबर 2025 में PhonePe ने 9.8 अरब लेनदेन प्रोसेस किए।

पेमेंट्स कंपनी PhonePe को इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग्स (IPO) के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) की मंजूरी मिल गई है। कंपनी जल्द ही इस संबंध में दस्तावेज (UDRHP) दाखिल करेगी। पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी। इस आईपीओ का निवेशकों को लंबे समय से इंतजार है। ऐसे में इस फिनटेक IPO का रास्ता साफ हो जाएगा।

Open FREE Demat Account within minutes!
Join now

PhonePe का IPO पूरी तरह से OFS

सूत्रों के अनुसार यह आईपीओ मौजूदा शेयरधारकों द्वारा बिक्री पेशकश (OFS) होगी। कंपनी आईपीओ के माध्यम से कोई अतिरिक्त प्राइमरी कैपिटल नहीं जुटा रही है। यूपीआई लेनदेन में 45 फीसदी से अधिक बाजार हिस्सेदारी के साथ फोनपे भारत के डिजिटल भुगतान बाजार में अग्रणी है।

NPCI के आंकड़ों के अनुसार दिसंबर 2025 में कंपनी ने 9.8 अरब लेनदेन प्रोसेस किए। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 में 7,115 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया था। फोनपे के लिस्ट होने से भारत के डिजिटल भुगतान क्षेत्र के लिए एक अहम मिसाल कायम होगी अैर अन्य वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनियों के लिए भी सार्वजनिक बाजार में आने का रास्ता साफ होगा।

PhonePe ने जमा किया था गोपनीय फाइलिंग रूट के जरिए DRHP

पिछले साल सितंबर में PhonePe ने गोपनीय फाइलिंग रूट के जरिए अपना DRHP जमा किया था। वॉलमार्ट समर्थित यह फिनटेक कंपनी 2026 की शुरुआत में भारतीय स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होने की सोच रही थी। उस समय यह बताया गया था कि वॉलमार्ट के प्रमुख शेयरधारक बने रहने की उम्मीद है। वहीं टाइगर ग्लोबल और जनरल अटलांटिक जैसे निवेशक IPO का इस्तेमाल आंशिक रूप से बाहर निकलने के लिए कर सकते हैं।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख