return to news
  1. Vodafone Idea के शेयरों में हलचल, कंपनी कैपेक्स के लिए नॉन-बैंकिंग स्रोतों से जुटा सकती है फंड

मार्केट न्यूज़

Vodafone Idea के शेयरों में हलचल, कंपनी कैपेक्स के लिए नॉन-बैंकिंग स्रोतों से जुटा सकती है फंड

Upstox

2 min read | अपडेटेड August 19, 2025, 09:04 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Vodafone Idea Ltd. के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अक्षय मूंद्ड़ा ने अप्रैल-जून, 2025 तिमाही के नतीजों पर विश्लेषक चर्चा के दौरान कहा कि बैंक कंपनी को लोन देने से पहले समायोजित सकल राजस्व (एडजेस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू, एजीआर) मामले पर स्पष्टता चाहते हैं।

शेयर सूची

वोडाफोन आइडिया

वोडाफोन आइडिया के शेयरों में दिख सकती है हलचल

टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के शेयर आज फोकस में रहेंगे। सोमवार को कंपनी ने कहा कि वह अपने कैपेक्स प्लान (Capital expenditure plan) को जारी रखने के लिए गैर-बैंकिंग स्रोतों से फंड जुटाने पर विचार कर रही है। वीआईएल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अक्षय मूंद्ड़ा ने अप्रैल-जून, 2025 तिमाही के नतीजों पर विश्लेषक चर्चा के दौरान कहा कि बैंक कंपनी को लोन देने से पहले समायोजित सकल राजस्व (एडजेस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू, एजीआर) मामले पर स्पष्टता चाहते हैं। शेयर मार्केट खुलने पर वोडाफोन आइडिया के शेयरों में मामूली बढ़त देखने को मिली।

मूंदड़ा ने कहा, ‘हम कैपेक्स प्लान की निरंतरता बनाए रखने के इच्छुक हैं, इसलिए गैर-बैंकिंग स्रोतों से भी फंड जुटाने पर विचार कर रहे हैं। हालांकि, यह राशि पूरे 25,000 करोड़ रुपये नहीं होगी, लेकिन इतनी जरूर होगी कि इन्वेस्टमेंट साइकल जारी रखा जा सके। मूंद्ड़ा ने वोडाफोन आइडिया के सीईओ के तौर पर अपने कार्यकाल के अंतिम दिन कहा कि सरकार कंपनी की सबसे बड़ी शेयरधारक है और अतीत में भी उसे मुश्किल समय में सपोर्ट देती रही है। उन्होंने कहा, ‘2019 में स्पेक्ट्रम किस्तों का स्थगन, 2021 का सुधार पैकेज और हाल में बकाया राशि का इक्विटी हिस्सेदारी में कनवर्जन इसके उदाहरण हैं। हमें विश्वास है कि एजीआर मुद्दे का समाधान भी सरकार के साथ निकल आएगा।’

कंपनी की एजीआर देनदारी जून, 2025 तक लगभग 75,000 करोड़ रुपये है। उस पर कुल शुद्ध कर्ज दो लाख करोड़ रुपये से अधिक है। जून तिमाही में कंपनी का घाटा बढ़कर 6,608 करोड़ रुपये हो गया जबकि रेवेन्यू करीब 5% बढ़कर 11,022.5 करोड़ रुपये पहुंच गया। कंपनी ने कहा कि तिमाही में 2,440 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय से नेटवर्क को सुधारा गया और ग्राहकों की संख्या में गिरावट भी कम होकर पांच लाख पर सिमट गई। वीआईएल के कुल ग्राहकों की संख्या 19.77 करोड़ रही। इस बीच, कंपनी के निदेशक मंडल ने मुख्य परिचालन अधिकारी अभिजीत किशोर को 19 अगस्त से सीईओ के रूप में पदोन्नत करने पर मुहर लगा दी।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख