मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड February 19, 2025, 14:33 IST
सारांश
Vodafone Idea को सेंट्रल गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (CGST) एक्ट 2017 के तहत 18 फरवरी को एक आदेश मिला है। इसके तहत कंपनी पर वित्त वर्ष 2020-21 के लिए गलत तरीके से इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) लेने का आरोप है।
शेयर सूची
वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के शेयरों में आज 19 फरवरी को करीब 4 फीसदी तक की मजबूत तेजी देखी गई।
दरअसल, कंपनी ने GST भुगतान को लेकर अपनी सफाई दी। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में आज जमकर खरीदारी देखी गई। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 59,113.43 करोड़ रुपये हो गया।
वोडाफोन आइडिया को सेंट्रल गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (CGST) एक्ट 2017 के तहत 18 फरवरी को एक आदेश मिला है। इसके तहत कंपनी पर वित्त वर्ष 2020-21 के लिए गलत तरीके से इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) लेने का आरोप है। कंपनी पर ₹97,16,875 का जुर्माना लगाया गया है, जिसे टैक्स और ब्याज सहित चुकाने के लिए कहा गया है।
हालांकि, इन आरोपों का वोडाफोन आइडिया ने जोरदार खंडन किया है। कंपनी ने कहा कि वह इस फैसले को बदलने या सुधारने के लिए उचित उपाय करेगा।
वोडाफोन आइडिया ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "मैक्सिमम फाइनेंशियल इंपैक्ट टैक्स डिमांड, इंटरेस्ट और पेनल्टी तक सीमित है। कंपनी आदेश से सहमत नहीं है और इसके सुधार/बदलने के लिए उचित कार्रवाई करेगी।"
Vodafone Idea का नेट लॉस वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में घटकर ₹6609.3 करोड़ रह गया, जबकि पिछली तिमाही में उसे ₹7,175.9 करोड़ का घाटा हुआ था। Q3FY25 में कंपनी का रेवेन्यू तिमाही आधार पर ₹10932.2 करोड़ से 1.7 फीसदी बढ़कर ₹11,117.3 करोड़ हो गया।
दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी का एवरेज रेवेनयू पर यूजर (ARPU) तिमाही आधार पर ₹166 से बढ़कर ₹173 हो गया। ऑपरेशनल लेवल पर, EBITDA ₹4,549.8 करोड़ से 3.6% बढ़कर ₹4,712.4 करोड़ हो गया, जबकि EBITDA मार्जिन QoQ 41.6% से 42.4% रहा।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख