return to news
  1. Vodafone Idea के शेयरों में 4% की दमदार रैली, कंपनी के एक बयान से जमकर हुई खरीदारी

मार्केट न्यूज़

Vodafone Idea के शेयरों में 4% की दमदार रैली, कंपनी के एक बयान से जमकर हुई खरीदारी

Upstox

2 min read | अपडेटेड February 19, 2025, 14:33 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Vodafone Idea को सेंट्रल गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (CGST) एक्ट 2017 के तहत 18 फरवरी को एक आदेश मिला है। इसके तहत कंपनी पर वित्त वर्ष 2020-21 के लिए गलत तरीके से इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) लेने का आरोप है।

शेयर सूची

वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के शेयरों में आज 19 फरवरी को करीब 4 फीसदी तक की मजबूत तेजी देखी गई।

वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के शेयरों में आज 19 फरवरी को करीब 4 फीसदी तक की मजबूत तेजी देखी गई।

Vodafone Idea Share Price: टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया के शेयरों में आज 19 फरवरी को करीब 4 फीसदी तक की मजबूत तेजी देखी गई। इस समय यह स्टॉक BSE पर 2.60 फीसदी की बढ़त के साथ 8.28 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

दरअसल, कंपनी ने GST भुगतान को लेकर अपनी सफाई दी। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में आज जमकर खरीदारी देखी गई। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 59,113.43 करोड़ रुपये हो गया।

Vodafone Idea पर ये हैं आरोप

वोडाफोन आइडिया को सेंट्रल गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (CGST) एक्ट 2017 के तहत 18 फरवरी को एक आदेश मिला है। इसके तहत कंपनी पर वित्त वर्ष 2020-21 के लिए गलत तरीके से इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) लेने का आरोप है। कंपनी पर ₹97,16,875 का जुर्माना लगाया गया है, जिसे टैक्स और ब्याज सहित चुकाने के लिए कहा गया है।

Vodafone Idea ने खंडन करते हुए क्या कहा?

हालांकि, इन आरोपों का वोडाफोन आइडिया ने जोरदार खंडन किया है। कंपनी ने कहा कि वह इस फैसले को बदलने या सुधारने के लिए उचित उपाय करेगा।

वोडाफोन आइडिया ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "मैक्सिमम फाइनेंशियल इंपैक्ट टैक्स डिमांड, इंटरेस्ट और पेनल्टी तक सीमित है। कंपनी आदेश से सहमत नहीं है और इसके सुधार/बदलने के लिए उचित कार्रवाई करेगी।"

Vodafone Idea के दिसंबर तिमाही के नतीजे

Vodafone Idea का नेट लॉस वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में घटकर ₹6609.3 करोड़ रह गया, जबकि पिछली तिमाही में उसे ₹7,175.9 करोड़ का घाटा हुआ था। Q3FY25 में कंपनी का रेवेन्यू तिमाही आधार पर ₹10932.2 करोड़ से 1.7 फीसदी बढ़कर ₹11,117.3 करोड़ हो गया।

दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी का एवरेज रेवेनयू पर यूजर (ARPU) तिमाही आधार पर ₹166 से बढ़कर ₹173 हो गया। ऑपरेशनल लेवल पर, EBITDA ₹4,549.8 करोड़ से 3.6% बढ़कर ₹4,712.4 करोड़ हो गया, जबकि EBITDA मार्जिन QoQ 41.6% से 42.4% रहा।

(इस आर्टिकल में जिस स्टॉक का जिक्र किया गया है, वह यह दिखाने के लिए है कि एनालिसस किस तरह से करना है। किसी भी स्टॉक में अपना पैसा लगाने से पहले पूरी तरह से जान-समझ लें और उसके हिसाब से अपना फैसला खुद लें।)

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख