मार्केट न्यूज़
3 min read | अपडेटेड March 12, 2025, 12:37 IST
सारांश
Vodafone Idea Share: Starlink के पास एडवांस इंटरनेट सर्विस है जो दूर-दराज के इलाकों में वीडियो और इंटरनेट की सुविधा देती है। यह लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) सैटेलाइट नेटवर्क का इस्तेमाल करता है, जिससे यह ट्रेडिशनल नेटवर्क (जो टावर या केबल पर निर्भर होते हैं) से अलग है।
शेयर सूची
Vodafone Idea Share: आज की गिरावट के साथ वोडाफोन आइडिया का मार्केट कैप घटकर 49,903 करोड़ रुपये पर आ गया है।
टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) और इंडस टावर्स लिमिटेड (Indus Towers) के शेयरों में आज 12 मार्च को जमकर बिकवाली हो रही है। वोडाफोन आइडिया के शेयर इस समय करीब 5 फीसदी टूटकर 6.98 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं, इंडस टावर्स में भी 5 फीसदी से अधिक की गिरावट है और यह स्टॉक 323.30 रुपये के भाव पर है।
आज की गिरावट के साथ वोडाफोन आइडिया का मार्केट कैप घटकर 49,903 करोड़ रुपये पर आ गया है। इसके अलावा, इंडस टावर्स का मार्केट कैप 85,291 करोड़ रुपये है।
दरअसल, Jio Platforms और Bharti Airtel जैसी पियर कंपनियों ने एलॉन मस्क (Elon Musk) की कंपनी SpaceX से हाथ मिलाया है। इस एग्रीमेंट का मकसद Starlink की स्टारलिंक की इंटरनेट सर्विसेज को भारत में आगे बढ़ाना है। इस खबर के बाद वोडाफोन आइडिया और इंडस टावर्स के शेयर दबाव में हैं।
दूसरी ओर, Reliance Industries के शेयरों में शुरुआती कारोबार में बढ़त रही, हालांकि इस समय इसमें मामूली गिरावट है। वहीं, Bharti Airtel के शेयर भी करीब एक फीसदी लुढ़क गए हैं।
Starlink के पास एडवांस इंटरनेट सर्विस है जो दूर-दराज के इलाकों में वीडियो और इंटरनेट की सुविधा देती है। यह लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) सैटेलाइट नेटवर्क का इस्तेमाल करता है, जिससे यह ट्रेडिशनल नेटवर्क (जो टावर या केबल पर निर्भर होते हैं) से अलग है।
हाल ही में जारी टेलीकॉम डेटा के अनुसार, वोडाफोन आइडिया को दिसंबर महीने में 1.71 मिलियन (17.1 लाख) ग्राहक खोने पड़े, जिससे इसकी कुल ग्राहक संख्या घटकर 207.25 मिलियन (20.72 करोड़) रह गई। यह नवंबर में खोए गए 1.5 मिलियन (15 लाख) ग्राहकों से भी ज्यादा है। कंपनी का मार्केट शेयर 18.19% से घटकर 18.01% हो गया।
जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड (JPL) ने भारत में अपने ग्राहकों को स्टारलिंक की ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विसेज प्रोवाइड करने के लिए SpaceX के साथ समझौते की घोषणा की। यह डील SpaceX द्वारा भारत में स्टारलिंक को बेचने के लिए अपने स्वयं के ऑथराइजेशन प्राप्त करने के अधीन है।
यह समझौता जियो और स्पेसएक्स (Starlink) को मिलकर काम करने का मौका देगा। इसके तहत Starlink, जियो की सेवाओं को और बेहतर बना सकता है और जियो, SpaceX की सेवाओं को ग्राहकों और बिजनेस तक पहुंचाने में मदद करेगा। जियो अपने रिटेल स्टोर्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए Starlink के प्रोडक्ट्स बेचेगा। साथ ही, ग्राहक सेवा, इंस्टॉलेशन और एक्टिवेशन की सुविधा भी देगा।
दूसरी ओर, Bharti Airtel ने भी एलॉन मस्क की स्पेस टेक्नॉलजी कंपनी SpaceX के साथ एक डील साइन की है। इस डील के तहत SpaceX की Starlink की हाई-स्पीड सैटलाइट इंटरनेट सेवाएं भारत में भी उपलब्ध होंगी। Bharti Airtel ने इस बारे में एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया है कि इस डील के जरिए Airtel और SpaceX को दूर-दराज इलाकों में, जहां अभी तक इंटरनेट की सर्विस नहीं पहुंच सकी हैं, वहां विस्तार में मदद मिलेगी।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख