मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड December 18, 2024, 13:45 IST
सारांश
Vishal Mega Mart बड़ी रेंज में प्रॉडक्ट्स उपलब्ध कराता है। इसका खुद का ब्रांड भी है और दूसरे ब्रांड के प्रॉडक्ट्स के जरिए भी कस्टमर्स को सर्विसेज देता है।
₹8,000 करोड़ का IPO 1.53 गुना सब्सक्राइब किया गया।
दोपहर को 1:30 बजे शेयर्स 5.60% की बढ़त के साथ ₹109.82 पर पहुंच गए थे।
इसके पहले ₹8,000 करोड़ के इस IPO पर निवेशकों ने जबरदस्त रिस्पॉन्स देते हुए 27.28 गुना सब्सक्रिप्शन किया था।
कंपनी के 75.67 करोड़ शेयर्स के मुकाबले 2,064.25 करोड़ शेयर्स पर बोली लगी थी। Qualified institutional buyers (QIBs) के हिस्से पर 80.75 गुना सब्सक्रिप्शन आया था जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों ने 14.25 गुना सब्सक्रिप्शन किया। खुदरा निवेशकों ने 2.31 गुना सब्सक्रिप्शन किया।
ये प्रमोटर Samayat Services LLP के इक्विटी शेयर्स पर पूरी तरह ऑफर-फॉर-सेल है। इसमें कोई नए शेयर नहीं है। इसके लिए प्राइस बैंड ₹74-₹78 तय किया गया है। पब्लिक सब्सक्रिप्शन के पहले ऐंकर इन्वेस्टर राउंड से ₹2,400 करोड़ कैपिटल आ गया था।
इसके एक लॉट में ₹14,820 की कुल वैल्यू के 190 शेयर्स होंगे। यानी एक निवेशक को कम से कम 190 शेयर्स खरीदने होंगे।
Vishal Mega Mart बड़ी रेंज में प्रॉडक्ट्स उपलब्ध कराता है। इसका खुद का ब्रांड भी है और दूसरे ब्रांड के प्रॉडक्ट्स के जरिए भी कस्टमर्स को सर्विसेज देता है।
लेखकों के बारे में
अगला लेख