return to news
  1. Vishal Mega Mart, MobiKwik, Sai Life Sciences: इस हफ्ते स्टॉक मार्केट पर उतरेंगे 3 बड़े IPO, यहां जानें जरूरी डीटेल्स

मार्केट न्यूज़

Vishal Mega Mart, MobiKwik, Sai Life Sciences: इस हफ्ते स्टॉक मार्केट पर उतरेंगे 3 बड़े IPO, यहां जानें जरूरी डीटेल्स

Upstox

2 min read | अपडेटेड December 16, 2024, 08:26 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Sai Life Sciences के IPO के लिए ₹522-₹549/शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया था। इसे दूसरे दिन तक 1.25 गुना सब्सक्राइब कर लिया गया था।

18 दिसंबर को हो सकती है स्टॉक मार्केट पर लिस्टिंग

18 दिसंबर को हो सकती है स्टॉक मार्केट पर लिस्टिंग

पिछले हफ्ते भारतीय स्टॉक मार्केट में तीन IPO चर्चा में रहे। MobiKwik, Vishal Mega Mart और Sai Life Sciences के IPO की सब्सक्रिप्शन विंडो शुक्रवार, 13 दिसंबर को बंद हो गई। अब निवेशक तैयार हैं इस हफ्ते के लिए, जब सोमवार 16 दिसंबर को तीनों के शेयर अलॉटमेंट का स्टेटस फाइनल होगा। स्टॉक एक्सचेंज पर इनकी लिस्टिंग 18 दिसंबर को हो सकती है।

यहां देखते हैं इन तीनों के बारे में जरूरी बातें-

MobiKwik

One MobiKwik System का ₹572 करोड़ का IPO पूरी तरह से नए शेयर्स के इशू का था। इसमें कोई ऑफर-फॉर-सेल का हिस्सा नहीं था। इसके लिए ₹265-₹279/शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया था। शुरुआती शेयर सेल को रिस्पॉन्स भी अच्छा मिला और दूसरे दिन तक इसे 20.37 गुना सब्सक्राइब कर लिया गया था।

खुदरा निवेशों ने 64.52 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों ने 30 गुना और qualified institutional buyers (QIBs) ने 85% सबस्क्राइब किया। पब्लिक सब्सक्रिप्शन के पहले ऐंकर इन्वेस्टर राउंड में कंपनी ने ₹257 जुटाए।

Vishal Mega Mart

सुपरमार्केट चेन Vishal Mega Mart का ₹8,000करोड़ का IPO 1.53 गुना सब्सक्राइब किया गया। गैर-संस्थागत इन्वेस्टर्स ने 3.80 गुना, खुदरा निवेशकों ने 1.16 गुना और Qualified Institutional Buyers (QIBs) ने 48% सब्सक्राइब किया।

ये प्रमोटर Samayat Services LLP के इक्विटी शेयर्स पर पूरी तरह ऑफर-फॉर-सेल है। इसमें कोई नए शेयर नहीं है। इसके लिए प्राइस बैंड ₹74-₹78 तय किया गया है। पब्लिक सब्सक्रिप्शन के पहले ऐंकर इन्वेस्टर राउंड से ₹2,400 करोड़ कैपिटल आ गया था।

ICICI Securities, Intensive Fiscal Services, Jefferies India, Kotak Mahindra Capital Company, Morgan Stanley India Company और JP Morgan India इसके बुक रनिंग लीड मैनेरजर्स हैं।

Sai Life Sciences IPO

Sai Life Sciences के IPO के लिए ₹522-₹549/शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया था। इसे दूसरे दिन तक 1.25 गुना सब्सक्राइब कर लिया गया था। QIBs ने इस पर 3.32 गुना, NIIs ने 59% और खुदरा निवेशकों ने 42% बोली लगाई।

₹3,042.62 करोड़ के IPO में ₹950 करोड़ के नए शेयर्स और 3.81 करोड़ शेयर्स ऑफर-फॉर-सेल पर हैं। कंपनी का प्लान इससे मिले कैपिटल में से ₹600 करोड़ बकाया चुकाने पर खर्च करने का है।

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख