return to news
  1. Virtual Galaxy Infotech के IPO निवेशकों को तगड़ा मुनाफा, 26% प्रीमियम पर लिस्ट हुए शेयर

मार्केट न्यूज़

Virtual Galaxy Infotech के IPO निवेशकों को तगड़ा मुनाफा, 26% प्रीमियम पर लिस्ट हुए शेयर

Upstox

2 min read | अपडेटेड May 19, 2025, 11:33 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Virtual Galaxy Infotech एक आईटी कंपनी है जिसकी स्थापना 1997 में नागपुर में हुई थी। यह कंपनी खासतौर पर बैंकों और सरकारी संस्थाओं के लिए सॉफ्टवेयर सेवाएं देती है। यह कोर बैंकिंग सॉफ्टवेयर, ERP सिस्टम, कस्टम सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और आईटी सेवाएं प्रदान करती है।

Virtual Galaxy Infotech के आईपीओ को तगड़ा रिस्पॉन्स मिला और यह कुल 231 गुना सब्सक्राइब हो गया।

Virtual Galaxy Infotech के आईपीओ को तगड़ा रिस्पॉन्स मिला और यह कुल 231 गुना सब्सक्राइब हो गया।

Virtual Galaxy Infotech IPO: वर्चुअल गैलेक्सी इंफोटेक के शेयरों की आज 19 मई शेयर बाजार में एंट्री हो गई है। कंपनी के शेयर NSE SME प्लेटफॉर्म पर 180 रुपये के भाव पर ओपन हुए, जबकि इसका इश्यू प्राइस 142 रुपये प्रति शेयर था। इस तरह कंपनी के शेयर 26.6 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए। लिस्टिंग के बाद भी वर्चुअल गैलेक्सी इंफोटेक के शेयरों में तेजी जारी है। इस समय यह स्टॉक 189 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

Virtual Galaxy Infotech IPO के सब्सक्रिप्शन आंकड़े

वर्चुअल गैलेक्सी इंफोटेक के आईपीओ को तगड़ा रिस्पॉन्स मिला और यह कुल 231 गुना सब्सक्राइब हो गया। कंपनी को 43,94,000 शेयरों के ऑफर के मुकाबले 1,01,69,89,000 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।

कंपनी का लक्ष्य अपने SME IPO के माध्यम से ₹93.29 करोड़ जुटाना है। इसके तहत 65.7 लाख नए शेयर जारी किए गए। जबकि इसमें कोई ऑफर-फॉर-सेल (OFS) कंपोनेंट नहीं है। इसका मतलब है कि आईपीओ से होने वाली पूरी आय कंपनी को जाएगी।

Virtual Galaxy Infotech का बिजनेस

Virtual Galaxy Infotech एक आईटी कंपनी है जिसकी स्थापना 1997 में नागपुर में हुई थी। यह कंपनी खासतौर पर बैंकों और सरकारी संस्थाओं के लिए सॉफ्टवेयर सेवाएं देती है। यह कोर बैंकिंग सॉफ्टवेयर, ERP सिस्टम, कस्टम सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और आईटी सेवाएं प्रदान करती है।

इसके ग्राहक मुख्य रूप से बैंक, NBFCs और सहकारी संस्थाएं हैं। कंपनी का प्रमुख उत्पाद "E-Banker" है, जो बैंकों और वित्तीय संस्थाओं को ऑन-प्रेमाइसेस और SaaS मॉडल के जरिए सेवाएं देता है। यह कंपनी परामर्श, समाधान डिज़ाइन, सिस्टम लागू करना और उसका रख-रखाव जैसी पूरी सेवाएं देती है। कंपनी का नेतृत्व अविनाश नारायणराव शेंडे और सचिन पुरुषोत्तम पांडे कर रहे हैं।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।