मार्केट न्यूज़
6 min read | अपडेटेड August 19, 2025, 10:20 IST
सारांश
Vikram Solar Ltd., Gem Aromatics Ltd., Shreeji Shipping Global Ltd. और Patel Retail Ltd. चार ऐसी कंपनियां हैं, जो अपना मेनबोर्ड आईपीओ लेकर आ रही हैं। अगर आपने इनमें से किसी में पैसा लगाने का मन बनाया है, तो ऐसे में आपको इनसे जुड़ी कुछ जरूरी बातों जानना बेहद जरूरी है।
विक्रम सोलर समेत चार मेनबोर्ड आईपीओ आज खुल रहे हैं सब्सक्रिप्शन के लिए
आज आईपीओ मार्केट में जबर्दस्त हलचल देखने को मिलने वाली है। चार मेनबोर्ड आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहे हैं, Vikram Solar Ltd., Gem Aromatics Ltd., Shreeji Shipping Global Ltd. और Patel Retail Ltd. चार ऐसी कंपनियां हैं, जो अपना मेनबोर्ड आईपीओ लेकर आ रही हैं। अगर आपने इनमें से किसी में पैसा लगाने का मन बनाया है, तो ऐसे में आपको इनसे जुड़ी कुछ जरूरी बातों जानना बेहद जरूरी है। इन कंपनियों की वित्तीय स्थिति कैसी है, इन IPOs का मार्केट कैपिटलाइजेशन कितना है? इसके अलावा कि IPO का कितना लॉट साइज है और कितना मिनिमम इन्वेस्टमेंट करना होगा, चलिए एक नजर डालते हैं हर एक छोटी-बड़ी डीटेल पर-
विक्रम सोलर आईपीओ 2,079.37 करोड़ रुपये का बुक बिल्ड इश्यू है। यह इश्यू 4.52 करोड़ शेयरों के फ्रेश इश्यू (जिसकी वैल्यू 1,500.00 करोड़ रुपये) और 1.75 करोड़ शेयरों के ऑफर फॉर सेल (OFS, जिसकी कुल वैल्यू 579.37 करोड़ रुपये) का कॉम्बिनेशन है। विक्रम सोलर आईपीओ 19 अगस्त यानी कि आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है और 21 अगस्त को बोली लगाने का आखिरी दिन होगा। विक्रम सोलर आईपीओ के लिए एलॉटमेंट फाइनलाइज 22 अगस्त को किए जाने की उम्मीद है। विक्रम सोलर आईपीओ बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा, जिसकी संभावित लिस्टिंग डेट 26 अगस्त तय की गई है।
विक्रम सोलर आईपीओ का प्राइस बैंड 315 से 332 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आवेदन के लिए लॉट साइज 45 है। रिटेलर के लिए जरूरी मिनिमम इन्वेस्टमेंट 14,175 रुपये (45 शेयर) है। sNII के लिए लॉट साइज इन्वेस्टमेंट 14 लॉट (630 शेयर) है, जिसकी वैल्यू 2,09,160 रुपये है, और bNII के लिए 67 लॉट (3,015 शेयर) है, जिसकी वैल्यू 10,00,980 रुपये है। जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर है और एमयूएफजी इंटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।
31 मार्च, 2025 और 31 मार्च, 2024 को खत्म होने वाले फाइनेंशियल ईयर के बीच विक्रम सोलर लिमिटेड का रेवेन्यू 37% बढ़ा और PAT (प्रॉफिट आफ्टर टैक्स) 75% बढ़ा। विक्रम सोलर आईपीओ का मार्केट कैपिटलाइजेशन 12009.01 करोड़ रुपये है।
Shreeji Shipping Global IPO 410.71 करोड़ रुपये का बुक बिल्ड इश्यू है। यह इश्यू पूरी तरह से 410.71 करोड़ रुपये के 1.63 करोड़ शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है। श्रीजी शिपिंग ग्लोबल आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है और 21 अगस्त बोली लगाने का आखिरी दिन होगा। श्रीजी शिपिंग ग्लोबल आईपीओ के लिए एलॉटमेंट फाइनलाइज 22 अगस्त को किए जाने की उम्मीद है। श्रीजी शिपिंग ग्लोबल आईपीओ बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा, जिसकी संभावित लिस्टिंग डेट 26 अगस्त तय की गई है।
Shreeji Shipping Global IPO का प्राइस बैंड 240 से 252 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आवेदन के लिए लॉट साइज 58 है। एक रिटेलर द्वारा जरूरी मिनिमम इन्वेस्टमेंट अमाउंट 13,920 रुपये (58 शेयर) है। एसएनआईआई के लिए लॉट साइज इन्वेस्टमेंट 14 लॉट (812 शेयर) है, जिसकी वैल्यू 2,04,624 रुपये है, और बीएनआईआई के लिए 69 लॉट (4,002 शेयर) है, जिसकी वैल्यू 10,08,504 रुपये है। बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर है और बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।
श्रीजी शिपिंग ग्लोबल लिमिटेड का रेवेन्यू 31 मार्च, 2025 और 31 मार्च, 2024 को खत्म होने वाले फाइनेंशियल ईयर के बीच 17% घट गया और PAT (प्रॉफिट आफ्टर टैक्स) 13% बढ़ गया। श्रीजी शिपिंग ग्लोबल आईपीओ का मार्केट कैपिटलाइजेशन 4105.54 करोड़ रुपये है।
Patel Retail IPO 242.76 करोड़ रुपये का बुक बिल्ड इश्यू है। 217.21 करोड़ रुपये के .85 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू और 25.55 करोड़ रुपये के .10 करोड़ के ऑफर फॉर सेल इश्यू का कॉम्बिनेशन है Patel Retail IPO, यह 19 अगस्त यानी की आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है, जबकि बोली लगाने की आखिरी तारीख 21 अगस्त होगी। 22 अगस्त को Patel Retail IPO का एलॉटमेंट फाइनलाइज किए जाने की उम्मीद है। यह आईपीओ एनएसई और बीएसई दोनों पर लिस्ट होगा और लिस्टिंग की संभावित तारीख 26 अगस्त तय की गई है।
पटेल रिटेल आईपीओ का प्राइस बैंड 237 से 255 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आवेदन के लिए लॉट साइज 58 है। रिटेलर के लिए आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि 13,746 रुपये (58 शेयर) है। sNII के लिए लॉट साइज निवेश 14 लॉट (812 शेयर) है, जिसकी वैल्यू 2,07,060 रुपये है, और bNII के लिए 68 लॉट (3,944 शेयर) है, जिसकी वैल्यू 10,05,720 रुपये है। फेडेक्स सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर है और बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।
31 मार्च, 2025 और 31 मार्च, 2024 को खत्म होने वाले फाइनेंशियल ईयर के बीच पटेल रिटेल लिमिटेड के रेवेन्यू में 1% की वृद्धि हुई और PAT (प्रॉफिट आफ्टर टैक्स) में 12% की वृद्धि हुई। पटेल रिटेल आईपीओ का मार्केट कैपिटलाइजेशन 851.71 करोड़ रुपये है।
Gem Aromatics का आईपीओ 451.25 करोड़ रुपये का बुक बिल्ड इश्यू है। यह इश्यू 175 करोड़ रुपये के .54 करोड़ फ्रेश शेयरों और 276.25 करोड़ के .85 करोड़ ऑफर फॉर सेल शेयरों का कॉम्बिनेशन है। जेम एरोमैटिक्स का आईपीओ 19 अगस्त यानी कि आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है और 21 अगस्त को बोली लगाने की आखिरी तारीख होगी। जेम एरोमैटिक्स आईपीओ का एलॉटमेंट फाइनलाइज 22 अगस्त को किया जा सकता है, यह आईपीओ एनएसई और बीएसई दोनों पर लिस्ट होगा और लिस्टिंग की संभावित तारीख 26 अगस्त तय की गई है।
जेम एरोमैटिक्स आईपीओ का प्राइस बैंड 309 से 325 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आवेदन के लिए लॉट साइज 46 है। रिटेलर के लिए आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि 14,214 रुपये (46 शेयर) है। sNII के लिए लॉट साइज निवेश 14 लॉट (644 शेयर) है, जिसकी वैल्यू 2,09,300 रुपये है, और bNII के लिए 67 लॉट (3,082 शेयर) है, जिसकी कीमत 10,01,650 रुपये है। मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर है और केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।
31 मार्च, 2025 और 31 मार्च, 2024 को खत्म होने वाले फाइनेंशियल ईयर के बीच जेम एरोमैटिक्स लिमिटेड के रेवेन्यू में 11% की वृद्धि हुई और PAT (प्रॉफिट आफ्टर टैक्स) में 7% की वृद्धि हुई। जेम एरोमैटिक्स आईपीओ का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1697.71 करोड़ रुपये है।
संबंधित समाचार
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।
लेखकों के बारे में
अगला लेख
इसको साइनअप करने का मतलब है कि आप Upstox की नियम और शर्तें मान रहे हैं।