return to news
  1. Vikram Solar Ltd. के शेयर BSE, NSE पर हुए लिस्ट, ग्रीन में लिस्ट लेकिन नहीं दिखा बंपर प्रॉफिट

मार्केट न्यूज़

Vikram Solar Ltd. के शेयर BSE, NSE पर हुए लिस्ट, ग्रीन में लिस्ट लेकिन नहीं दिखा बंपर प्रॉफिट

Upstox

2 min read | अपडेटेड August 26, 2025, 09:52 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Vikram Solar Ltd. ने अपना आईपीओ 19 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खोला था और बोली लगाने का आखिरी दिन 21 अगस्त था। इसके अलावा 22 अगस्त को Vikram Solar के शेयरों का एलॉटमेंट फाइनलाइज कर दिया गया था। आज यह मेनबोर्ड आईपीओ लिस्ट हो गया।

विक्रम सोलर आईपीओ की लिस्टिंग

विक्रम सोलर आईपीओ की लिस्टिंग में इन्वेस्टर्स को कितने मुनाफे की उम्मीद?

Vikram Solar IPO: आज आईपीओ मार्केट में जबर्दस्त हलचल देखने को मिलने वाली है। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर एक-दो नहीं बल्कि चार-चार मेनबोर्ड आईपीओ लिस्ट हुए हैं। इन चारों का सब्सक्रिप्शन अच्छा रहा था। विक्रम सोलर के शेयरों को लेकर इन्वेस्टर्स में काफी ज्यादा एक्साइटमेंट था। हालांकि लिस्टिंग कुछ खास नहीं रही है। विक्रम सोलर लिमिटेड शेयर महज 1.81% प्रॉफिट के साथ 338 रुपये पर लिस्ट हुए इस तरह से प्रति शेयर महज 6 रुपये का प्रॉफिट देखने को मिला है।

Vikram Solar IPO का कैसा रहा था सब्सक्रिप्शन?

Vikram Solar Ltd. ने अपना आईपीओ 19 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खोला था और बोली लगाने का आखिरी दिन 21 अगस्त था। इसके अलावा 22 अगस्त को Vikram Solar के शेयरों का एलॉटमेंट फाइनलाइज कर दिया गया था। Vikram Solar का आईपीओ 56.42 गुना सब्सक्राइब हुआ था। 21 अगस्त, 2025 शाम 5:05 बजे (तीसरे दिन) तक, रिटेल कैटेगरी में 7.98 गुना, क्यूआईबी (एक्स एंकर) में 145.10 गुना और एनआईआई कैटेगरी में यह आईपीओ 52.87 गुना सब्सक्राइब हुआ था। 26 अगस्त यानी कि आज Vikram Solar की लिस्टिंग हो गई है। यह मेनबोर्ड आईपीओ है, ऐसे में यह नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) दोनों पर लिस्ट हुआ है।

Vikram Solar IPO लॉट साइज और प्राइस बैंड

विक्रम सोलर आईपीओ का प्राइस बैंड 315 से 332 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आवेदन के लिए लॉट साइज 45 है। रिटेलर के लिए जरूरी मिनिमम इन्वेस्टमेंट 14,175 रुपये (45 शेयर) है। sNII के लिए लॉट साइज इन्वेस्टमेंट 14 लॉट (630 शेयर) है, जिसकी वैल्यू 2,09,160 रुपये है, और bNII के लिए 67 लॉट (3,015 शेयर) है, जिसकी वैल्यू 10,00,980 रुपये है। जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर है और एमयूएफजी इंटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।

Vikram Solar Ltd. की वित्तीय स्थिति

31 मार्च, 2025 और 31 मार्च, 2024 को खत्म होने वाले फाइनेंशियल ईयर के बीच विक्रम सोलर लिमिटेड का रेवेन्यू 37% बढ़ा और PAT (प्रॉफिट आफ्टर टैक्स) 75% बढ़ा। विक्रम सोलर आईपीओ का मार्केट कैपिटलाइजेशन 12009.01 करोड़ रुपये है।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख