return to news
  1. Vesuvius India Share: स्टॉक स्प्लिट और डिविडेंड पर जल्द फैसला लेगी कंपनी, 7% भागे शेयर

मार्केट न्यूज़

Vesuvius India Share: स्टॉक स्प्लिट और डिविडेंड पर जल्द फैसला लेगी कंपनी, 7% भागे शेयर

Upstox

2 min read | अपडेटेड February 20, 2025, 15:02 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Vesuvius India जल्द ही स्टॉक स्प्लिट पर फैसला लेने जा रही है। इस खबर के बाद इसके शेयरों में आज जमकर खरीदारी देखी गई। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 7,792.07 करोड़ रुपये हो गया है।

शेयर सूची

Vesuvius India ने घोषणा की कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 26 फरवरी को होगी।

Vesuvius India ने घोषणा की कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 26 फरवरी को होगी।

Stock Split & Dividend: सिरेमिक कंपनी Vesuvius India के शेयरों में आज 20 फरवरी को 7 फीसदी तक की शानदार तेजी देखी गई। इस समय कंपनी के शेयर BSE पर 6.45 फीसदी की बढ़त के साथ 3839.20 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं।

दरअसल, कंपनी जल्द ही स्टॉक स्प्लिट और डिविडेंड पर फैसला लेने जा रही है। इस खबर के बाद इसके शेयरों में आज जमकर खरीदारी देखी गई। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 7,792.07 करोड़ रुपये हो गया है।

Vesuvius India के बोर्ड की बैठक 26 फरवरी को

Vesuvius India ने घोषणा की कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 26 फरवरी को होगी, जिसमें स्टॉक स्प्लिट के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। यह पहली बार है जब कंपनी स्टॉक स्प्लिट पर फैसला लेने जा रही है। इसके शेयरों की फेस वैल्यू वर्तमान में 10 रुपये प्रति शेयर है।

इसके अलावा, बोर्ड शेयरधारकों को डिविडेंड जारी करने के प्रस्ताव पर भी विचार करेगा। कंपनी ने पिछले पांच वर्षों में अपने शेयरधारकों को प्रति शेयर 43 रुपये का कुल डिविडेंड जारी किया है। इसके अलावा, कंपनी ने अपने निवेशकों को कभी भी बोनस शेयर जारी नहीं किए हैं।

Vesuvius India का बिजनेस

Vesuvius India यू.के. स्थित मैटेरियल इंजीनियरिंग निर्माता वेसुवियस पीएलसी की सब्सिडियरी कंपनी है। इसके प्रोडक्ट्स में shrouds, स्टॉपर्स, प्रीकास्ट प्रोडक्ट्स, नोजल और क्रूसिबल जैसे रिफ्रैक्टरी प्रोडक्ट्स शामिल है।

स्टॉक का 52-वीक हाई 6,000 रुपये और 52-वीक लो 3,016.95 रुपये है। पिछले साल सितंबर में पहुंचे अपने ऑल टाइम हाई से कंपनी के शेयरों में 40 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।

(डिस्क्लेमर- इस आर्टिकल में जिस स्टॉक का जिक्र किया गया है, वह यह दिखाने के लिए है कि एनालिसस किस तरह से करना है। किसी भी स्टॉक में अपना पैसा लगाने से पहले पूरी तरह से जान-समझ लें और उसके हिसाब से अपना फैसला खुद लें।)

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख