मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड February 20, 2025, 15:02 IST
सारांश
Vesuvius India जल्द ही स्टॉक स्प्लिट पर फैसला लेने जा रही है। इस खबर के बाद इसके शेयरों में आज जमकर खरीदारी देखी गई। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 7,792.07 करोड़ रुपये हो गया है।
शेयर सूची
Vesuvius India ने घोषणा की कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 26 फरवरी को होगी।
दरअसल, कंपनी जल्द ही स्टॉक स्प्लिट और डिविडेंड पर फैसला लेने जा रही है। इस खबर के बाद इसके शेयरों में आज जमकर खरीदारी देखी गई। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 7,792.07 करोड़ रुपये हो गया है।
Vesuvius India ने घोषणा की कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 26 फरवरी को होगी, जिसमें स्टॉक स्प्लिट के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। यह पहली बार है जब कंपनी स्टॉक स्प्लिट पर फैसला लेने जा रही है। इसके शेयरों की फेस वैल्यू वर्तमान में 10 रुपये प्रति शेयर है।
इसके अलावा, बोर्ड शेयरधारकों को डिविडेंड जारी करने के प्रस्ताव पर भी विचार करेगा। कंपनी ने पिछले पांच वर्षों में अपने शेयरधारकों को प्रति शेयर 43 रुपये का कुल डिविडेंड जारी किया है। इसके अलावा, कंपनी ने अपने निवेशकों को कभी भी बोनस शेयर जारी नहीं किए हैं।
Vesuvius India यू.के. स्थित मैटेरियल इंजीनियरिंग निर्माता वेसुवियस पीएलसी की सब्सिडियरी कंपनी है। इसके प्रोडक्ट्स में shrouds, स्टॉपर्स, प्रीकास्ट प्रोडक्ट्स, नोजल और क्रूसिबल जैसे रिफ्रैक्टरी प्रोडक्ट्स शामिल है।
स्टॉक का 52-वीक हाई 6,000 रुपये और 52-वीक लो 3,016.95 रुपये है। पिछले साल सितंबर में पहुंचे अपने ऑल टाइम हाई से कंपनी के शेयरों में 40 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख