मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड December 30, 2024, 10:19 IST
सारांश
Ventive Hospitality IPO: कंपनी को सब्सक्रिप्शन के दौरान निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला था। इस पर 9.82 गुना सब्सक्रिप्शन आया था। IPO के लिए प्राइस बैंड ₹610-643 का तय किया गया था।
होटेल, रिजॉर्ट जैसी सर्विसेज देती है कंपनी
लग्जरी होटेल, रिजॉर्ट जैसे बिजनेस ऑपरेट करने वाली कंपनी Ventive Hospitality सोमवार, 30 दिसंबर को स्टॉक मार्केट पर उतर गई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर इशू प्राइस पर 11.35% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए। इनकी कीमत ₹716 की रही जबकि इशू प्राइस ₹643 का था।
कंपनी को सब्सक्रिप्शन के दौरान निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला था। इस पर 9.82 गुना सब्सक्रिप्शन आया था। IPO के लिए प्राइस बैंड ₹610-643 का तय किया गया था। खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश की सीमा 23 शेयर्स के एक लॉट की रखी गई थी जिसकी कुल कीमत ₹14,030 है।
पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए IPO 20 दिसंबर को खुला था और 24 दिसंबर को बंद हो गया था। इसके बाद 26 दिसंबर को शेयर्स के अलॉटमेंट का स्टेटस फाइनल हो गया था। ₹1600 करोड़ के इस IPO में सिर्फ नए शेयर्स ही हैं और ऑफर-फॉर-सेल का हिस्सा नहीं है। यानी IPO से आया पूरा कैपिटल कंपनी के काम आएगा।
कंपनी इससे आने वाले कैपिटल का इस्तेमाल अपना और सब्सिडियरी के बकाये चुकाने के लिए करेगी। इसके अलावा सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों को भी इससे पूरा किया जाएगा।
ICICI Securities, JM Financial, IIFL Capital Services Ltd, Kotak Mahindra Capital Company, Axis Capital, HSBC Securities and Capital Markets (India) Pvt Ltd और SBI Capital Markets इस इशू के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर्स हैं।
लेखकों के बारे में
अगला लेख