मार्केट न्यूज़
2 min read | अपडेटेड February 28, 2025, 13:14 IST
सारांश
डोनाल्ड ट्रंप ने जब से अमेरिकी राष्ट्रपति की गद्दी फिर से संभाली है, टैरिफ को लेकर उनके नए ऐलान को देखते हुए टैरिफ वॉर का खतरा नजर आने लगा है। 27 फरवरी को उन्होंने कनाडा और मेक्सिको पर नए अमेरिकी टैरिफ का ऐलान किया, जो 4 मार्च से लागू हो जाएंगे। इसके बाद से भारतीय शेयर मार्केट में भी हलचल देखने को मिल रही है।
डोनाल्ड ट्रंप की किन बातों से शेयर मार्केट में दिखी उथल-पुथल
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 27 फरवरी को कुछ ऐसे ऐलान कर दिए, जिसके बाद से दुनिया भर के शेयर मार्केट में खलबली सी मच गई है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि कनाडा और मेक्सिको पर 25% लगने वाला टैरिफ 4 मार्च से लागू हो जाएगा, इसके अलावा 4 मार्च से ही चीन पर 10% एक्स्ट्रा टैरिफ लगेगा। इस खबर के बाद से दुनिया भर के शेयर मार्केट में भूचाल सा आ गया है और भारतीय शेयर मार्केट भी इससे अछूता नहीं रहा है। मेक्सिको और कनाडा से अमेरिका आने वाले सामानों पर 25% टैरिफ 3 फरवरी को एक महीने के लिए रोक दिया गया था, लेकिन 4 मार्च से यह फिर से शुरू हो जाएगा।
सोशल मीडिया Truth पर ट्रंप ने लिखा, 'मेक्सिको और कनाडा से अभी भी हमारे देश में बहुत ऊंचे और अस्वीकार्य स्तर पर ड्रग्स (दवाएं) आ रही हैं। इन दवाओं का एक बड़ा हिस्सा जिनमें से ज्यादातर फेंटेनल के रूप में हैं, चीन में बनाया जाता है और वहीं से सप्लाई होता है। इन खतरनाक और बहुत ज्यादा नशीले ड्रग्स के डिस्ट्रीब्यूशन के कारण पिछले साल 100,000 से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई। पिछले दो दशकों में लाखों लोग मर चुके हैं। पीड़ितों के परिवार तबाह हो गए हैं और कई मामलों में तो लगभग खत्म ही हो गए हैं। हम इस संकट को अमेरिका को नुकसान पहुंचाने की इजाजत नहीं दे सकते हैं, और इसलिए, जब तक यह बंद नहीं हो जाता, या गंभीर रूप से लिमिटेड नहीं हो जाता, तब तक प्रस्तावित टैरिफ, जो 4 मार्च को लागू होने वाला है, ऐसा ही रहेगा। चीन पर भी उस डेट पर 10% अतिरिक्त टैरिफ लगाया जाएगा।'
चीन से आने वाले सामान पर पहले ही 10% टैरिफ लगता था और अब 10% एक्स्ट्रा टैरिफ का मतलब है कि चीन पर कुल 20% टैरिफ लगेगा। ट्रंप के इस तरह से ऐलान के बाद से भारतीय शेयर मार्केट में खलबली मच गई है और 28 फरवरी को भारतीय इन्वेस्टर्स के भी पसीने छूटते नजर आ रहे हैं। इंडियन शेयर मार्केट की बात करें तो Sensex और Nifty 50 में आज करीब 1.40 फीसदी तक की गिरावट देखी गई। आज की गिरावट के चलते निवेशकों के करीब 8.24 लाख करोड़ रुपये डूब गए।
संबंधित समाचार
लेखकों के बारे में
अगला लेख