return to news
  1. Urban Company IPO अब तक कितना हुआ सब्सक्राइब? NSE, BSE पर ऐसे चेक कर सकेंगे अलॉटमेंट स्टेटस

मार्केट न्यूज़

Urban Company IPO अब तक कितना हुआ सब्सक्राइब? NSE, BSE पर ऐसे चेक कर सकेंगे अलॉटमेंट स्टेटस

Upstox

3 min read | अपडेटेड September 12, 2025, 08:57 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Urban Company IPO: अर्बन कंपनी आईपीओ का सब्सक्रिप्शन विंडो आज खत्म होने वाला है, लेकिन अलॉटमेंट स्टेटस के लिए इसके बाद आपको तीन दिन इंतजार करना पड़ेगा। अर्बन कंपनी के शेयर 17 सितंबर को एनएसई और बीएसई पर डेब्यू करेंगे।

अर्बन कंपनी

अर्बन कंपनी आईपीओ के लिए बोली लगाने का आज आखिरी दिन

Urban Company IPO 1,900 करोड़ रुपये का बुक बिल्ड इश्यू है, जिसके लिए बोली लगाने का आज आखिरी मौका है। अर्बन कंपनी के आईपीओ को पहले दिन से ही जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला है, दूसरे दिन खत्म होने तक अर्बन कंपनी आईपीओ 9.48 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। अर्बन कंपनी के आईपीओ का सब्सक्रिप्शन विंडो आज बंद होना है, वहीं 15 सितंबर को अलॉटमेंट स्टेटस फाइनलाइज किया जाना है। दरअसल 13 और 14 सितंबर को शनिवार और रविवार के चलते शेयर मार्केट बंद रहेगा, इसी वजह से अलॉटमेंट स्टेटस सोमवार यानी कि 15 सितंबर को फाइनलाइज किया जाएगा। जबकि 17 सितंबर को बीएसई और एनएसई पर अर्बन कंपनी के शेयर डेब्यू करेंगे।

सब्सक्रिप्शन स्टेटस

अर्बन कंपनी का आईपीओ 9.48 गुना सब्सक्राइब हुआ है। 11 सितंबर, 2025 शाम 5:05 बजे (दूसरे दिन) तक, रिटेल कैटेगरी में 18.67 गुना, क्यूआईबी (एक्स एंकर) में 1.56 गुना और एनआईआई कैटेगरी में 19.15 गुना सब्सक्राइब हुआ। अर्बन कंपनी का आईपीओ 18.45 करोड़ इक्विटी शेयरों का एक पब्लिक इश्यू है। इस इश्यू में रिटेल इन्वेस्टरों को 1.84 करोड़ शेयर, योग्य संस्थागत खरीदारों को 13.82 करोड़ शेयर और गैर-संस्थागत निवेशकों को 2.76 करोड़ शेयर दिए जाने हैं।

अर्बन कंपनी का GMP

अर्बन कंपनी के आईपीओ का अंतिम जीएमपी 43 रुपये है, अंतिम बार 12 सितंबर 2025 को सुबह करीब 8 बजे अपडेट किया गया। 103 के प्राइस बैंड के साथ, अर्बन कंपनी के आईपीओ का अनुमानित लिस्टिंग प्राइस 146 रुपये (कैपिटल प्राइस + आज का जीएमपी) है। प्रति शेयर अपेक्षित लाभ 41.75% है।

कैसे चेक कर सकेंगे BSE पर अलॉटमेंट स्टेटस
  • BSE वेबसाइट पर स्टेटस चेक करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
  • इश्यू टाइप में 'Equity' सेलेक्ट करें।

  • इश्यू नेम के लिए ड्रॉपडाउन मेनू से आईपीओ का नाम सेलेक्ट करें।

  • इसके बाद अपना एप्लिकेशन नंबर या PAN दर्ज करें।

  • अब I'm not a robot पर चेक करने के बाद Search पर क्लिक करें।

कैसे चेक कर सकेंगे NSE पर अलॉटमेंट स्टेटस
  • NSE वेबसाइट पर IPO अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके Equity & SME IPO bid details' को सेलेक्ट करें।

  • इश्यू सिंबल के लिए ड्रॉपडाउन लिस्ट से कंपनी नाम सेलेक्ट करें।

  • इसके बाद PAN नंबर और एप्लिकेशन नंबर दर्ज करें।

  • अब Submit बटन पर क्लिक करें।

कैसे चेक कर सकेंगे Kfin Technologies पर अलॉटमेंट स्टेटस
  • रजिस्ट्रार की वेबसाइट के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
  • ड्रॉपडाउन मेनू से कंपनी का नाम सेलेक्ट करें।

  • निवेशकों को अब PAN, एप्लिकेशन नंबर या DP क्लाइंट ID जैसी जानकारी भरनी होगी।

  • इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।