return to news
  1. Urban Company IPO को लेकर आया बड़ा अपडेट, ₹1900 करोड़ का होगा इश्यू, यहां जानें सारी डिटेल्स

मार्केट न्यूज़

Urban Company IPO को लेकर आया बड़ा अपडेट, ₹1900 करोड़ का होगा इश्यू, यहां जानें सारी डिटेल्स

Upstox

3 min read | अपडेटेड April 29, 2025, 10:58 IST

Twitter Page
Linkedin Page
Whatsapp Page

सारांश

Urban Company ने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के जरिए 1,900 करोड़ कपये जुटाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास प्रारंभिक दस्तावेज दाखिल कर दिए हैं।

अर्बन कंपनी

अर्बन कंपनी IPO को लेकर आ गया है बड़ा अपडेट

Urban Company IPO: मोबाइल ऐप पर आधारित ब्यूटी एंड होम केयर सर्विस प्रोवाइडर Urban Company ने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के जरिए 1,900 करोड़ कपये जुटाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास प्रारंभिक दस्तावेज दाखिल कर दिए हैं। ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मुताबि, प्रस्तावित आरंभिक शेयर बिक्री (इनिशियल शेयर सेल) 429 करोड़ रुपये के शेयरों का फ्रेश इश्यू और 1,471 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) कंपोनेंट है।

क्या है आगे का प्लान

OFS के तहत, Accel India (एक्सेल इंडिया), Elevation Capital (एलिवेशन कैपिटल), Internet Fund V Pte Ltd, VYC11 Ltd, और Bessemer India Capital Holdings II Ltd अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। नेट फ्रेश इश्यू इनकम का इस्तेमाल न्यू टेक्नॉलजी डेवलपमेंट और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर, मार्केटिंग पहल और अपने ऑपिसों के लिए पट्टे की पेमेंट के लिए किया जाएगा। एक हिस्सा कॉर्पोरेट सामान्य उद्देश्यों के लिए भी इस्तेमाल किया जाएगा। इस महीने की शुरुआत में, कंपनी को अपने शेयरहोल्डर्स से पब्लिक इश्यू लॉन्च करने की मंजूरी मिली थी। स्टार्टअप ने रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (आरओसी) फाइलिंग में कहा, ‘कंपनी अपने इक्विटी शेयरों को एक या अधिक स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट करने का इरादा रखती है, ताकि शेयरहोल्डर्स को ऐसे इक्विटी शेयरों से निपटने के लिए एक फॉर्मल मार्केटप्लेस मिल सके।’

Urban Company ये सर्विसेज प्रोवाइड कराता है

अर्बन कंपनी होम केयर और ब्यूटी कैटेगरी में सर्विसेज और सल्यूशन्स के लिए एक टेक्नॉलजी-संचालित, फुल-स्टैक ऑनलाइन मार्केट प्रदान करती है। यह दिसंबर 2024 तक भारत, सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और सऊदी अरब के 59 शहरों में काम करती है। इसकी ऐप और वेबसाइट कस्टमर्स को पेस्ट कंट्रोल, सफाई, इलेक्ट्रीशियन, कारपेंटिंग, प्लंबिंग, पेंटिंग, स्किनकेयर, उपकरण सर्विसिंग और मरम्मत, मसाज थेरेपी और हेयर ग्रूमिंग जैसी सर्विसेज का ऑर्डर करने का काम करती है।

कंपनी की वित्तीय स्थिति

इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी और जेएम फाइनेंशियल हैं। वित्तीय मोर्चे पर, कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में अपने घाटे को ₹312 करोड़ से घटाकर वित्त वर्ष 24 में ₹93 करोड़ कर दिया था। इसने वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में अपना पहला ऑपरेशनल प्रॉफिट भी दर्ज किया। सीईओ अभिराज सिंह भाल ने पीटीआई को बताया, ‘यह क्वार्टर (जून 2024) हमारा पहला प्रॉफिट वाली क्वार्टर है, और हमें उम्मीद है कि रेवेन्यू सालाना 1,140 करोड़ रुपये हो जाएगा। अब हम कंपनी लेवल पर पूरी तरह से प्रॉफिटेबल हैं। भारत प्राथमिक बाजार बना हुआ है, जो कुल रेवेन्यू में 90% का योगदान देता है, जबकि यूएई प्रॉफिटेबिलिटी के करीब है।’

SIP
टाइमिंग पर भारी पड़ती है निरंतरता
promotion image

लेखकों के बारे में

Upstox
Upstox Hindi News Desk पत्रकारों की एक टीम है जो शेयर बाजारों, अर्थव्यवस्था, वस्तुओं, नवीनतम व्यावसायिक रुझानों और व्यक्तिगत वित्त को उत्साहपूर्वक कवर करती है।

अगला लेख